चरखी दादरी में रिश्वत लेने के मामले मे पकड़े गए दादरी ड्रग्स कंट्रोलर तरूण भारद्वाज के रोहतक स्थित मकान पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तलाशी ली। टीम को उसके मकान से 2 लाख 78 हजार रुपए की राशि बरामद हुई है। एसीबी द्वारा उसके खिलाफ हिसार में केस दर्ज किया गया है। रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
बता दे कि एसीबी करनाल की टीम द्वारा वीरवार को एक शिकायत पर कार्रवाई करते चरखी दादरी के गांधीनगर निवासी आरोपी अभिमन्यु (प्राईवेट व्यक्ति) को शिकायतकर्ता से 30 हजार रूपए की रिश्वत मांगने व प्राप्त करने पर दादरी के मेन बाजार रेलवे रोड पर लोहार की दुकान से रंगे हाथो पकड़ा था। वहीं अनुसंधान के दौरान ड्रग्स कंट्रोलर आरोपी तरूण भारद्वाज को उसके द्वारा रिश्वत मांगने सम्बन्धित पुख्ता सबूत प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया था। रोहतक में मकान से नकदी बरामद गिरफ्तारी के बाद ड्रग्स कंट्रोलर के रोहतक स्थित मकान न. 1751 सैक्टर 34 विजय नगर में एसीबी की करनाल टीम द्वारा ली गई तलाशी के दौरान आरोपी के मकान में बनाये गये स्टोर की अलमारी से 2.78 लाख की नकद राशी बरामद की गई है।
हिसार में केस दर्ज
आरोपियो के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो थाना हिसार में केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ धारा 7, 7 एपीसी एक्ट 1988 व 308 (2), 61 (2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। ये था मामला
झज्जर जिले के खेड़ी होसदारपुर निवासी शिकायतकर्ता विकास ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपियों ने आपस मे मिलीभगत करके उससे गांव रानीला स्थित उसकी खल व बिनौला की दुकान को सील व बन्द करने का भय दिखाकर उससे 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की है। जिसमें से उसने 70 हजार रुपए आरोपियों को पहले दे चुका है। अब उनके द्वारा उससे बकाया 30 हजार रुपए की मांग की गई है। दलाल के जरिए रिश्वत लेने की शिकायत पर एसीबी टीम ने कार्रवाई की और रेलवे रोड़ पर लोहार की दुकान पर रिश्वत लेते हुए युवक अभिमन्यु को रंगे हाथ पकड़ा वहीं उसी दौरान सीएम फ्लाइंग टीम के साथ रेड पर गए ड्रग्स कंट्रोलर को भी गिरफ्तार किया गया। चरखी दादरी में रिश्वत लेने के मामले मे पकड़े गए दादरी ड्रग्स कंट्रोलर तरूण भारद्वाज के रोहतक स्थित मकान पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तलाशी ली। टीम को उसके मकान से 2 लाख 78 हजार रुपए की राशि बरामद हुई है। एसीबी द्वारा उसके खिलाफ हिसार में केस दर्ज किया गया है। रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
बता दे कि एसीबी करनाल की टीम द्वारा वीरवार को एक शिकायत पर कार्रवाई करते चरखी दादरी के गांधीनगर निवासी आरोपी अभिमन्यु (प्राईवेट व्यक्ति) को शिकायतकर्ता से 30 हजार रूपए की रिश्वत मांगने व प्राप्त करने पर दादरी के मेन बाजार रेलवे रोड पर लोहार की दुकान से रंगे हाथो पकड़ा था। वहीं अनुसंधान के दौरान ड्रग्स कंट्रोलर आरोपी तरूण भारद्वाज को उसके द्वारा रिश्वत मांगने सम्बन्धित पुख्ता सबूत प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया था। रोहतक में मकान से नकदी बरामद गिरफ्तारी के बाद ड्रग्स कंट्रोलर के रोहतक स्थित मकान न. 1751 सैक्टर 34 विजय नगर में एसीबी की करनाल टीम द्वारा ली गई तलाशी के दौरान आरोपी के मकान में बनाये गये स्टोर की अलमारी से 2.78 लाख की नकद राशी बरामद की गई है।
हिसार में केस दर्ज
आरोपियो के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो थाना हिसार में केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ धारा 7, 7 एपीसी एक्ट 1988 व 308 (2), 61 (2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। ये था मामला
झज्जर जिले के खेड़ी होसदारपुर निवासी शिकायतकर्ता विकास ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपियों ने आपस मे मिलीभगत करके उससे गांव रानीला स्थित उसकी खल व बिनौला की दुकान को सील व बन्द करने का भय दिखाकर उससे 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की है। जिसमें से उसने 70 हजार रुपए आरोपियों को पहले दे चुका है। अब उनके द्वारा उससे बकाया 30 हजार रुपए की मांग की गई है। दलाल के जरिए रिश्वत लेने की शिकायत पर एसीबी टीम ने कार्रवाई की और रेलवे रोड़ पर लोहार की दुकान पर रिश्वत लेते हुए युवक अभिमन्यु को रंगे हाथ पकड़ा वहीं उसी दौरान सीएम फ्लाइंग टीम के साथ रेड पर गए ड्रग्स कंट्रोलर को भी गिरफ्तार किया गया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
