हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) का 10वीं क्लास का रिजल्ट आज 11 बजे घोषित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने औपचारिक सूचना दी है। 10वीं में कुल 2 लाख 77 हजार 460 बच्चों ने पेपर दिया था। बोर्ड की तरफ से 10 टॉपरों की लिस्ट भी जारी की जाएगी। इससे पहले 13 मई को बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 85.66% बच्चे ही पास हुए थे। इसमें कैथल के अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 नंबर लेकर टॉप किया था। बोर्ड की वेबसाइट पर भी मिलेगा रिजल्ट
10वीं का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देखना होगा। वहां विद्यार्थी की जानकारी डालकर रिजल्ट देखा जा सकता है। वहीं, वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद, उन्हें रिजल्ट से संबंधित सभी जरूरी अपडेट्स सीधे नोटिफिकेशन के रूप में मिलेंगी, जिससे वे सबसे पहले अपना परिणाम देख सकेंगे और डाउनलोड भी कर पाएंगे। ************ ये खबर भी पढ़ें.. हरियाणा के 12वीं बोर्ड में राजस्थान-UP के बच्चे टॉपर:अर्पणदीप के 497/500 नंबर; टॉपर्स में एक के पिता रेहड़ी चालक, दूसरे के मैकेनिक 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में टॉप टेन में यूपी और राजस्थान के भी दो स्टूडेंट शामिल है, जिनमें भिवानी जिले से बोर्ड परीक्षा देने वाली वंदना और नमन शामिल है। वंदना राजस्थान के चुरू और नमन यूपी के गोंडा के रहने वाले है (पढ़ें पूरी खबर) हरियाणा के 12वीं बोर्ड के 4 टॉपर्स की कहानी:सभी ने बिना ट्यूशन टॉप किया; खेती और घर के काम के साथ 4 से 10 घंटे तक पढ़ाई की हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा के रिजल्ट में कैथल के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले अर्पणदीप सिंह ने 497 नंबर लेकर टॉप किया है। जबकि, सोनीपत की करीना और नरवाना की यशिका 495-495 नंबरों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं (पढ़ें पूरी खबर) CBSE-10वीं बोर्ड के रिजल्ट में सृष्टि हरियाणा की टॉपर:500/500 नंबर हासिल किए, 12वीं के परिणाम में प्रदेश 8वें स्थान पर रहा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 12वीं और 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। पंचकूला रीजन के 12वीं में 91.17% स्टूडेंट पास हुए। 12वीं में 91.17% परसेंटेज के साथ देश में हरियाणा को आठवां स्थान मिला (पढ़ें पूरी खबर) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) का 10वीं क्लास का रिजल्ट आज 11 बजे घोषित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने औपचारिक सूचना दी है। 10वीं में कुल 2 लाख 77 हजार 460 बच्चों ने पेपर दिया था। बोर्ड की तरफ से 10 टॉपरों की लिस्ट भी जारी की जाएगी। इससे पहले 13 मई को बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 85.66% बच्चे ही पास हुए थे। इसमें कैथल के अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 नंबर लेकर टॉप किया था। बोर्ड की वेबसाइट पर भी मिलेगा रिजल्ट
10वीं का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देखना होगा। वहां विद्यार्थी की जानकारी डालकर रिजल्ट देखा जा सकता है। वहीं, वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद, उन्हें रिजल्ट से संबंधित सभी जरूरी अपडेट्स सीधे नोटिफिकेशन के रूप में मिलेंगी, जिससे वे सबसे पहले अपना परिणाम देख सकेंगे और डाउनलोड भी कर पाएंगे। ************ ये खबर भी पढ़ें.. हरियाणा के 12वीं बोर्ड में राजस्थान-UP के बच्चे टॉपर:अर्पणदीप के 497/500 नंबर; टॉपर्स में एक के पिता रेहड़ी चालक, दूसरे के मैकेनिक 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में टॉप टेन में यूपी और राजस्थान के भी दो स्टूडेंट शामिल है, जिनमें भिवानी जिले से बोर्ड परीक्षा देने वाली वंदना और नमन शामिल है। वंदना राजस्थान के चुरू और नमन यूपी के गोंडा के रहने वाले है (पढ़ें पूरी खबर) हरियाणा के 12वीं बोर्ड के 4 टॉपर्स की कहानी:सभी ने बिना ट्यूशन टॉप किया; खेती और घर के काम के साथ 4 से 10 घंटे तक पढ़ाई की हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा के रिजल्ट में कैथल के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले अर्पणदीप सिंह ने 497 नंबर लेकर टॉप किया है। जबकि, सोनीपत की करीना और नरवाना की यशिका 495-495 नंबरों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं (पढ़ें पूरी खबर) CBSE-10वीं बोर्ड के रिजल्ट में सृष्टि हरियाणा की टॉपर:500/500 नंबर हासिल किए, 12वीं के परिणाम में प्रदेश 8वें स्थान पर रहा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 12वीं और 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। पंचकूला रीजन के 12वीं में 91.17% स्टूडेंट पास हुए। 12वीं में 91.17% परसेंटेज के साथ देश में हरियाणा को आठवां स्थान मिला (पढ़ें पूरी खबर) हरियाणा | दैनिक भास्कर
