हरियाणा में आज, मंगलवार को 10वीं बोर्ड की साइंस की परीक्षा है। 2,84,829 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगी, जो साढ़े 3 बजे तक चलेगी। 27 फरवरी से शुरू हुई 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं में अभी तक 320 नकलची पकड़े जा चुके हैं। 10वीं के अभी तक चार पेपर हुए हैं जबकि 12वीं के 5 पेपर हो चुके हैं। बीते कल हुए 12वीं बोर्ड की हिस्ट्री और बायोलॉजी की परीक्षा में 63 नकल के मामले सामने आए थे। इसके साथ ही नूंह से एक फर्जी छात्रा को भी गिरफ्तार किया गया था। ये छात्रा अपनी बहन की जगह पर पेपर देने पहुंची थी। सोनीपत में युवक दीवार कूदकर अंदर जाते दिखे, घर में बनीं पर्चियां
बीते कल हुई 12वीं की परीक्षा के दौरान सोनीपत में नकल कराने का मामला सामने आया था। सोनीपत के खरखौदा के गांव बिधलान स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कुछ बाहरी युवक दीवार फांद अंदर जाते और फिर बाहर आते नजर आए। स्कूल की दीवार के अंदर खड़ा एक छात्र हाथ में मोबाइल लिए दीवार के पास खड़े युवकों को पेपर में आए प्रश्न पत्र की जानकारी देता भी दिखा। इसके अलावा स्कूल के सामने 200 मीटर के दायरे में ही बने मकान में नकल की पर्चियां बनाईं जा रहीं थीं। जिसमें युवा से लेकर बुजुर्ग शामिल दिखे। यहां मेन गेट पर भी अंदर नकल की पर्ची पहुंचाने की सेटिंग नजर आई। इस दौरान वहां न तो काई पुलिस कर्मचारी दिखा और न ही स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई टीचर। नकल के बीच बोर्ड ने सचिव बदला, चेयरमैन नया लगाया
बोर्ड की परीक्षाओं में नकल के मामले सामने आने के बाद सरकार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा को हटा दिया था। उनकी जगह HCS अधिकारी डॉ. मुनीष नागपाल को नया बोर्ड का सचिव लगाया गया। वहीं 2 दिन पहले सरकार ने डॉ. पवन कुमार को बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया। पवन कुमार चरखी दादरी के राजकीय कॉलेज के प्रिंसिपल थे। इनसे पहले IAS अधिकारी पंकज अग्रवाल चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं जींद के PGT टीचर सतीश कुमार को बोर्ड के वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई है। हरियाणा में आज, मंगलवार को 10वीं बोर्ड की साइंस की परीक्षा है। 2,84,829 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगी, जो साढ़े 3 बजे तक चलेगी। 27 फरवरी से शुरू हुई 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं में अभी तक 320 नकलची पकड़े जा चुके हैं। 10वीं के अभी तक चार पेपर हुए हैं जबकि 12वीं के 5 पेपर हो चुके हैं। बीते कल हुए 12वीं बोर्ड की हिस्ट्री और बायोलॉजी की परीक्षा में 63 नकल के मामले सामने आए थे। इसके साथ ही नूंह से एक फर्जी छात्रा को भी गिरफ्तार किया गया था। ये छात्रा अपनी बहन की जगह पर पेपर देने पहुंची थी। सोनीपत में युवक दीवार कूदकर अंदर जाते दिखे, घर में बनीं पर्चियां
बीते कल हुई 12वीं की परीक्षा के दौरान सोनीपत में नकल कराने का मामला सामने आया था। सोनीपत के खरखौदा के गांव बिधलान स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कुछ बाहरी युवक दीवार फांद अंदर जाते और फिर बाहर आते नजर आए। स्कूल की दीवार के अंदर खड़ा एक छात्र हाथ में मोबाइल लिए दीवार के पास खड़े युवकों को पेपर में आए प्रश्न पत्र की जानकारी देता भी दिखा। इसके अलावा स्कूल के सामने 200 मीटर के दायरे में ही बने मकान में नकल की पर्चियां बनाईं जा रहीं थीं। जिसमें युवा से लेकर बुजुर्ग शामिल दिखे। यहां मेन गेट पर भी अंदर नकल की पर्ची पहुंचाने की सेटिंग नजर आई। इस दौरान वहां न तो काई पुलिस कर्मचारी दिखा और न ही स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई टीचर। नकल के बीच बोर्ड ने सचिव बदला, चेयरमैन नया लगाया
बोर्ड की परीक्षाओं में नकल के मामले सामने आने के बाद सरकार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा को हटा दिया था। उनकी जगह HCS अधिकारी डॉ. मुनीष नागपाल को नया बोर्ड का सचिव लगाया गया। वहीं 2 दिन पहले सरकार ने डॉ. पवन कुमार को बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया। पवन कुमार चरखी दादरी के राजकीय कॉलेज के प्रिंसिपल थे। इनसे पहले IAS अधिकारी पंकज अग्रवाल चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं जींद के PGT टीचर सतीश कुमार को बोर्ड के वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
