हरियाणा में हाशिये पर जा चुकी इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) युवाओं को साधकर प्रदेश में आगे बढ़ने का सपना देख रही है। हरियाणा में 30 साल तक के वोटरों की संख्या कुल वोटर का करीब 25 प्रतिशत है। इनेलो इन युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ना चाहती है। इसको लेकर INLD ने युवाओं के लिए जॉब कैलेंडर निकाला है। इस कैलेंडर के जरिये लोकदल ने 1 लाख नौकरी देने का वादा युवाओं से किया है। बकायदा इस कार्ड में बताया गया है कि किस साल कितनी नौकरी पार्टी देगी। जॉब कैलेंडर के अनुसार, इनेलो पार्टी 1 मार्च 2025 को 40 से 50 हजार युवाओं के लिए ग्रुप डी में 40 से 50 हजार नौकरी निकालेगी। ग्रुप सी में दो फेज में नौकरी निकाली जाएगी। इसमें पहले फेज में मई 2025 और फेस टू में नवंबर 2025 में 40 से 50 हजार नौकरी देगी। वहीं, ग्रुप सी में जून 2025 और दूसरे फेज में दिसंबर 2025 में नौकरी देगी। इसके अलावा ग्रुप ए में अप्रैल 2025 और अक्टूबर 2025 में दूसरे फेज में भी नौकरी दी जाएगी। इनेलो 2025 तक सभी नौकरी के लिए अधिसूचना जारी करने का वादा युवाओं से कर रही है। आपको बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में INLD को पूरे हरियाणा में 2 प्रतिशत से कम वोट प्राप्त हुए हैं। हरियाणा में 18-30 साल के 25 फीसदी वोटर
राज्य में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1 लाख 41 हजार 290 मतदाता ऐसे पंजीकृत हुए हैं, जिन्होंने पहली बार अपना वोट बनवाया है और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार अपना वोट दिया। कुल 1.97 करोड मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1.05 करोड़ पुरुष तथा 92.50 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। राज्य में 18 से 30 साल की उम्र के कुल मतदाताओं की संख्या 48 लाख 66 हजार 778 है। इनमें से 28 लाख युवक और करीब 20 लाख युवतियां हैं। अहम बात यह है कि इन युवाओं का मतदान प्रतिशत 75 फीसदी से ज्यादा का रहा है, इसलिए इनका वोट जिस भी राजनीतिक दल की ओर गया तो उसकी तकदीर बदल जाती है। हरियाणा में कुल 1 करोड़ 98 लाख 23 हजार 168 मतदाता हैं। इनमें से एक चौथाई तो युवा वोटर ही हैं। युवाओं को 21 हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा इनेलो करेगी जिला स्तरीय कार्यक्रम
वहीं, विधानसभा चुनावों के लिए इनेलो ने फिल्ड में उतरने की योजना बना ली है। इनेलो आगामी 17 जून से 23 जून तक पूरे हरियाणा में जिला स्तरीय कार्यक्रम करेगी। यह कार्यक्रम हर जिले में होंगे। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके लिए इनेलो ने पूरा शेड्यूल तय कर लिया है। यह कार्यक्रम पंचकुला से शुरू होंगे और सिरसा में खत्म होंगे। हर रोज इनेलो 3 जिला स्तरीय कार्यक्रम करेगी। हरियाणा में हाशिये पर जा चुकी इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) युवाओं को साधकर प्रदेश में आगे बढ़ने का सपना देख रही है। हरियाणा में 30 साल तक के वोटरों की संख्या कुल वोटर का करीब 25 प्रतिशत है। इनेलो इन युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ना चाहती है। इसको लेकर INLD ने युवाओं के लिए जॉब कैलेंडर निकाला है। इस कैलेंडर के जरिये लोकदल ने 1 लाख नौकरी देने का वादा युवाओं से किया है। बकायदा इस कार्ड में बताया गया है कि किस साल कितनी नौकरी पार्टी देगी। जॉब कैलेंडर के अनुसार, इनेलो पार्टी 1 मार्च 2025 को 40 से 50 हजार युवाओं के लिए ग्रुप डी में 40 से 50 हजार नौकरी निकालेगी। ग्रुप सी में दो फेज में नौकरी निकाली जाएगी। इसमें पहले फेज में मई 2025 और फेस टू में नवंबर 2025 में 40 से 50 हजार नौकरी देगी। वहीं, ग्रुप सी में जून 2025 और दूसरे फेज में दिसंबर 2025 में नौकरी देगी। इसके अलावा ग्रुप ए में अप्रैल 2025 और अक्टूबर 2025 में दूसरे फेज में भी नौकरी दी जाएगी। इनेलो 2025 तक सभी नौकरी के लिए अधिसूचना जारी करने का वादा युवाओं से कर रही है। आपको बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में INLD को पूरे हरियाणा में 2 प्रतिशत से कम वोट प्राप्त हुए हैं। हरियाणा में 18-30 साल के 25 फीसदी वोटर
राज्य में 18 से 19 वर्ष की आयु के 1 लाख 41 हजार 290 मतदाता ऐसे पंजीकृत हुए हैं, जिन्होंने पहली बार अपना वोट बनवाया है और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार अपना वोट दिया। कुल 1.97 करोड मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1.05 करोड़ पुरुष तथा 92.50 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। राज्य में 18 से 30 साल की उम्र के कुल मतदाताओं की संख्या 48 लाख 66 हजार 778 है। इनमें से 28 लाख युवक और करीब 20 लाख युवतियां हैं। अहम बात यह है कि इन युवाओं का मतदान प्रतिशत 75 फीसदी से ज्यादा का रहा है, इसलिए इनका वोट जिस भी राजनीतिक दल की ओर गया तो उसकी तकदीर बदल जाती है। हरियाणा में कुल 1 करोड़ 98 लाख 23 हजार 168 मतदाता हैं। इनमें से एक चौथाई तो युवा वोटर ही हैं। युवाओं को 21 हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा इनेलो करेगी जिला स्तरीय कार्यक्रम
वहीं, विधानसभा चुनावों के लिए इनेलो ने फिल्ड में उतरने की योजना बना ली है। इनेलो आगामी 17 जून से 23 जून तक पूरे हरियाणा में जिला स्तरीय कार्यक्रम करेगी। यह कार्यक्रम हर जिले में होंगे। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके लिए इनेलो ने पूरा शेड्यूल तय कर लिया है। यह कार्यक्रम पंचकुला से शुरू होंगे और सिरसा में खत्म होंगे। हर रोज इनेलो 3 जिला स्तरीय कार्यक्रम करेगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर