हरियाणा में भजनलाल परिवार ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से किनारा कर लिया है। एक साल पहले जहां खट्टर को जन्माष्टमी कार्यक्रम में बुलाया गया था, वहीं इस बार उन्हें दरकिनार कर दिया गया है। पिछली बार मनोहर लाल जन्माष्टमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। लेकिन इस बार उनकी जगह मौजूदा सीएम नायब सैनी को बुलाया गया है। हिसार के बिश्नोई मंदिर में 26 अगस्त को गुरु जम्भेश्वर भगवान की 574वीं जयंती और जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर बिश्नोई समाज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार भी कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई करेंगे। इस बार खट्टर का कार्यक्रम से नदारद रहना चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि बिश्नोई परिवार खट्टर के हिसार में चौधरी भजनलाल पर दिए गए बयान से असहज है। इस बयान का असर यह हुआ कि बिश्नोई समाज के इलाकों में भाजपा बुरी तरह हारी। यहां तक कि बिश्नोई परिवार के गढ़ आदमपुर में भी भाजपा पिछड़ गई। रणजीत चौटाला की सभा में खट्टर ने सुनाया था किस्सा वरिष्ठ भाजपा नेता, केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर 10 अप्रैल 2024 को भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के लिए प्रचार करने हिसार आए थे। कैमरी गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मनोहर लाल ने मंच से कुछ किस्से सुनाए जो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रियों से जुड़े थे। मनोहर लाल ने कहा- मैं आपको एक पुराना किस्सा बता रहा हूं। हालांकि, मैं इसमें शामिल नेता का नाम नहीं बताऊंगा। उसी इलाके (हिसार जिले) का एक व्यक्ति चंडीगढ़ में उनके नेता के पास गया और शिकायत की कि गांव के पटवारी ने फर्द (भूमि रिकॉर्ड की नकल) जारी करने के लिए उससे 100 रुपये की रिश्वत ली है। मनोहर लाल के मुताबिक, इस पर नेता ने उस व्यक्ति से पूछा कि चंडीगढ़ आने में आपका कितना खर्च हुआ? तो उसने कहा कि चंडीगढ़ आने में उसे 200 रुपये खर्च हुए और 2 दिन भी बर्बाद हुए। यह सुनने के बाद नेता ने उस व्यक्ति को डांटते हुए कहा कि जब उसने कम पैसे देकर अपना काम करवा लिया तो चंडीगढ़ आने के लिए 200 रुपये क्यों बर्बाद किए? इस कहानी को पूरा करते हुए खट्टर ने आगे कहा कि पहले हरियाणा के नेताओं की मानसिकता ऐसी ही थी। बिश्नोई परिवार का मानना है कि जिस नेता की कहानी खट्टर ने सुनाई वह पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल थे। इसी बात को लेकर बिश्नोई परिवार नाराज है। आदमपुर में पिछड़ी भाजपा 56 साल से भजनलाल परिवार का अभेद किला कहे जाने वाले आदमपुर में इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। भजनलाल 1968 में पहली बार इस सीट से विधायक बने थे। तब से लेकर अब तक हुए सभी चुनावों में भजनलाल परिवार आदमपुर से जीतता आया है। स्वर्गीय भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई भाजपा में हैं और उनके बेटे भव्य बिश्नोई 2022 में भाजपा के टिकट पर यहां से विधायक चुने गए। हालांकि, इस बार भजनलाल परिवार का कोई सदस्य इस सीट से उम्मीदवार नहीं था, लेकिन भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील की गई थी। इसके बाद भी हिसार से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार रणजीत चौटाला को आदमपुर में सिर्फ 53156 वोट मिले। जबकि, कांग्रेस के जयप्रकाश जेपी 59544 वोट पाने में कामयाब रहे। इस तरह जयप्रकाश जेपी ने आदमपुर में 6384 वोटों से बढ़त हासिल की। 28 साल बाद कोई सीएम बिश्नोई मंदिर पहुंचा था मनोहर लाल खट्टर पिछले साल जन्माष्टमी पर हिसार के बिश्नोई मंदिर में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। भजन लाल के बाद मनोहर लाल दूसरे सीएम थे जो बिश्नोई मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल की प्रतिमा का अनावरण भी किया था। खट्टर ने तब कहा था कि रेलवे स्टेशन का नाम भी पूर्व सीएम भजन लाल के नाम पर रखा जाएगा और इसके लिए वे रेलवे विभाग को पत्र लिखेंगे। इसके अलावा हिसार में मटका चौक का नाम चौधरी भजन लाल के नाम पर रखने की घोषणा की थी। लेकिन ये दोनों घोषणाएं आज तक पूरी नहीं हो सकीं। हरियाणा में भजनलाल परिवार ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से किनारा कर लिया है। एक साल पहले जहां खट्टर को जन्माष्टमी कार्यक्रम में बुलाया गया था, वहीं इस बार उन्हें दरकिनार कर दिया गया है। पिछली बार मनोहर लाल जन्माष्टमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। लेकिन इस बार उनकी जगह मौजूदा सीएम नायब सैनी को बुलाया गया है। हिसार के बिश्नोई मंदिर में 26 अगस्त को गुरु जम्भेश्वर भगवान की 574वीं जयंती और जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर बिश्नोई समाज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार भी कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई करेंगे। इस बार खट्टर का कार्यक्रम से नदारद रहना चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि बिश्नोई परिवार खट्टर के हिसार में चौधरी भजनलाल पर दिए गए बयान से असहज है। इस बयान का असर यह हुआ कि बिश्नोई समाज के इलाकों में भाजपा बुरी तरह हारी। यहां तक कि बिश्नोई परिवार के गढ़ आदमपुर में भी भाजपा पिछड़ गई। रणजीत चौटाला की सभा में खट्टर ने सुनाया था किस्सा वरिष्ठ भाजपा नेता, केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर 10 अप्रैल 2024 को भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के लिए प्रचार करने हिसार आए थे। कैमरी गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मनोहर लाल ने मंच से कुछ किस्से सुनाए जो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रियों से जुड़े थे। मनोहर लाल ने कहा- मैं आपको एक पुराना किस्सा बता रहा हूं। हालांकि, मैं इसमें शामिल नेता का नाम नहीं बताऊंगा। उसी इलाके (हिसार जिले) का एक व्यक्ति चंडीगढ़ में उनके नेता के पास गया और शिकायत की कि गांव के पटवारी ने फर्द (भूमि रिकॉर्ड की नकल) जारी करने के लिए उससे 100 रुपये की रिश्वत ली है। मनोहर लाल के मुताबिक, इस पर नेता ने उस व्यक्ति से पूछा कि चंडीगढ़ आने में आपका कितना खर्च हुआ? तो उसने कहा कि चंडीगढ़ आने में उसे 200 रुपये खर्च हुए और 2 दिन भी बर्बाद हुए। यह सुनने के बाद नेता ने उस व्यक्ति को डांटते हुए कहा कि जब उसने कम पैसे देकर अपना काम करवा लिया तो चंडीगढ़ आने के लिए 200 रुपये क्यों बर्बाद किए? इस कहानी को पूरा करते हुए खट्टर ने आगे कहा कि पहले हरियाणा के नेताओं की मानसिकता ऐसी ही थी। बिश्नोई परिवार का मानना है कि जिस नेता की कहानी खट्टर ने सुनाई वह पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल थे। इसी बात को लेकर बिश्नोई परिवार नाराज है। आदमपुर में पिछड़ी भाजपा 56 साल से भजनलाल परिवार का अभेद किला कहे जाने वाले आदमपुर में इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। भजनलाल 1968 में पहली बार इस सीट से विधायक बने थे। तब से लेकर अब तक हुए सभी चुनावों में भजनलाल परिवार आदमपुर से जीतता आया है। स्वर्गीय भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई भाजपा में हैं और उनके बेटे भव्य बिश्नोई 2022 में भाजपा के टिकट पर यहां से विधायक चुने गए। हालांकि, इस बार भजनलाल परिवार का कोई सदस्य इस सीट से उम्मीदवार नहीं था, लेकिन भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील की गई थी। इसके बाद भी हिसार से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार रणजीत चौटाला को आदमपुर में सिर्फ 53156 वोट मिले। जबकि, कांग्रेस के जयप्रकाश जेपी 59544 वोट पाने में कामयाब रहे। इस तरह जयप्रकाश जेपी ने आदमपुर में 6384 वोटों से बढ़त हासिल की। 28 साल बाद कोई सीएम बिश्नोई मंदिर पहुंचा था मनोहर लाल खट्टर पिछले साल जन्माष्टमी पर हिसार के बिश्नोई मंदिर में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। भजन लाल के बाद मनोहर लाल दूसरे सीएम थे जो बिश्नोई मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल की प्रतिमा का अनावरण भी किया था। खट्टर ने तब कहा था कि रेलवे स्टेशन का नाम भी पूर्व सीएम भजन लाल के नाम पर रखा जाएगा और इसके लिए वे रेलवे विभाग को पत्र लिखेंगे। इसके अलावा हिसार में मटका चौक का नाम चौधरी भजन लाल के नाम पर रखने की घोषणा की थी। लेकिन ये दोनों घोषणाएं आज तक पूरी नहीं हो सकीं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा के 8 जिलों में आंधी का अलर्ट:40KM/H की स्पीड से गर्म हवाएं चलेंगी; गरज-चमक के साथ बादल छाएंगे, हल्की बारिश के आसार
हरियाणा के 8 जिलों में आंधी का अलर्ट:40KM/H की स्पीड से गर्म हवाएं चलेंगी; गरज-चमक के साथ बादल छाएंगे, हल्की बारिश के आसार हरियाणा में भीषण गर्मी का दौर जारी है। आज मौसम में बदलाव के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए सूबे के 8 जिलों में आंधी का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी गर्म आंधी चलेगी। इस दौरान गरज-चमक के साथ बादल छाएंगे। यह बदलाव दोपहर बाद देखने को मिल सकता है। अन्य 14 जिलों में भी हीटवेव को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 20 जून यानी कल से सूबे के अधिकांश जिलों में प्री-मानसून की बौछारें पड़ सकती है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। जिन 8 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है उनमें पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सिरसा, फतेहाबाद और जींद शामिल हैं। सूबे में 30 दिनों से लगातार चल रही हीटवेव
हरियाणा में इस बार गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। पिछले 30 दिन से लगातार सूबे में 43 से 48 डिग्री के बीच टेंपरेचर बना हुआ है। इसका असर आमजन के साथ ही अब फसलों पर भी पड़ने लगा है। लगातार गर्मी के कारण कपास, मूंग, ग्वार की फसलें झुलस गई हैं। इस कारण फसलों को 30 % तक नुकसान होने के आसार हैं। ऐसे में अगर मानसून में एक सप्ताह की देरी हुई तो यह नुकसान 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। धूल भरी आंधी के कारण सब्जियों का उत्पादन घटा है, जिस कारण दाम बढ़ते जा रहे हैं। कृषि उपनिदेशक डॉ. राजबीर सिंह ने कहा कि नुकसान का सही आंकड़ा फील्ड के अधिकारियों की रिपोर्ट से ही मिलेगा। इन जिलों में हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ 19 जून को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से एक चक्रवातीय सर्कुलेशन दक्षिणी पंजाब के आसपास बनेगा। इसके चलते 19-21 जून के दौरान संपूर्ण इलाके पर आंशिक बादलवाही का असर दिखेगा। हरियाणा के उत्तरी जिलों पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। धीरे-धीरे शेष हरियाणा पर भी प्रभाव आएगा। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
हरियाणा की लीज बसों का राजस्थान में संचालन बंद:नारनौल डिपो की 14 गाड़ियों का चालान, 4 हुई इंपाउंड, जयपुर-कोटा जाने में परेशानी
हरियाणा की लीज बसों का राजस्थान में संचालन बंद:नारनौल डिपो की 14 गाड़ियों का चालान, 4 हुई इंपाउंड, जयपुर-कोटा जाने में परेशानी राजस्थान रोडवेज में सफर कर रही हरियाणा पुलिस की महिला कर्मी से टिकट को लेकर उपजा विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है। जहां हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान किए जा रहे हैं, वहीं राजस्थान में भी हरियाणा रोडवेज के चालान कर इंपाउंड किया जा रहा है। जिसके चलते हरियाणा रोडवेज की लीज पर चलने वाली बसों ने राजस्थान जाना बंद कर दिया है। इससे जयपुर जाने वाले लोगों को परेशानी भी होने लग गई है। आज नारनौल डिपो की लीज पर चलने वाली चार गाड़ियां राजस्थान के लिए नहीं गई। वहीं आज भी नारनौल डिपो की एक गाड़ी का चालान किया गया। इस प्रकार नारनौल डिपो की 14 बसों का चालान किया गया है। वहीं चार बसों को इंपाउंड भी किया गया है। महिला पुलिस कर्मी का वीडियो हुआ था वायरल आपको बता दें कि, राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा पुलिस की महिला कर्मी सफर कर रही थी। महिला पुलिसकर्मी द्वारा 50 रुपए के टिकट नहीं लेने का एक वीडियो वायरल भी हुआ था। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने बदला लेने के लिए राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों के चालान कर दिए। राजस्थान रोडवेज की बसों की चालान होने के बाद अब राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान होने लगे हैं। गत दिवस नारनौल डिपो की 14 बसों के चालान किए गए। वहीं चार बसों को इंपाउंड कर दिया गया था। आज भी नारनौल डिपो की एक बस का चालान कटा है। नारनौल डिपों से होता है 20 बसों का संचालन नारनौल डिपो में 20 बस लीज पर चलती हैं। इन लीज की बसों में से चार बस राजस्थान के जयपुर व कोटा की तरफ जाती हैं, लेकिन राजस्थान में लीज की एक बस का चालान कट जाने के बाद जयपुर और कोटा के लिए चलने वाली लीज की बसें बंद हो गई हैं। जिसके चलते अब यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा में ड्राइवर को ही चालान भुगतना पड़ता है। ऐसे में ड्राइवर लगातार कट रहे चालानो के कारण नाराज हैं। ड्राइवरों का कहना है कि पुलिस जानबूझकर राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों का चालान कर रही है। वहीं, इस बारे में नारनौल डिपो के मुख्य महाप्रबंधक अनित कुमार ने बताया कि नारनौल डिपो की 14 बसों के राजस्थान में चालान किए गए हैं तथा चार बसों को इंपाउंड किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में वे उच्च अधिकारियों से बात कर रहे हैं। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।
सोनीपत में बिजली बिल के 2.36 करोड़ रुपए का फ्रॉड:ओमेक्स हाइट RWA के 3 पदाधिकारियों पर FIR; कंपनी ने नहीं दिया डेटा
सोनीपत में बिजली बिल के 2.36 करोड़ रुपए का फ्रॉड:ओमेक्स हाइट RWA के 3 पदाधिकारियों पर FIR; कंपनी ने नहीं दिया डेटा हरियाणा के सोनीपत में सेक्टर 8 स्थित ओमेक्स हाइट में बिजली बिल के लिए दी गई 2 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि के गबन का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोसाइटी के RWA के सचिव, उप प्रधान व कोषाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना बहालगढ़ पुलिस मामले में जांच कर रही है। ओमेक्स हाइट के निवासियों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आवासीय सोसाइटी मे 702 फ्लैट हैं। वर्तमान मे लगभग 600 परिवार यहां रहते हैं। सोसाइटी में अगस्त 2020 में 3 साल के लिए RWA (रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी) के चुनाव हुए थे। उसमें विशाल यादव को प्रधान, श्रवण कटारिया को सचिव, पुष्पेंद्र वत्स को उप प्रधान, शिल्पा वोहरा को खंजाची, पंकज मेहता को संयुक्त सचिव चुने गए थे। साथ ही 6 एग्जीक्यूटिव मेंबर चुने गए थे। लोगों ने बताया कि बाद में प्रधान, संयुक्त सचिव एवं 4 सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सोसाइटी मे पहले से ही Xenius कंपनी का ऐप हायर कर रखा है। इसके माध्यम से ही बिजली की प्रतिदिन की खपत की गणना की जाती है। इस साफ्टवेयर का सारा रिकार्ड कंपनी के सर्वर में होता है। सोसाइटी वासी इसमें ही राशि जमा कराते हैं। RWA के दो खाते हैं। एक खाता एक्सिस बैंक सेक्टर-14 सोनीपत में हैं। दूसरा खाता BOI मुरथल शाखा में है। लोगों की ओर से बिजली बिलों की अग्रिम राशि जमा कराई गई। लेकिन RWA के पदाधिकारियों ने बिजली बिल का कोई भुगतान नहीं किया। बिजली बिल की राशि में कुल 2 करोड़ 36 लाख रुपए का गबन किया गया है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोनीपत कार्यालय द्वारा मामले की जांच की गई। अब पुलिस ने इसके आधार पर ओमेक्स हाइट्स RWA के पदाधिकारियों के खिलाफ IPC की धारा 406 में केस दर्ज किया है।