हरियाणा में लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद भितरघात को लेकर भाजपाइयों में मचे घमासान के बीच सोनीपत में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस ऑडियो में खुद को सुरेंद्र चौधरी बताते हुए एक व्यक्ति दूसरी तरफ बात करने वाले व्यक्ति को भाजपा को छोड़ कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के पक्ष में खुल कर वोट डालने को बोल रहा है। सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली की मानें ताे सुरेंद्र चौधरी गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी के पति हैं। उनके पास भी ये ऑडियो आया है। वे इसकी शिकायत भी आलाकमान को कर चुके हैं। ऑडियो विधायक को सुनाया गया है, उनको भेजा भी गया है। पहले जानें क्या है पूरा मामला सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी एवं राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ने 3 दिन पहले पत्रकारों से बातचीत में दावा किया था कि उनके पास ऐसे वीडियो-ऑडियो सबूत हैं, जिनसे पता चलता है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के कुछ नेताओं ने दगाबाजी की है। उन्होंने खुल कर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट डलवाए हैं। उन्होंने कहा था कि भितरघात करने वालों में भाजपा के सांसद व विधायक भी शामिल हैं। उन्होंने इसकी शिकायत की है और आने वाले समय में इन पर कार्रवाई होगी। 1 मिनट 51 सेकेंड का ऑडियो वायरल सोनीपत में अब 1 मिनट 51 सेकेंड का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें सुरेंद्र चौधरी नाम का व्यक्ति संदीप नाम के युवक के साथ बातचीत करता है। दूसरी तरफ के व्यक्ति काे वह अपनी पहचान बताने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का जिक्र करता है। इसके बाद वह दूसरी तरफ से गांव में चुनाव में माहौल पूछता है। इसमें संदीप नाम का व्यक्ति बताता है कि भाजपा के पक्ष में पूरा माहौल है। इस पर सुरेंद्र चौधरी नाम का व्यक्ति कहता है कि बीजेपी को मार गोली, कांग्रेस को वोट करना है। भाजपा प्रत्याशी बड़ौली बोले… भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली का कहना है कि ऑडियो में बोलने वाले ये सुरेंद्र चौधरी गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी के पति हैं। उन्होंने इस ऑडियो को भाजपा प्रदेश नेतृत्व व सुरेंद्र चौधरी को भी भेजा है। भाजपा प्रत्याशी बड़ौली का कहना है कि चुनाव में गन्नौर विधायक ने साथ नहीं दिया। यहां खुल कर कांग्रेस प्रत्याशी का साथ दिया गया। भाजपा विधायक तो चुनाव के मौके पर गंगा स्नान को चली गई थी। ऑडियो में चौधरी बोले- म्हारी हुड्डा से हो गई है बात, पढ़े पूरी वार्ता… फोन करने वाला कहता है कि- क्या हाल हैं भाई संदीप, सुरेंद्र चौधरी बोल रहा हूं।
दूसरी तरफ से पूछा जाता है कि… सुरेंद्र चौधरी, फिर कहा जाता है कि, तू भूल गया भाई, तेरे पिताजी गुजरे थे तो सिलेंडर विलेंडर नहीं लेकर गया था ऑक्सीजन के। इसके बाद दूसरी तरफ के व्यक्ति को याद आ जाता है। इसके बाद कुछ साधारण बात होती है दोनों में। दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता कि इसमें बोल रहा व्यक्ति विधायक निर्मल चौधरी का पति सुरेंद्र चौधरी ही है। सुरेंद्र चौधरी.. गांव में क्या हालात हैं पार्टी के संदीप… अच्छे हैं जी सुरेंद्र चौधरी..अच्छे किसके के संदीप…बीजेपी के जी सुरेंद्र चौधरी.. बीजेपी न छोड़, मार गोली सुसरी कै बीजेपी कै, खट्टर ने कुछ न करा, तू ब्रह्मचारी की तरफ खुल जा, हमारी हुड्डा तै बात होगी सै। करें ब्रह्मचारी की तरफ कूद जा तुम्हारी खट्टर का बात हो गई है संदीप… ठीक है सुरेंद्र चौधरी…आगे इलेक्शन लड़ांगे, गांव में रूक्का मार दे कती, चमार भी आ रहे हैं। चमारों को मैसेज दे दिया है। आपना तै हमनें मैसेज कर दिया है। ओपन कर दो संदीप… ठीक है जी बाउजी सुरेंद्र चौधरी..राजेश को भी कह दिए, राजबीर को भी कह दिए, सरदारां कै बुड्ढा कर गया, उनके पोता को भी कह दियो। चमार सारे साथ हैं, ब्रह्मचारी की खुल कर कर दो, जहां भी है फोन कर दो पूरे हलके में, कोई दिक्कत नहीं है। सुरेंद्र चौधरी.. निर्मल (विधायक) का सारा आदमी ब्रह्मचारी के जा रहा है। हम गामां में मैसेज कर चुके ए टू जेड। इब तो नू देख रहे हैं, जो म्हारा आदमी फोन में रह रहा हे, उसको भी कर दें। याद आ गई तो मैंने तेरे को कर दिया। संदीप… ठीक है जी बाउजी सुरेंद्र चौधरी… कोई काम हो तो बता दियो, चार महीने हैं। अभी इस्तीफा नहीं दिया है, काम तो करावांगे ही सरकार मे हैं तो। आगे तो 4 महीने बाद हैं इलेक्शन विधायक निर्मल बोली. मैंने कोई दगाबाजी नहीं की गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी ने भास्कर से कहा कि…मोहनलाल बडोली को टिकट मिलने पर मुझे ऑफिसउद्घाटन को लेकर फोन किया गया था। उसके बाद कभी भी फोन तक नहीं किया। वह क्षमता के अनुसार पार्टी धर्म निभाती रही। शहर का पूरा बाजार व गांवों में प्रचार प्रसार किया है। चुनाव में भितरघात को लेकर सामने आई क्लिप न तो मुझे सुनाई गई और ना ही मुझे भेजी गई है। न ही मेरे पति की इसमें कोई इंवॉल्वमेंट है। गन्नौर में समीक्षा बैठक को लेकर मेरे पास किसी तरह का निमंत्रण नहीं भेजा गया। मेरा फोन चेक कर लें और बड़ौली खुद का फोन चेक करा दें। हरियाणा में लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद भितरघात को लेकर भाजपाइयों में मचे घमासान के बीच सोनीपत में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस ऑडियो में खुद को सुरेंद्र चौधरी बताते हुए एक व्यक्ति दूसरी तरफ बात करने वाले व्यक्ति को भाजपा को छोड़ कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के पक्ष में खुल कर वोट डालने को बोल रहा है। सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली की मानें ताे सुरेंद्र चौधरी गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी के पति हैं। उनके पास भी ये ऑडियो आया है। वे इसकी शिकायत भी आलाकमान को कर चुके हैं। ऑडियो विधायक को सुनाया गया है, उनको भेजा भी गया है। पहले जानें क्या है पूरा मामला सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी एवं राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ने 3 दिन पहले पत्रकारों से बातचीत में दावा किया था कि उनके पास ऐसे वीडियो-ऑडियो सबूत हैं, जिनसे पता चलता है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के कुछ नेताओं ने दगाबाजी की है। उन्होंने खुल कर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट डलवाए हैं। उन्होंने कहा था कि भितरघात करने वालों में भाजपा के सांसद व विधायक भी शामिल हैं। उन्होंने इसकी शिकायत की है और आने वाले समय में इन पर कार्रवाई होगी। 1 मिनट 51 सेकेंड का ऑडियो वायरल सोनीपत में अब 1 मिनट 51 सेकेंड का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें सुरेंद्र चौधरी नाम का व्यक्ति संदीप नाम के युवक के साथ बातचीत करता है। दूसरी तरफ के व्यक्ति काे वह अपनी पहचान बताने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का जिक्र करता है। इसके बाद वह दूसरी तरफ से गांव में चुनाव में माहौल पूछता है। इसमें संदीप नाम का व्यक्ति बताता है कि भाजपा के पक्ष में पूरा माहौल है। इस पर सुरेंद्र चौधरी नाम का व्यक्ति कहता है कि बीजेपी को मार गोली, कांग्रेस को वोट करना है। भाजपा प्रत्याशी बड़ौली बोले… भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली का कहना है कि ऑडियो में बोलने वाले ये सुरेंद्र चौधरी गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी के पति हैं। उन्होंने इस ऑडियो को भाजपा प्रदेश नेतृत्व व सुरेंद्र चौधरी को भी भेजा है। भाजपा प्रत्याशी बड़ौली का कहना है कि चुनाव में गन्नौर विधायक ने साथ नहीं दिया। यहां खुल कर कांग्रेस प्रत्याशी का साथ दिया गया। भाजपा विधायक तो चुनाव के मौके पर गंगा स्नान को चली गई थी। ऑडियो में चौधरी बोले- म्हारी हुड्डा से हो गई है बात, पढ़े पूरी वार्ता… फोन करने वाला कहता है कि- क्या हाल हैं भाई संदीप, सुरेंद्र चौधरी बोल रहा हूं।
दूसरी तरफ से पूछा जाता है कि… सुरेंद्र चौधरी, फिर कहा जाता है कि, तू भूल गया भाई, तेरे पिताजी गुजरे थे तो सिलेंडर विलेंडर नहीं लेकर गया था ऑक्सीजन के। इसके बाद दूसरी तरफ के व्यक्ति को याद आ जाता है। इसके बाद कुछ साधारण बात होती है दोनों में। दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता कि इसमें बोल रहा व्यक्ति विधायक निर्मल चौधरी का पति सुरेंद्र चौधरी ही है। सुरेंद्र चौधरी.. गांव में क्या हालात हैं पार्टी के संदीप… अच्छे हैं जी सुरेंद्र चौधरी..अच्छे किसके के संदीप…बीजेपी के जी सुरेंद्र चौधरी.. बीजेपी न छोड़, मार गोली सुसरी कै बीजेपी कै, खट्टर ने कुछ न करा, तू ब्रह्मचारी की तरफ खुल जा, हमारी हुड्डा तै बात होगी सै। करें ब्रह्मचारी की तरफ कूद जा तुम्हारी खट्टर का बात हो गई है संदीप… ठीक है सुरेंद्र चौधरी…आगे इलेक्शन लड़ांगे, गांव में रूक्का मार दे कती, चमार भी आ रहे हैं। चमारों को मैसेज दे दिया है। आपना तै हमनें मैसेज कर दिया है। ओपन कर दो संदीप… ठीक है जी बाउजी सुरेंद्र चौधरी..राजेश को भी कह दिए, राजबीर को भी कह दिए, सरदारां कै बुड्ढा कर गया, उनके पोता को भी कह दियो। चमार सारे साथ हैं, ब्रह्मचारी की खुल कर कर दो, जहां भी है फोन कर दो पूरे हलके में, कोई दिक्कत नहीं है। सुरेंद्र चौधरी.. निर्मल (विधायक) का सारा आदमी ब्रह्मचारी के जा रहा है। हम गामां में मैसेज कर चुके ए टू जेड। इब तो नू देख रहे हैं, जो म्हारा आदमी फोन में रह रहा हे, उसको भी कर दें। याद आ गई तो मैंने तेरे को कर दिया। संदीप… ठीक है जी बाउजी सुरेंद्र चौधरी… कोई काम हो तो बता दियो, चार महीने हैं। अभी इस्तीफा नहीं दिया है, काम तो करावांगे ही सरकार मे हैं तो। आगे तो 4 महीने बाद हैं इलेक्शन विधायक निर्मल बोली. मैंने कोई दगाबाजी नहीं की गन्नौर की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी ने भास्कर से कहा कि…मोहनलाल बडोली को टिकट मिलने पर मुझे ऑफिसउद्घाटन को लेकर फोन किया गया था। उसके बाद कभी भी फोन तक नहीं किया। वह क्षमता के अनुसार पार्टी धर्म निभाती रही। शहर का पूरा बाजार व गांवों में प्रचार प्रसार किया है। चुनाव में भितरघात को लेकर सामने आई क्लिप न तो मुझे सुनाई गई और ना ही मुझे भेजी गई है। न ही मेरे पति की इसमें कोई इंवॉल्वमेंट है। गन्नौर में समीक्षा बैठक को लेकर मेरे पास किसी तरह का निमंत्रण नहीं भेजा गया। मेरा फोन चेक कर लें और बड़ौली खुद का फोन चेक करा दें। हरियाणा | दैनिक भास्कर