महाराष्ट्र और गुजरात में जॉब करने वाले हरियाणा के लोगों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से तीन स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं, जिससे उनका होली पर घर आना आसान हो सकेगा। मुंबई जाने वाली ट्रेन मार्च में 7 चक्कर, गुजरात जाने वाली 7 चक्कर व पुणे वाली ट्रेन 4 ट्रिप लगाएगी। सुबह 10 बजे चलेगी मुंबई सेंट्रल के लिए ट्रेन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09003, मुंबई सेंट्रल-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 7 मार्च से 28 मार्च तक (7 ट्रिप) लगाएगी। जो मुंबई सेंट्रल से मंगलवार व शुक्रवार को 10.30 बजे रवाना होकर बुधवार व शनिवार को 10.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09004, दिल्ली-मुंबई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 8 मार्च से 29 मार्च तक (7 ट्रिप) दिल्ली से बुधवार व शनिवार को दोपहर 1.05 बजे रवाना होकर वीरवार व रविवार को डेढ़ बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ ,जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी, जिसमें 4 सेकंड एसी, 10 थर्ड एसी, 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बे होंगे। 9 मार्च से जा सकेंगे साबरमती
गाडी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 9 मार्च से 30 मार्च तक (7 ट्रिप) साबरमती से वीरवार व रविवार शाम 5 :20 बजे रवाना होकर शुक्रवार व सोमवार को शाम 5 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 मार्च से 31 मार्च तक (07 ट्रिप) हरिद्वार से शुक्रवार व सोमवार को रात 9 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को रात साढ़े 10 बजे साबरमती पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किषनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रुड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी, जिसमें 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे। हिसार से पुणे जाएगी ट्रेन
गाडी संख्या 04725, हिसार-हडपसर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 9 मार्च से 30 मार्च तक (4 ट्रिप) हिसार से रविवार सुबह 5.50 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 10.45 बजे हडपसर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04726, हडपसर-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 मार्च से 31 मार्च तक (04 ट्रिप) हडपसर से सोमवार को शाम 5 बजे रवाना होकर मंगलवार को रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी। जो रास्ते में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी, बसईरोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड व पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी, जिसमें 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 1 पॉवरकार व 1 गार्ड डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे। महाराष्ट्र और गुजरात में जॉब करने वाले हरियाणा के लोगों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से तीन स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं, जिससे उनका होली पर घर आना आसान हो सकेगा। मुंबई जाने वाली ट्रेन मार्च में 7 चक्कर, गुजरात जाने वाली 7 चक्कर व पुणे वाली ट्रेन 4 ट्रिप लगाएगी। सुबह 10 बजे चलेगी मुंबई सेंट्रल के लिए ट्रेन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09003, मुंबई सेंट्रल-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 7 मार्च से 28 मार्च तक (7 ट्रिप) लगाएगी। जो मुंबई सेंट्रल से मंगलवार व शुक्रवार को 10.30 बजे रवाना होकर बुधवार व शनिवार को 10.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09004, दिल्ली-मुंबई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 8 मार्च से 29 मार्च तक (7 ट्रिप) दिल्ली से बुधवार व शनिवार को दोपहर 1.05 बजे रवाना होकर वीरवार व रविवार को डेढ़ बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ ,जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी, जिसमें 4 सेकंड एसी, 10 थर्ड एसी, 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बे होंगे। 9 मार्च से जा सकेंगे साबरमती
गाडी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 9 मार्च से 30 मार्च तक (7 ट्रिप) साबरमती से वीरवार व रविवार शाम 5 :20 बजे रवाना होकर शुक्रवार व सोमवार को शाम 5 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 मार्च से 31 मार्च तक (07 ट्रिप) हरिद्वार से शुक्रवार व सोमवार को रात 9 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को रात साढ़े 10 बजे साबरमती पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किषनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रुड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी, जिसमें 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे। हिसार से पुणे जाएगी ट्रेन
गाडी संख्या 04725, हिसार-हडपसर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 9 मार्च से 30 मार्च तक (4 ट्रिप) हिसार से रविवार सुबह 5.50 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 10.45 बजे हडपसर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04726, हडपसर-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 मार्च से 31 मार्च तक (04 ट्रिप) हडपसर से सोमवार को शाम 5 बजे रवाना होकर मंगलवार को रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी। जो रास्ते में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी, बसईरोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड व पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी, जिसमें 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 1 पॉवरकार व 1 गार्ड डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
