हरियाणा में सलमान को धमकाने वालों ने मांगी रंगदारी:गैंगस्टर गोदारा ने मांगी 2 करोड़ की फिरौती, मेडिकल संचालक को वॉयस मैसेज भेजकर धमकाया

हरियाणा में सलमान को धमकाने वालों ने मांगी रंगदारी:गैंगस्टर गोदारा ने मांगी 2 करोड़ की फिरौती, मेडिकल संचालक को वॉयस मैसेज भेजकर धमकाया

अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद चर्चा में आए गैंगस्टर रोहित गोदारा ने अब हरियाणा के हिसार को अपना निशाना बनाया है। वह लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी है। हिसार में सेक्टर 16-17 निवासी और शारदा अस्पताल के मेडिकल स्टोर के संचालक राजेंद्र शर्मा से रोहित गोदारा ने 2 करोड़ की फिरौती मांगी है। राजेंद्र शर्मा को रोहित गोदारा के नाम से व्हाट्सएप पर एक वॉयस मैसेज मिला है। ‘लाइन पर आजा नहीं तो ध्यान रखना कुत्ता भी कोनी छोड़े’ जिसमें कहा गया है कि ” राजेंद्र क्या हाल चाल है। रोहित गोदारा बोलू हूं। इतनी हिम्मत होगी कै, दो – दो नंबर ब्लॉक करे, 2 करोड़ की फरौती खातर (कारण) फोन करा है। पता कर लिए लाइन पर आजा, नहीं तो घर परिवार में ध्यान रखना कुत्ता भी कोनी छोड़े, मार्केट में पता कर लिए ब्लॉक करें तै क्या होएवे है। 2 दिन का टाइम है, 2 दिन में ना करिए फिर बातऊंगा, ब्लॉक करां तै कै होवे, दो दिना में बताइए”। राजेंद्र शर्मा ने सिविल लाइंस थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं यह वॉयस मैसेज किसी की शरारत तो नहीं है। एसपी दीपक सहारण का कहना है कि साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। जल्द ही पता चल जाएगा कि धमकी देने वाला कौन है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में भी शामिल हिसार में मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण सर का रहने वाला है। वह कई सालों से अपराध की दुनिया में जाना-पहचाना नाम है। रोहित गोदारा राजस्थान में ही व्यापारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ रुपये तक की रंगदारी मांग चुका है। उस पर सीकर में गैंगस्टर राजू तेहट की हत्या का भी आरोप है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था। रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के लिए काम करता है। खबरों की मानें तो वह 13 जून 2022 को फर्जी पासपोर्ट पर दिल्ली से दुबई भाग गया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रोहित गोदारा फिलहाल कनाडा में है। 24 जून को हिसार में शोरूम पर फायरिंग कर फैलाई थी दहशत इससे पहले 24 जून को दिनदहाड़े बाइक सवार 3 बदमाशों ने हिसार के ऑटो मार्केट में महिंद्रा शोरूम पर करीब 30 फायर किए और 5 करोड़ रुपये की रंगदारी( फिरौती) मांगते हुए नोट फेंका था। इसके बाद बदमाशों ने दो अन्य व्यापारियों से 2-2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। व्यापारियों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहले ऑटो मार्केट और फिर हिसार बंद कर दिया था। 12 जुलाई को एसटीएफ और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने फायरिंग के आरोपी आशीष उर्फ ​​लालू, सन्नी खरड़ और विक्की को खरखौदा में एनकाउंटर में मार गिराया था। मामले के मुख्य आरोपी काला खैरमपुर को एसटीएफ ने विदेश से डिपोर्ट करवाकर गिरफ्तार किया था। व्यापार मंडल प्रधान ने एसपी से की बात हरियाणा व्यापार मंडल प्रधान बजरंग दास गर्ग ने बताया कि शारदा अस्पताल के मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी मांगी गई है। रोहित गोदारा के नाम से धमकी भरा वॉयस मैसेज आया है। मेडिकल स्टोर संचालक अशोक शर्मा से बात की गई है और इसके बाद एसपी दीपक सहारण से भी बात की है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे कौन है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को जल्द ही सुलझा लेंगे। व्यापार मंडल मेडिकल स्टोर संचालक के साथ खड़ा है। अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद चर्चा में आए गैंगस्टर रोहित गोदारा ने अब हरियाणा के हिसार को अपना निशाना बनाया है। वह लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी है। हिसार में सेक्टर 16-17 निवासी और शारदा अस्पताल के मेडिकल स्टोर के संचालक राजेंद्र शर्मा से रोहित गोदारा ने 2 करोड़ की फिरौती मांगी है। राजेंद्र शर्मा को रोहित गोदारा के नाम से व्हाट्सएप पर एक वॉयस मैसेज मिला है। ‘लाइन पर आजा नहीं तो ध्यान रखना कुत्ता भी कोनी छोड़े’ जिसमें कहा गया है कि ” राजेंद्र क्या हाल चाल है। रोहित गोदारा बोलू हूं। इतनी हिम्मत होगी कै, दो – दो नंबर ब्लॉक करे, 2 करोड़ की फरौती खातर (कारण) फोन करा है। पता कर लिए लाइन पर आजा, नहीं तो घर परिवार में ध्यान रखना कुत्ता भी कोनी छोड़े, मार्केट में पता कर लिए ब्लॉक करें तै क्या होएवे है। 2 दिन का टाइम है, 2 दिन में ना करिए फिर बातऊंगा, ब्लॉक करां तै कै होवे, दो दिना में बताइए”। राजेंद्र शर्मा ने सिविल लाइंस थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं यह वॉयस मैसेज किसी की शरारत तो नहीं है। एसपी दीपक सहारण का कहना है कि साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। जल्द ही पता चल जाएगा कि धमकी देने वाला कौन है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में भी शामिल हिसार में मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण सर का रहने वाला है। वह कई सालों से अपराध की दुनिया में जाना-पहचाना नाम है। रोहित गोदारा राजस्थान में ही व्यापारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ रुपये तक की रंगदारी मांग चुका है। उस पर सीकर में गैंगस्टर राजू तेहट की हत्या का भी आरोप है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम सामने आया था। रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के लिए काम करता है। खबरों की मानें तो वह 13 जून 2022 को फर्जी पासपोर्ट पर दिल्ली से दुबई भाग गया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रोहित गोदारा फिलहाल कनाडा में है। 24 जून को हिसार में शोरूम पर फायरिंग कर फैलाई थी दहशत इससे पहले 24 जून को दिनदहाड़े बाइक सवार 3 बदमाशों ने हिसार के ऑटो मार्केट में महिंद्रा शोरूम पर करीब 30 फायर किए और 5 करोड़ रुपये की रंगदारी( फिरौती) मांगते हुए नोट फेंका था। इसके बाद बदमाशों ने दो अन्य व्यापारियों से 2-2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। व्यापारियों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहले ऑटो मार्केट और फिर हिसार बंद कर दिया था। 12 जुलाई को एसटीएफ और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने फायरिंग के आरोपी आशीष उर्फ ​​लालू, सन्नी खरड़ और विक्की को खरखौदा में एनकाउंटर में मार गिराया था। मामले के मुख्य आरोपी काला खैरमपुर को एसटीएफ ने विदेश से डिपोर्ट करवाकर गिरफ्तार किया था। व्यापार मंडल प्रधान ने एसपी से की बात हरियाणा व्यापार मंडल प्रधान बजरंग दास गर्ग ने बताया कि शारदा अस्पताल के मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी मांगी गई है। रोहित गोदारा के नाम से धमकी भरा वॉयस मैसेज आया है। मेडिकल स्टोर संचालक अशोक शर्मा से बात की गई है और इसके बाद एसपी दीपक सहारण से भी बात की है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे कौन है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को जल्द ही सुलझा लेंगे। व्यापार मंडल मेडिकल स्टोर संचालक के साथ खड़ा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर