हरियाणा में हुई बीजेपी की जीत के बाद केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी खुशी जाहिर करते अपने स्टाफ व अफसरों का जलेबी खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया और बीजेपी की जीत पर बधाई दी। रवनीत बिट्टू ने हरियाणा की जनता का आभार जताया, कहा कि हरियाणा जीत लिया अब पंजाब जीतना बाकी है। 2027 में पंजाब में बनेगी बीजेपी सरकार रवनीत बिटटू ने कहा कि अब पंजाब जीतना ही शेष रह गया है। पूरा शीर्षमंडल अब पंजाब की तरफ रूख कर रहा है। 2027 में पंजाब में भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी। भाजपाईयों ने मनाया जश्न लुधियाना में भी मंगलवार देर शाम घंटाघर चौक पर भाजपाईयों ने जीत पर जश्न मनाया। भाजपा के जिलाध्यक्ष रजनीश धीमान ने कहा कि अब पंजाब के लोग भी बीजेपी को पसंद करने लगे हैं और पंजाब में भी बीजेपी की सरकार देखना चाहते हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी व पटाखे भी फोडे़। हरियाणा में हुई बीजेपी की जीत के बाद केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी खुशी जाहिर करते अपने स्टाफ व अफसरों का जलेबी खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया और बीजेपी की जीत पर बधाई दी। रवनीत बिट्टू ने हरियाणा की जनता का आभार जताया, कहा कि हरियाणा जीत लिया अब पंजाब जीतना बाकी है। 2027 में पंजाब में बनेगी बीजेपी सरकार रवनीत बिटटू ने कहा कि अब पंजाब जीतना ही शेष रह गया है। पूरा शीर्षमंडल अब पंजाब की तरफ रूख कर रहा है। 2027 में पंजाब में भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी। भाजपाईयों ने मनाया जश्न लुधियाना में भी मंगलवार देर शाम घंटाघर चौक पर भाजपाईयों ने जीत पर जश्न मनाया। भाजपा के जिलाध्यक्ष रजनीश धीमान ने कहा कि अब पंजाब के लोग भी बीजेपी को पसंद करने लगे हैं और पंजाब में भी बीजेपी की सरकार देखना चाहते हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी व पटाखे भी फोडे़। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बठिंडा में पकड़ी गई 9 महिला चोर:गुरुद्वारा साहिब में चोरी का खुलासा, दिन में करती हैं चोरी, पुलिस ने ऑटो किया जब्त
बठिंडा में पकड़ी गई 9 महिला चोर:गुरुद्वारा साहिब में चोरी का खुलासा, दिन में करती हैं चोरी, पुलिस ने ऑटो किया जब्त बठिंडा में गांव कोर्ट समीर के गुरुद्वारा जांडली सर साहिब में पिछले दिनों चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली 9 महिलाओं और एक ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है गुरुद्वारा जांडली सर के प्रधान मनप्रीत सिंह द्वारा कोर्ट समीर पुलिस चौकी को सूचना दी गई थी कि गुरुद्वारा साहब से कुछ औरतों द्वारा सामान चोरी कर लिया है। जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए थाना सदर बठिंडा पुलिस ने 9 महिलाओं के नाम मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पता चला कि बठिंडा के खेता सिंह बस्ती, कच्ची कॉलोनी आदि इलाके से महिलाओं का एक गिरोह कोटशमीर और आसपास के इलाकों में आया था। यह गिरोह दिन में चोरियां करता है और चोरी का माल सुनसान स्थानों पर छिपा देता है। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि महिला चोर अपने पुरुष साथियों के साथ रात में आती हैं और सुनसान जगह छिपाए गए सामान को निकाल कर ले जाती हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी के साथ तलवंडी रोड प्रमुखों के साथ सड़क पर नाकाबंदी करते हुए ऑटो रिक्शा में सवार 9 औरतों को पूछताछ के बाद ऑटो रिक्शा सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने चोरी करना स्वीकार किया। इनके कब्जे से चोरी किए गए 2 बैटरी, 1 इन्वर्टर, 1 पुराना रेफ्रिजरेटर, 2 सीलिंग पंखे, 2 कार रिम्स बरामद हुए हैं।
फरीदकोट के नवनिर्वाचित सांसद ने मांगा नया कानून:सरबजीत सिंह खालसा बोले- श्री अकाल तख्त के हमले के आरोपियों के साथ नहीं जाएंगे
फरीदकोट के नवनिर्वाचित सांसद ने मांगा नया कानून:सरबजीत सिंह खालसा बोले- श्री अकाल तख्त के हमले के आरोपियों के साथ नहीं जाएंगे फरीदकोट लोकसभा सीट से आजाद उम्मीदवार के रुप में नवनिर्वाचित हुए सरबजीत सिंह खालसा का बड़ा बयान सामाने आया है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर बदलते समीकरण पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि वह श्री अकाल तख्त साहिब पर हमले के आरोपियों के साथ कभी भी नहीं जा सकते है। उन्होंने कहा कि, उन्हें फरीदकोट लोकसभा के हलके के लोगों ने बड़ी जीत दिलाई है। ऐसे में वह लोगों के राय के बिना कुछ नहीं कर सकते। इस अहम मसले पर लोगों के राय के साथ ही केंद्र सरकार को समर्थन का फैसला लेंगे। वह संसद में पहुंच कर बेअदबी पर कानून बनाए जाने की आवाज उठाएंगे। बेअदबी करने वालों पर कानून बनना चाहिए और कानून के तहत आईपीसी की धारा 302 बेअदबी करने वालों पर लगाई जानी चाहिए, इसके अलावा उनका मुख्य मुद्दा बंदी सिखों की रिहाई का होगा, जो कि वर्षों पहले अपनी सजा पूरी कर चुके है, परंतु उनकी रिहाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि, वह संसद में पंजाब के हितों के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने सिख कौम से अपील की कि वह गुरु की शरण में और दस्तार बांध कर रखें। पहले भी तीन लड़ा चुनाव आपको बता दें कि, सरबजीत सिंह अब तक चार बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उन्हें 2004, 2014 व 2019 में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि इस बार उन्होंने फरीदकोट सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी करमजीत अनमोल को हराया है। हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सरबजीत की मां बिमल कौर ने1989 में लोकसभा चुनाव लड़ा था और वह रोपड़ निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गई थीं। सरबजीत सिंह ने इस बार चुनाव प्रचार शहर की जगह गांवों में फोकस किया, उनकी जीत का बड़ा कारण बेअदबी की घटनाओं पर आरोपियों को सही रूप में सजा प्रदेश की मौजूदा व पूर्व सरकारों द्वारा न दिया जाना है।
दिल्ली सीएम केजरीवाल का होशियारपुर में रोड शो:कहा-भाजपा सरकार में अहंकार आया, पीएम मोदी खुद को मानने लगे हैं भगवान
दिल्ली सीएम केजरीवाल का होशियारपुर में रोड शो:कहा-भाजपा सरकार में अहंकार आया, पीएम मोदी खुद को मानने लगे हैं भगवान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट पर रोड शो किया। यहां आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने डॉ. राजकुमार के लिए वोट मांगे। यह रोड शो भगवान वाल्मीकि चौक से घंटाघर चौक तक निकाला गया। सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा मैं देश बचाने की अपील करने आया हूं. हम एक समय की रोटी कम खा लेंगे लेकिन तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने मोदी सरकार ने 830 हजार करोड़ रुपए पंजाब के रोक लिया है। ये पंजाब के लोगों का हक है ,आपका हक है। आप कोई भीख थोड़े ही मांग रहे हैं। इन्होंने नेशनल हेल्थ मिशन के पैसे रोक दिए, उससे मोहल्ला क्लिनिक बनने थे। इनकी हिम्मत कैसे हो गई आपके पैसे रोकने की। इनकी हिम्मत इसलिए हो गई क्योंकि लोकसभा में हमारे पास सांसद नहीं हैं। हम कमजोर हैं. जब हम केंद्र के साथ बात करते हैं, हम कमजोर हैं। हमारे हाथ को आप मजबूत करें फिर पंजाब के अंदर के मसलों पर हस्तक्षेप करने की केंद्र सरकार की हिम्मत नहीं होगी तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने तानाशाही राज बना रखा है पूरी डिक्टेटरशिप बना रखी है इन लोगों ने मेरे को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके इसलिए नहीं किया कि मैं भ्रष्टाचार किया। 16 मार्च को चुनाव ऐलान हुए 21 मार्च को मेरे को गिरफ्तार कर लिया गया। केजरीवाल ने एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया। मोदी ने डर के केजरीवाल को गिरफ्तार कराया केजरीवाल पूरे देश में चला जाएगा तो मेरी पूरे देश में सिम काम आएगी केजरीवाल को जेल में डाल दो और इनका अहंकार देखो इतना बढ़ गया है। बीजेपी सरकार में अंहकार आया बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा कहते हैं भगवान जगन्नाथ मोदी जी के भक्त हैं, इनको इतना अहंकार हो गया। भगवान जगन्नाथ का जय भगवान के ऊपर मोदी जी को मानने लगे। अभी थोड़ी दिन पहले इन्होंने अपनी तीन-चार इंटरव्यू में दिए। जिनमें मोदी जी कहते हैं मैं भगवान का अवतार हूं अपने इंटरव्यू कितने जाने लोग मानते हैं कि यह कहते हैं। इस बार 2014 में कहते थे मैं प्रधान सेवक हूं 2019 से बोले मैं चौकीदार हूं। आज का रहे हैं मैं भगवान का अवतार हूं इस बार ऐसा बटन दबाना इनका अहंकार चूर-चूर हो जाए।