हरियाणा में लव मैरिज करने वाले युवक ने फांसी लगाई:2 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा; लिखा- सास ने पत्नी की विदाई के 1 करोड़ मांगे

हरियाणा में लव मैरिज करने वाले युवक ने फांसी लगाई:2 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा; लिखा- सास ने पत्नी की विदाई के 1 करोड़ मांगे

हरियाणा में पानीपत के सेक्टर 13-17 में बुधवार को पुलिस थाने के पास पेड़ पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव पेड़ पर लटके होने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। लाश की छानबीन के दौरान पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसमें युवक ने बताया है कि उसने लव मैरिज की थी। जब वह अपनी पत्नी को घर लाना चाहता था तो लड़की की मां ने उसे 1 करोड़ रुपए लाकर दिखने के लिए कहा था। साथ ही पत्नी का मौसा उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था। इसकी वजह से वह परेशान था। अब उसने सुसाइड नोट छोड़कर मौत को गले लगा लिया। नोट में उसने बताया है कि उसकी मौत की जिम्मेदार उसकी पत्नी, सास और पत्नी का SI मौसा है। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। यह लिखा सुसाइड नोट में…
“मैं शोभित पुत्र धर्मपाल निवासी पूजा विहार कॉलोनी, जाटल रोड का रहने वाला हूं। मेरी लव मैरिज 26 मार्च 2023 को मनीषा पुत्री जितेंद्र निवासी NFL कॉलोनी के साथ पानीपत कोर्ट में हुई थी। मैंने उसे अपने घर लाने के लिए उसकी मां रीना टीनू राठी से बात की। मनीषा और उसकी मां रीना टीनू राठी ने मुझे 1 करोड़ रुपए लाकर दिखाने की बात कही। इससे मैं मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। मनीषा का मौसा रमेश समालखा पुलिस थाने में सब- इंस्पेक्टर है। उसने मेरे मामा राजेंद्र देशवाल को 18 अगस्त 2024 को समालखा थाने में बुलाकर धमकाया। उसने कहा कि इनकी लव मैरिज कैंसिल करवाओ नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। इनके दबाव में मैंने 20 अगस्त को जो इन्होंने कहा, वह लिखकर दे दिया। इसके बाद भी मुझे इतना टॉर्चर किया गया कि मैं जान देने को मजबूर हो गया। मेरी मौत के जिम्मेदार मनीषा, उसकी मां रीना टीनू राठी और रमेश सब-इंस्पेक्टर समालखा पुलिस थाना हैं। मुझे राजेंद्र मामा, मां, पापा, मेरी बहनों, मेरे भाइयों माफ कर देना, मैं जिंदगी से हार गया।” यहां देखिए युवक के सुसाइड नोट… शराब ठेके पर सेल्समैन था युवक
मृतक शोभित (22) के पिता धर्मपाल ने बताया कि वह जाटल रोड का रहने वाला है। शोभित से बड़ी उनकी 3 बेटियां मनीषा, प्रियंका व रेणू हैं। शोभित सेक्टर 13-17 में एक शराब ठेके पर सेल्समैन था। शोभित मंगलवार सुबह काम पर गया था, लेकिन वह रात को घर नहीं आया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। सुबह उन्हें सूचना मिली कि सेक्टर 13-17 में शराब ठेके के पास पेड़ पर शोभित का शव फंदे से लटका हुआ है। वह सूचना मिलते ही वहां पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। हरियाणा में पानीपत के सेक्टर 13-17 में बुधवार को पुलिस थाने के पास पेड़ पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव पेड़ पर लटके होने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। लाश की छानबीन के दौरान पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसमें युवक ने बताया है कि उसने लव मैरिज की थी। जब वह अपनी पत्नी को घर लाना चाहता था तो लड़की की मां ने उसे 1 करोड़ रुपए लाकर दिखने के लिए कहा था। साथ ही पत्नी का मौसा उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था। इसकी वजह से वह परेशान था। अब उसने सुसाइड नोट छोड़कर मौत को गले लगा लिया। नोट में उसने बताया है कि उसकी मौत की जिम्मेदार उसकी पत्नी, सास और पत्नी का SI मौसा है। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। यह लिखा सुसाइड नोट में…
“मैं शोभित पुत्र धर्मपाल निवासी पूजा विहार कॉलोनी, जाटल रोड का रहने वाला हूं। मेरी लव मैरिज 26 मार्च 2023 को मनीषा पुत्री जितेंद्र निवासी NFL कॉलोनी के साथ पानीपत कोर्ट में हुई थी। मैंने उसे अपने घर लाने के लिए उसकी मां रीना टीनू राठी से बात की। मनीषा और उसकी मां रीना टीनू राठी ने मुझे 1 करोड़ रुपए लाकर दिखाने की बात कही। इससे मैं मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। मनीषा का मौसा रमेश समालखा पुलिस थाने में सब- इंस्पेक्टर है। उसने मेरे मामा राजेंद्र देशवाल को 18 अगस्त 2024 को समालखा थाने में बुलाकर धमकाया। उसने कहा कि इनकी लव मैरिज कैंसिल करवाओ नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। इनके दबाव में मैंने 20 अगस्त को जो इन्होंने कहा, वह लिखकर दे दिया। इसके बाद भी मुझे इतना टॉर्चर किया गया कि मैं जान देने को मजबूर हो गया। मेरी मौत के जिम्मेदार मनीषा, उसकी मां रीना टीनू राठी और रमेश सब-इंस्पेक्टर समालखा पुलिस थाना हैं। मुझे राजेंद्र मामा, मां, पापा, मेरी बहनों, मेरे भाइयों माफ कर देना, मैं जिंदगी से हार गया।” यहां देखिए युवक के सुसाइड नोट… शराब ठेके पर सेल्समैन था युवक
मृतक शोभित (22) के पिता धर्मपाल ने बताया कि वह जाटल रोड का रहने वाला है। शोभित से बड़ी उनकी 3 बेटियां मनीषा, प्रियंका व रेणू हैं। शोभित सेक्टर 13-17 में एक शराब ठेके पर सेल्समैन था। शोभित मंगलवार सुबह काम पर गया था, लेकिन वह रात को घर नहीं आया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। सुबह उन्हें सूचना मिली कि सेक्टर 13-17 में शराब ठेके के पास पेड़ पर शोभित का शव फंदे से लटका हुआ है। वह सूचना मिलते ही वहां पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर