हरियाणा में यौन शोषण‌ आरोपों की जांच ADGP के हवाले:SP के बाद DSP और लेडी SHO का भी जिले से बाहर ट्रांसफर, चिट्ठी वायरल हुई थी

हरियाणा में यौन शोषण‌ आरोपों की जांच ADGP के हवाले:SP के बाद DSP और लेडी SHO का भी जिले से बाहर ट्रांसफर, चिट्ठी वायरल हुई थी

हरियाणा में SP लेवल के IPS अधिकारी पर महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के आरोपों की जांच अब लेडी ADGP को सौंप दी गई है।‌ इसके‌ लिए सरकार ने एडीजीपी ममता सिंह‌ की अगुआई में विशेष जांच‌ टीम (SIT) बना दी‌ है।
वहीं‌ SP के बाद अब आरोपी DSP और‌ महिला SHO का भी जींद से‌ बाहर ट्रांसफर कर‌ दिया गया है। यह पूरा मामला 3 पन्नों की चिट्ठी के बाद सुर्खियों में आया।‌ जिसमें IPS अधिकारी पर खूबसूरत महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण और डीएसपी व एसएसओ पर इसमें मदद करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि सरकार की जांच से पहले ही चिट्ठी वायरल करने के आरोप मैं इन अधिकारियों ने केस दर्ज करवाने शुरू कर दिए थे। इससे पहले हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने मामले का संज्ञान लेते हुए आईपीएस अधिकारी को छुट्टी पर भेजने की मांग की थी ताकि जांच प्रभावित न हो। हालांकि सरकार ने एसपी को जिले से हटाकर रेलवे में भेज दिया। वायरल‌ चिट्ठी में किस पर‌ क्या आरोप
IPS ऑफिसर सुंदर महिलाओं पर रखता है गंदी नजर
महिला पुलिसकर्मियों ने चिट्‌ठी में लिखा था कि मैं एक महिला पुलिसकर्मी हूं और अपना काम ईमानदारी से करती हूं। मेरे जिले में तैनात IPS अधिकारी सुंदर महिला पुलिस कर्मचारियों पर गंदी नजर रखते हैं। महिला SHO-DSP ने कहा अफसरों को कोऑपरेट करो
महिला पुलिसकर्मियों ने चिट्‌ठी ने लिखा था कि मैने महिला SHO मैडम को अंदर की बात बताई तो वह भड़क गईं और कहने लगी अफसरों को कोऑपरेट करना पड़ता है। मैडम की यह बात सुन मैं रोते हुए SP आवास से बाहर निकल गई। फिर मैंने यह बात महिला DSP मैडम को बताई। DSP ने भी कहा कि प्रमोशन के लिए अफसरों को कोऑपरेट करना पड़ता है। इसलिए मेरी बात मानों तो थोड़ा कोऑपरेट करो। इसके बाद देखो तुम्हारा प्रमोशन पक्का और उसके बाद तुम रुपयों में खेलोगी। गिरोह काम कर रहा, अमीर घरों के लड़के फंसाते हैं
महिला पुलिसकर्मियों ने चिट्‌ठी ने लिखा था कि महिला थाने की SHO मेरे पीछे पड़ गई और मेरी ACR खराब करने की धमकियां देकर मानसिक रूप से टॉर्चर करने लगी। SHO के पुलिस अधिकारी के साथ नाजायज संबंध है और SHO ने एक गिरोह बनाया हुआ है, जिसमें कई युवतियां शामिल हैं। यह अमीर घर के लड़कों पर फर्जी केस दर्ज करवाते हैं और फिर लाखों रुपए लेकर समझौते करवाते हैं। इस खेल में SHO, DSP और SP तीनों मिलकर काम कर रहे हैं। मामले‌ में अब तक क्या-क्या हुआ
1.नायब सैनी को चिट्‌ठी लिखी, सोशल मीडिया पर वायरल
महिला पुलिस कर्मियों ने आईपीएस अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। महिला पुलिस कर्मियों ने इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को चिट्‌ठी लिखा थी। यह चिट्‌ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें 7 महिला पुलिस कर्मियों के हस्ताक्षर भी हैं। 2.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने जांच करने की बात कही
वायरल चिट्‌ठी पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि एसपी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करवाई जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 3.महिला आयोग की चेयरपर्सन से मिला IPS अफसर​​
महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा था कि मामले का संज्ञान लेकर जांच की जाएगी। आरोप में फंसे IPS अफसर 29 अक्टूबर को फरीदाबाद में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के सामने पेश हुए। उन्होंने चेयरपर्सन से कहा कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं, मैं निर्दोष हूं। 4.19 पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज
फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी मामले की जांच सौंपी गई। उन्होंने 19 पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। अभी शिकायत की बात सामने नहीं आई है। आस्था मोदी ने कहा कि साजिश है या नहीं, इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। 5. एसपी का तबादला किया
महिला पुलिस कर्मियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी जींद एसपी का तबादला कर दिया गया। उनकी जगह अब राजेश कुमार जींद एसपी के साथ-साथ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का कार्यभार भी संभालेंगे। एडीजीपी के नेतृत्व में एसआईटी कर ही जांच
