<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election 2024:</strong> हरियाणा में बीजेपी और इनेलो की मांग के बाद मतदान की तारीख बदल दी गई है. अब यहां एक अक्टूबर की जगह पांच अक्टूबर को वोटिंग की जाएगी.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Assembly Election 2024:</strong> हरियाणा में बीजेपी और इनेलो की मांग के बाद मतदान की तारीख बदल दी गई है. अब यहां एक अक्टूबर की जगह पांच अक्टूबर को वोटिंग की जाएगी.</p> हरियाणा गुजरात के गोधरा में चोरी के शक में युवक को कार के बोनट से बांधकर घुमाया, Video Viral होने के बाद मामला दर्ज
Related Posts
Watch: इंडिया गेट पर रील्स के लिए विदेशी महिलाओं से अभद्रता, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन
Watch: इंडिया गेट पर रील्स के लिए विदेशी महिलाओं से अभद्रता, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन <p style=”text-align: justify;”><strong>India Gate Viral Video:</strong> राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ बदसलूकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए रील बनाने वाले युवक के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं. युवक ने भोजपुरी गाने पर विदेशी पर्यटकों को असहज करते हुए रील बनाई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर ‘सचिन राज वायरल’ नाम के पेज से पोस्ट किया गया यह 31 सेकेंड का वीडियो दिल्ली के इंडिया गेट के पास का है. इसमें एक युवक रील्स बनाने के लिए विदेशी सैलानियों के साथ अभद्रता कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि “इंडिया गेट पर दो विदेशी महिला पर्यटक बांसुरी खरीद रही हैं. इस बीच वहां दो रीलबाज पहुंच जाते हैं. दोनों पर्यटकों के चारों तरफ घूमते हुए नाचने लगते हैं,जिससे विदेशी महिला पर्यटक असहज हो जाती हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का इंडिया गेट है और यह विदेशी मेहमान हैं । रील के नामपर बेहूदा कमेंटबाजी चल रही हैं । पुलिस प्रशासन सोया हुआ है, जबकि देश की विदेश में भद्द पिट रही है । ऐसे कृत्यों और बेहूदा रील बनाने पर तुरंत रोक लगे । <a href=”https://t.co/FBTdLKxFBH”>pic.twitter.com/FBTdLKxFBH</a></p>
— Surendra Rajput ‏ (@ssrajputINC) <a href=”https://twitter.com/ssrajputINC/status/1850777567894061539?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 28, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वीडियो देख भड़के कांग्रेस नेता </strong><br />वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने भी इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा, “यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का इंडिया गेट है और यह विदेशी मेहमान हैं. रील के नाम पर बेहूदा कमेंटबाजी चल रही है. पुलिस प्रशासन सोया हुआ है, जबकि देश की विदेश में भद्द पिट रही है. ऐसे कृत्यों और बेहूदा रील बनाने पर तुरंत रोक लगे.”<br /> <br /><strong>लोगों ने क्या कहा?</strong><br />सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने कमेंट कर इसकी आलोचना की. लोगों ने रील बनाने वाले शख्स की हरकतों को अभद्रता से भरपूर और अश्लील बताया. इतना ही नहीं कई लोगों ने यह भी लिखा कि विदेशी मेहमानों से इस तरह की हरकतें उनका अपमान है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक यूजर ने लिखा, “कितना घटिया व्यवहार कर रहा है यह विदेशी मेहमान के साथ, वीडियो बनाने के चक्कर में अपने ही देश को बदनाम कर रहा है. पुलिस को इस पर जल्दी एक्शन लेना चाहिए. इसके और भी वीडियो हैं जिनमें यह विदेशी मेहमानों के सामने भद्दे तरीके से डांस करता है और गलत गलत इशारा करता है. विदेशी मेहमानों के साथ ऐसा व्यवहार अगर भारत में होगा तो कौन भारत में घूमने आएगा.”</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong><a title=”प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार का खास प्लान, लॉन्च किया ‘दिये जलाओ, पटाखे नहीं’ कैंपेन” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-pollution-atishi-government-launched-diye-jalao-patakhe-nahi-campaign-ahead-diwali-2024-gopal-rai-ann-2812691″ target=”_blank” rel=”noopener”>प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार का खास प्लान, लॉन्च किया ‘दिये जलाओ, पटाखे नहीं’ कैंपेन</a></strong></p>
</div>
सिरसा में गाय का बछड़ा काट मंदिर के सामने फेंका:पूजा के लिए पहुंचे लोग भड़के; बोले- हिंदूओं की भावना से खिलवाड़
सिरसा में गाय का बछड़ा काट मंदिर के सामने फेंका:पूजा के लिए पहुंचे लोग भड़के; बोले- हिंदूओं की भावना से खिलवाड़ हरियाणा के सिरसा में हरि विष्णु कॉलोनी में सोमवार को अज्ञात शरारती तत्वों ने गाय के बच्चे (बछड़ी) को काटकर अगला हिस्सा मंदिर के पास फेंक दिया। सुबह गली वासी उठे तो यह दृश्य देखकर उनमें रोष फैल गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने प्रशासन से इस घटना की गंभीरता से जांच कर इसे अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। हरि विष्णु कॉलोनी निवासी जगदीप का कहना है कि वह सुबह 9 बजे गली में गया तो मंदिर के पास गाय की बछड़़ी का कटा हुआ अगला हिस्सा देखा। बछड़ी की दोनों आंखें निकाली हुई थी। ऐसा लगता है कि शरारती तत्वों ने बछड़ी को काटकर अगला हिस्सा मंदिर के पास फेंक दिया और पिछला हिस्सा साथ ले गए। उन्होंने कहा कि ऐसा घिनौना कृत हिंदूओं की भावनाओं को भड़काने के लिए किया गया है। कॉलोनी वासी सुशील कुमार का कहना है कि हिंदूओं के लिए गाय माता समान होती है। शरारती तत्वों ने गाय की बछड़ी को काटकर अगला हिस्सा मंदिर के पास फेंका है। हिंदू समाज इस घटना की घोर निंदा करता है। कॉलोनी वासी राजेंद्र कुमार का कहना है कि वह सुबह काम पर जा रहा था कि मंदिर के पास ये दिल दहला देने वाला ये दृश्य दिखाई दिया। राजेंद्र का कहना है कि शरारती तत्वों ने बछड़ी को किसी स्थान से पर पकड़ा और फिर उसे काटकर अगला हिस्सा मंदिर के पास फेंक गए और पिछला हिस्सा अपने साथ ले गए। कॉलोनी वासियों का कहना है कि गौ मांस के लिए गौ माता की सिरसा में हत्या की जा रही है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने एक ट्रक से 20 टन गौ मांस बरामद किया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की राइडर टीम मौके पर पहुंची। सिपाही रणजीत का कहना है कि घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को बता दिया गया है।
लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि आज, शिमला में स्थापित की गई प्रतिमा
लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि आज, शिमला में स्थापित की गई प्रतिमा <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>
<div class=”lSfe4c r5bEn”>
<div class=”SoAPf”>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” role=”heading” aria-level=”3″><strong>Lala Lajpat Rai Death Anniversary:</strong> पूरा देश आज पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद कर रहा है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी लाला लाजपत राय को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर याद किया गया.</div>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” role=”heading” aria-level=”3″> </div>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” role=”heading” aria-level=”3″>शिमला के स्कैंडल पॉइंट पर लाला लाजपत राय की प्रतिमा स्थापित की गई है. यहां हर साल उनके जन्मदिन और पुण्यतिथि के मौके पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया जाता है. शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.</div>
</div>
</div>
<br />इस दौरान नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा- ‘स्वतंत्रता आंदोलन में महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के साहस की गाथा देश वासियों के लिए सदैव स्मरणीय रहेगी. लाला लाजपत राय अंग्रेजों की लाठियां खाकर शहीद हुए थे. उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय को शेर-ए-पंजाब के नाम से भी जाना जाता है. लाला लाजपत राय उन महान सपूतों में से एक थे, जिनकी बदौलत हम आज आजाद भारत में खुली हवा में सांस ले रहे हैं. इसलिए देश के महान सपूतों को याद करना हमारा कर्तव्य भी है’.<br /><br /><strong>साल 1865 में हुआ था लाला लाजपत राय का जन्म</strong><br />लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को पंजाब के लुधियाना जिले के धुदिके गांव में हुआ था. उनके पिता राधा किशन उर्दू और फारसी के अध्यापक थे और उन्हें शिक्षा से गहरा लगाव था. लाला लाजपत राय की माता गुलाब देवी बेहद धार्मिक प्रवृत्ति की थीं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>लाजपत राय ने गांव के विद्यालय और लुधियाना और अंबाला के मिशन स्कूल से पढ़ाई पूरी की. साल 1882 में लाला लाजपत राय आर्य समाज की शिक्षा ग्रहण कर इसके अग्रणी नेताओं में शामिल हो गए थे. साल 1905 में जब हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भीषण भूकंप आया था, तब भी उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता के नाते प्रभावितों की मदद की थी. लाला लाजपत राय लेखन में भी माहिर थे.<br /><br /><strong>साइमन कमीशन के विरोध किया था प्रदर्शन</strong><br />गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट ऑफ 1919 में अधिनियम लागू होने के दस सालों में ही एक सांविधिक आयोग के गठन का प्रावधान किया गया था. इसके बाद साल 1927 में साइमन कमीशन की नियुक्ति की गई. भारतीय लोगों ने इसमें किसी भी भारतीय को प्रतिनिधित्व न देने पर इसका जबरदस्त विरोध किया. दिसंबर, 1927 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इसका बहिष्कार करने का संकल्प पारित किया. लोगों को साइमन कमीशन के गठन के तरीके पर अपना रोष प्रकट करने से रोकने के लिए सरकार ने धारा- 144 लागू कर दी थी. लाला लाजपत राय ने साइमन कमीशन के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए जुलूस का नेतृत्व किया.<br /><br /><strong>छाती पर सहा था अंग्रेजों की लाठियों का अत्याचार</strong><br />30 अक्टूबर, 1928 को लाहौर में बहिष्कार प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए उन्होंने अपने सीने पर लाठियां खाई. इसके बाद 17 नवंबर, 1928 को उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने इस घटना के बारे में जो कहा, वह एक भविष्यवाणी सिद्ध हुई. लाला लाजपत राय ने कहा था- “मुझ पर किया गया लाठी का हर प्रहार अंग्रेजी साम्राज्यवाद के ताबूत में एक-एक कील ठोकने के बराबर है. मैं नहीं जानता कि मैं जीवित रहूंगा या नहीं, लेकिन लोग चिंता न करें. मेरे बाद मेरी आत्मा आपको स्वतंत्रता के लिए अधिक बलिदान देने की प्रेरणा देते रहेगी”.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Manipur Violence: मणिपुर में हालात बिगड़ते देख एक्शन में केंद्र, डीजी CRPF मणिपुर रवाना, अमित शाह ने महाराष्ट्र में सभी रैलियां रद्द कीं” href=”https://www.abplive.com/news/india/manipur-violence-amid-heightened-tension-in-some-districts-crpf-director-general-aneesh-dayal-urgently-heading-to-the-state-2825014″ target=”_self”>Manipur Violence: मणिपुर में हालात बिगड़ते देख एक्शन में केंद्र, डीजी CRPF मणिपुर रवाना, अमित शाह ने महाराष्ट्र में सभी रैलियां रद्द कीं</a></strong></div>