<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा को लेकर सांसद संजय सिंह ने सोमवार (9 सितंबर) कहा अब हमारे पास समय कम बचा है. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि नामांकन की तारीख 12 सितंबर है, हमारे पास भी समय नहीं है. सभी सीटों पर AAP की पूरी तैयारी है, आलाकमान के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं. हम जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”>हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा को लेकर सांसद संजय सिंह ने सोमवार (9 सितंबर) कहा अब हमारे पास समय कम बचा है. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि नामांकन की तारीख 12 सितंबर है, हमारे पास भी समय नहीं है. सभी सीटों पर AAP की पूरी तैयारी है, आलाकमान के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं. हम जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगे.</p> हरियाणा सुल्तानपुर एनकाउंटर: विपिन की मां बोली- ‘तीनों बेटों को उठा ले गए, 12 दिन से कोई सूचना नहीं, पुलिस…’
Related Posts
अबोहर में अस्पताल में नहीं है पीने का पानी:गंदगी से परेशान है तीमारदार, लगे है 5 आरओ सिस्टम
अबोहर में अस्पताल में नहीं है पीने का पानी:गंदगी से परेशान है तीमारदार, लगे है 5 आरओ सिस्टम फाजिल्का जिले के अबोहर में करोड़ों रुपए की लागत से बना सिविल अस्पताल इन दिनों आम जनता के लिए केवल सफेद हाथी साबित हो रहा है। क्योंकि यहां पर आने वाले मरीजों को भयंकर गर्मी के दौरान पीने का शुद्ध जल भी नसीब नहीं हो रहा। जबकि अस्पताल में एक नहीं बल्कि 5 आरओ सिस्टम लगे हैं। जो कि विभिनन समाज सेवी संस्थाओं द्वारा लगवाए गए हैं। इन 5 आरओ सिस्टम में केवल एक ही आरओ चल रहा है। वो भी गंदगी से भरा पड़ा है। 5 आरओ के बाद भी नहीं मिल रहा पानी जानकारी के अनुसार अस्पताल में भारत विकास परिषद, सेवा भारती व निंरकारी मिशन की ओर से 5 आरओ सिस्टम लोगों की सुविधा के लिए लगाए गए हैं। ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों ओर उनके साथ रहने वाले परिजनों को पीने का ठंडा पानी मिलता रहे। लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से रख रखाव ना किए जाने से 4 आरओ तो बिल्कुल बंद हो चुके हैं। केवल एक ही आरओ सिस्टम चल रहा है। लेकिन उसमें भी पीने का ठंडा पानी ना मिलने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है मजबूरन लोग कैंटीन से 20-20 रुपए भरकर पानी की बोतल खरीद रहे हैं। अस्पताल में नहीं है सफाई सबसे बड़ी हैरानी वाली बात यह कि अस्पताल का एनवीबीडीसीपी विभाग जो आए दिन शहर के वार्डों में जाकर लोगों की घरों की जांच करते हुए उन्हें अपने घरों व आसपास साफ सफाई रखने के निर्देश देते हुए लोगों के चालान काटता है। उसका अपना अस्पताल ही सफाई के मामले में गंभीर नहीं है। क्योंकि अस्पताल के गायनी वार्ड में लगा जो एक आरओ चल रहा है। उसकी कभी सफाई नहीं की गई और उसमें काई व गंदगी जमा है और मच्छर भिनभिना रहे हैं।
क्या बोली एसएमओ ? वहीं तीन दिनों के निजी अवकाश के बाद अस्पताल ड्यूटी पर आई एसएमओ डॉ. नीरजा गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज लाईट ना होने के कारण उक्त आरओ से मरीजों को ठंडा पानी नहीं मिल पाया। लेकिन अब ठेकेदार को इस आरओ की साफ सफाई के हुक्म दे दिए गए हैं। शीघ्र ही लोगो को पीने का ठंडा एवं साफ जल मिलेगा।
नोएडा ईको विलेज टू में 50 से ज्यादा लोग पानी पीने के बाद हुए बीमार, मचा हड़कंप
नोएडा ईको विलेज टू में 50 से ज्यादा लोग पानी पीने के बाद हुए बीमार, मचा हड़कंप <p style=”text-align: justify;”><strong>Greater Noida News:</strong> दिल्ली एनसीआर के नोएडा वेस्ट के ईको विलेज 2 सोसाइटी में दूषित पानी पीने से 50 से अधिक लोगों के बीमार होने से लोगों में हड़कंप की स्थिति है. प्रदूषित पानी पीने से प्रभावित महिलाओं समेत बच्चों को हॉस्पिटल में उनके परिजनों ने इलाज के लिए भर्ती कराया है. सोसाइटी लोगों ने चिकित्सा सुविधा बढ़ाने की मांग लोकल बॉडी एजेंसियों की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नोएडा एक्सटेंशन ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के कई निवासी जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं, दूषित पानी से बीमार पड़ गए हैं. अब यहां रहने वाले लोगों को आशंका है कि इसका कारण पानी का दूषित होना तो नहीं है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>STORY | Several fall ill in Noida housing society, residents suspect water contamination<br /><br />READ: <a href=”https://t.co/HuWEF9iWjj”>https://t.co/HuWEF9iWjj</a><br /><br />VIDEO |<br /><br />(Source- Third Party)<br /><br />(Full video available on PTI Videos – <a href=”https://t.co/n147TvqRQz”>https://t.co/n147TvqRQz</a>) <a href=”https://t.co/4hnYVlrSXT”>pic.twitter.com/4hnYVlrSXT</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1830845625555878308?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 3, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केमिकल से पानी की टंकी कराई गई थी साफ </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों का कहना है की दो दिन पहले केमिकल से पानी की टंकी साफ करवाई गई थी. पानी की टंकी में केमिकल रह गया था, जिसकी वजह ये लोग बीमार हुए हैं. इस घटना के बाद से लोग बाहर से पानी मंगवाकर पी रहे है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोसाइटी के हालत ठीक नहीं </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नोएडा वेस्ट के ईको विलेज 2 के लोगों का कहना है कि सोसाइटी के लोगों को मेडिकल मदद चाहिए. यहां के हालात ठीक नहीं हैं. डॉक्टर दूषित पानी से प्रभावित बच्चे जो अभी भी वॉमिटिंग की समस्या से ग्रसित हैं, उनका इलाज कर रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे हुआ खुलासा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सुपरटेक इकोविलेज 2 के निवासी राज कुमार ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब सोमवार शाम को निवासी एक व्हाट्सएप ग्रुप पर पानी की कमी पर चर्चा आपस में कर रहे थे. कुमार ने पीटीआई को बताया, “एक निवासी ने बताया कि उसके बच्चे को दस्त और उल्टी हो रही है. इसके तुरंत बाद, दूसरे निवासी ने भी अपने बच्चे में यही लक्षण बताए. इसके बाद कई लोगों ने भी इसी तरह के अनुभव साझा किए. बहुत जल्द ही यह स्पष्ट हो गया कि सैकड़ों निवासी दूषित पानी पीने से बीमार पड़ गए हैं.”</p>
मेरठ में 10 सेकेंड में बची दो मासूमों की जान…VIDEO:सड़क से गुजर रहे थे, भरभराकर गिरा 150 साल पुराना मकान; सड़क पर फैला मलबा
मेरठ में 10 सेकेंड में बची दो मासूमों की जान…VIDEO:सड़क से गुजर रहे थे, भरभराकर गिरा 150 साल पुराना मकान; सड़क पर फैला मलबा मेरठ में शुक्रवार दो मासूमों की जान महज 10 सेकेंड में बची। दरअसल, दो बच्चे सड़क से गुजर रहे थे। तभी एक पुराना मकान भरभराकर नीचे गया। मासूम दौड़कर भागे। गनीमत रही बच्चों को कुछ नहीं हुआ। उनके आगे एक महिला भी झोला लेकर जाती दिखी थी। मकान ढहने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले बाहर आ गए। मां ने दौड़कर बच्चे को गला लिया। रोने लगी। घटना का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। जो सदर थाना क्षेत्र के ढोलक इलाके का है। 2 तस्वीरें देखिए 150 साल पुराना था मकान ये मकान जैन समान ट्रस्ट का है। जो 150 साल पुराना है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला सका है। बच्चे कौन हैं, उनके माता-पिता का नाम क्या है। वो कहां जा रहे थे। क्षेत्रीय युवक ने बताया कि मकान के बगल से लोग निकलने से डरते थे। जब तेज हवा चलती थी, तो भी मकान हिलता था। कई बार कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर से मकान को गिराने का नोटिस ट्रस्ट को भेजा गया। लेकिन, ट्रस्ट ने इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। ट्रस्ट न तो मकान सुधरवा रहा था न ही इसे गिरवा रहा था। जटिल नियमों के कारण भी मकान में काम नहीं हो पा रहा था। इसकी हालत दिन ब दिन बदतर हो रही थी। आज शाम को अचानक मकान गिर गया। गनीमत रही कि मकान गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ। सड़क से दो छोटे बच्चे गुजर रहे थे, जो बाल-बाल बच गए। ——————————————– ये खबर भी पढ़िए… कानपुर में मंत्री सुरेश खन्ना का 32 पीड़ित परिवारों ने किया स्वागत दर्शनपुरवा में 2015 में लगाए गए फर्जी मुकदमे की वापसी के सरकार के निर्णय से उत्साहित पीड़ितों ने 10 अक्टूबर को वित्त और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात की। गुमटी में एक कार्यक्रम में उनका स्वागत किया। पीड़ितों ने कहा- आज का दिन हमारे लिए दिवाली की तरह है। सुरेश खन्ना ने कहा- समाजवादियों के अत्याचार से लोगों को न्याय मिला है। सरकार ने जांच में पाया कि आप सब युवा साथियों पर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज किए गए थे, इसलिए मुकदमे वापसी कि संस्तुति की गई। पढ़ें पूरी खबर…