जांच टीम में शामिल SP आस्था मोदी ने‌ क्या कहा मामले की जांच के लिए अब एडीजीपी ममता सिंह के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है। वे भी उस कमेटी में सदस्य हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला डीएसपी और महिला एसएचओ का तबादला किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार से जांच प्रभावित न हो। हरियाणा में SP लेवल के IPS अधिकारी पर महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के आरोपों की जांच अब लेडी ADGP को सौंप दी गई है।‌ इसके‌ लिए सरकार ने एडीजीपी ममता सिंह‌ की अगुआई में विशेष जांच‌ टीम (SIT) बना दी‌ है।
वहीं‌ SP के बाद अब आरोपी DSP और‌ महिला SHO का भी जींद से‌ बाहर ट्रांसफर कर‌ दिया गया है। यह पूरा मामला 3 पन्नों की चिट्ठी के बाद सुर्खियों में आया।‌ जिसमें IPS अधिकारी पर खूबसूरत महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण और डीएसपी व एसएसओ पर इसमें मदद करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि सरकार की जांच से पहले ही चिट्ठी वायरल करने के आरोप मैं इन अधिकारियों ने केस दर्ज करवाने शुरू कर दिए थे। इससे पहले हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने मामले का संज्ञान लेते हुए आईपीएस अधिकारी को छुट्टी पर भेजने की मांग की थी ताकि जांच प्रभावित न हो। हालांकि सरकार ने एसपी को जिले से हटाकर रेलवे में भेज दिया। वायरल‌ चिट्ठी में किस पर‌ क्या आरोप
IPS ऑफिसर सुंदर महिलाओं पर रखता है गंदी नजर
महिला पुलिसकर्मियों ने चिट्‌ठी में लिखा था कि मैं एक महिला पुलिसकर्मी हूं और अपना काम ईमानदारी से करती हूं। मेरे जिले में तैनात IPS अधिकारी सुंदर महिला पुलिस कर्मचारियों पर गंदी नजर रखते हैं। महिला SHO-DSP ने कहा अफसरों को कोऑपरेट करो
महिला पुलिसकर्मियों ने चिट्‌ठी ने लिखा था कि मैने महिला SHO मैडम को अंदर की बात बताई तो वह भड़क गईं और कहने लगी अफसरों को कोऑपरेट करना पड़ता है। मैडम की यह बात सुन मैं रोते हुए SP आवास से बाहर निकल गई। फिर मैंने यह बात महिला DSP मैडम को बताई। DSP ने भी कहा कि प्रमोशन के लिए अफसरों को कोऑपरेट करना पड़ता है। इसलिए मेरी बात मानों तो थोड़ा कोऑपरेट करो। इसके बाद देखो तुम्हारा प्रमोशन पक्का और उसके बाद तुम रुपयों में खेलोगी। गिरोह काम कर रहा, अमीर घरों के लड़के फंसाते हैं
महिला पुलिसकर्मियों ने चिट्‌ठी ने लिखा था कि महिला थाने की SHO मेरे पीछे पड़ गई और मेरी ACR खराब करने की धमकियां देकर मानसिक रूप से टॉर्चर करने लगी। SHO के पुलिस अधिकारी के साथ नाजायज संबंध है और SHO ने एक गिरोह बनाया हुआ है, जिसमें कई युवतियां शामिल हैं। यह अमीर घर के लड़कों पर फर्जी केस दर्ज करवाते हैं और फिर लाखों रुपए लेकर समझौते करवाते हैं। इस खेल में SHO, DSP और SP तीनों मिलकर काम कर रहे हैं। मामले‌ में अब तक क्या-क्या हुआ
1.नायब सैनी को चिट्‌ठी लिखी, सोशल मीडिया पर वायरल
महिला पुलिस कर्मियों ने आईपीएस अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। महिला पुलिस कर्मियों ने इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को चिट्‌ठी लिखा थी। यह चिट्‌ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें 7 महिला पुलिस कर्मियों के हस्ताक्षर भी हैं। 2.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने जांच करने की बात कही
वायरल चिट्‌ठी पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि एसपी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करवाई जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 3.महिला आयोग की चेयरपर्सन से मिला IPS अफसर​​
महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा था कि मामले का संज्ञान लेकर जांच की जाएगी। आरोप में फंसे IPS अफसर 29 अक्टूबर को फरीदाबाद में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के सामने पेश हुए। उन्होंने चेयरपर्सन से कहा कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं, मैं निर्दोष हूं। 4.19 पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज
फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी मामले की जांच सौंपी गई। उन्होंने 19 पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। अभी शिकायत की बात सामने नहीं आई है। आस्था मोदी ने कहा कि साजिश है या नहीं, इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। 5. एसपी का तबादला किया
महिला पुलिस कर्मियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी जींद एसपी का तबादला कर दिया गया। उनकी जगह अब राजेश कुमार जींद एसपी के साथ-साथ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का कार्यभार भी संभालेंगे। एडीजीपी के नेतृत्व में एसआईटी कर ही जांच
जांच टीम में शामिल SP आस्था मोदी ने‌ क्या कहा मामले की जांच के लिए अब एडीजीपी ममता सिंह के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है। वे भी उस कमेटी में सदस्य हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला डीएसपी और महिला एसएचओ का तबादला किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार से जांच प्रभावित न हो।   हरियाणा | दैनिक भास्कर