भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा-पंजाब सहित पूरे देश में DAP खाद को लेकर हाहाकार मचा है। रबी के सीजन में हरियाणा-पंजाब सहित देश का किसान ‘काली दिवाली’ मनाने को मजबूर हो गया। चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लाखों किसान पूरी-पूरी रात व सुबह 4 बजे से लाईनों में खड़ा पिट रहा है। कहीं लाठीचार्ज का शिकार है, कहीं थानों में DAP खाद बांटा जा रहा है। कहीं किसान DAP खाद का एक बैग ब्लैक में 1900 रुपए पर लेने को मजबूर है, तो कहीं औने-पौने दामों पर कीटनाशक दवाई व बीज भी जबरन DAP खाद के साथ लेना पड़ रहा है। इन घटनाओं से सरकार को घेरा सुरजेवाला ने कुछ उदाहरण देते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। 26 अक्टूबर, 2024 को उचाना, जिला जींद, हरियाणा में DAP खाद की लाईनों में लगे किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज हुआ, तो नरवाना में किसान धरने पर बैठने को मजबूर हुए। DAP की कमी के चलते गुहला-चीका व कैथल में भी किसानों ने धरना लगाया। 27 अक्टूबर, 2024 को भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल में DAP की कमी व आंदोलन के चलते सीमित मात्रा में उपलब्ध DAP खाद को थानों में बांटना पड़ा। 4 नवंबर, 2024 को सिरसा में DAP खाद की कमी के चलते किसानों ने धरना लगाया। 5 नवंबर, 2024 को बाढड़ा, भिवानी में DAP संकट चरम पर पहुंचा, एसडीएम को पुलिस सहित दीवार पर खड़े होकर DAP खाद बंटवानी पड़ी। पंजाब सहित यूपी-एमपी सरकार पर हमला बोला सुरजेवाला ने कहा कि यही हाल पंजाब का है, व यही हाल मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान का है। यहां तक कि 20 अक्टूबर, 2024 को कृषि मंत्रियों की बैठक में उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के कृषि मंत्री, सूर्य प्रताप साही ने देश के कृषि मंत्री, शिवराज चौहान व खाद मंत्री, जेपी नड्डा पर उत्तर प्रदेश के कोटे का केवल 25 प्रतिशत DAP खाद देने का इल्ज़ाम लगा डाला। इन सब संकटों के बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार व प्रांतीय सरकारें किसान की बेबसी, बेजारी व लाचारी पर आंख मूंदें बैठी है। DAP संकट की वजह बताई कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद ने कहा कि DAP संकट का असली कारण है- मोदी सरकार द्वारा खाद की सब्सिडी 87,238 करोड़ काटकर कम कर देना। DAP खाद का आयात 15 लाख टन कम कर देना, DAP खाद की माहवार बिक्री में कटौती करना, DAP खाद के स्टॉक में 14 लाख टन की कमी कर देना। यह सब किसानों से बदला लेने के लिए किया जा रहा है। किसान को DAP खाद से वंचित करने के इस भाजपाई षडयंत्र का जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने आंकड़ों के माध्यम से बताया कि भाजपा सरकार ने खाद की सब्सिडी’ में 87,238 करोड़ रुपए की कटौती व ‘न्यूट्रिएंट सब्सिडी’ में 41,122 करोड़ रुपए की कटौती कर दी है। साल 2024-25 में DAP के स्टॉक में 14 लाख टन की कमी आ चुकी है। केंद्रीय भाजपा सरकार द्वारा जानबूझकर 15 लाख टन DAP का आयात कम किया गया जिससे उनके किसान विरोधी षडयंत्र का साफ नजारा देखा जा सकता है। किसान को DAP की बिक्री में 17 लाख टन की कमी खेती के लिए घातक साबित हुई। भाजपा के किसान विरोध का सबूत यह है कि सिर्फ सितंबर 2024 में DAP की बिक्री 7.5 लाख टन कम हो चुकी है।4.35 के मुकाबले 1.85 लाख टन ही हुई सप्लाई सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में नवंबर माह तक 4.35 लाख टन जरूरत है, जबकि अक्टूबर तक 1.85 लाख टन डीएपी की सप्लाई हुई है। तो अकेले नवंबर में 2.50 लाख टन कहां से सप्लाई होगी, वो भी तब जब खुद हरियाणा सरकार मानती है कि 1 लाख टन से ज्यादा DAP उपलब्ध ही नहीं। उन्होंने कहा कि यह सब देश के किसान, खासतौर से हरियाणा व पंजाब के किसान से बदला लेने के लिए किया जा रहा है। यह छल अब मंजूर नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री व हरियाणा तथा पंजाब की सरकारें आगे आकर जवाब दें। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा-पंजाब सहित पूरे देश में DAP खाद को लेकर हाहाकार मचा है। रबी के सीजन में हरियाणा-पंजाब सहित देश का किसान ‘काली दिवाली’ मनाने को मजबूर हो गया। चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लाखों किसान पूरी-पूरी रात व सुबह 4 बजे से लाईनों में खड़ा पिट रहा है। कहीं लाठीचार्ज का शिकार है, कहीं थानों में DAP खाद बांटा जा रहा है। कहीं किसान DAP खाद का एक बैग ब्लैक में 1900 रुपए पर लेने को मजबूर है, तो कहीं औने-पौने दामों पर कीटनाशक दवाई व बीज भी जबरन DAP खाद के साथ लेना पड़ रहा है। इन घटनाओं से सरकार को घेरा सुरजेवाला ने कुछ उदाहरण देते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। 26 अक्टूबर, 2024 को उचाना, जिला जींद, हरियाणा में DAP खाद की लाईनों में लगे किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज हुआ, तो नरवाना में किसान धरने पर बैठने को मजबूर हुए। DAP की कमी के चलते गुहला-चीका व कैथल में भी किसानों ने धरना लगाया। 27 अक्टूबर, 2024 को भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल में DAP की कमी व आंदोलन के चलते सीमित मात्रा में उपलब्ध DAP खाद को थानों में बांटना पड़ा। 4 नवंबर, 2024 को सिरसा में DAP खाद की कमी के चलते किसानों ने धरना लगाया। 5 नवंबर, 2024 को बाढड़ा, भिवानी में DAP संकट चरम पर पहुंचा, एसडीएम को पुलिस सहित दीवार पर खड़े होकर DAP खाद बंटवानी पड़ी। पंजाब सहित यूपी-एमपी सरकार पर हमला बोला सुरजेवाला ने कहा कि यही हाल पंजाब का है, व यही हाल मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान का है। यहां तक कि 20 अक्टूबर, 2024 को कृषि मंत्रियों की बैठक में उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के कृषि मंत्री, सूर्य प्रताप साही ने देश के कृषि मंत्री, शिवराज चौहान व खाद मंत्री, जेपी नड्डा पर उत्तर प्रदेश के कोटे का केवल 25 प्रतिशत DAP खाद देने का इल्ज़ाम लगा डाला। इन सब संकटों के बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार व प्रांतीय सरकारें किसान की बेबसी, बेजारी व लाचारी पर आंख मूंदें बैठी है। DAP संकट की वजह बताई कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद ने कहा कि DAP संकट का असली कारण है- मोदी सरकार द्वारा खाद की सब्सिडी 87,238 करोड़ काटकर कम कर देना। DAP खाद का आयात 15 लाख टन कम कर देना, DAP खाद की माहवार बिक्री में कटौती करना, DAP खाद के स्टॉक में 14 लाख टन की कमी कर देना। यह सब किसानों से बदला लेने के लिए किया जा रहा है। किसान को DAP खाद से वंचित करने के इस भाजपाई षडयंत्र का जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने आंकड़ों के माध्यम से बताया कि भाजपा सरकार ने खाद की सब्सिडी’ में 87,238 करोड़ रुपए की कटौती व ‘न्यूट्रिएंट सब्सिडी’ में 41,122 करोड़ रुपए की कटौती कर दी है। साल 2024-25 में DAP के स्टॉक में 14 लाख टन की कमी आ चुकी है। केंद्रीय भाजपा सरकार द्वारा जानबूझकर 15 लाख टन DAP का आयात कम किया गया जिससे उनके किसान विरोधी षडयंत्र का साफ नजारा देखा जा सकता है। किसान को DAP की बिक्री में 17 लाख टन की कमी खेती के लिए घातक साबित हुई। भाजपा के किसान विरोध का सबूत यह है कि सिर्फ सितंबर 2024 में DAP की बिक्री 7.5 लाख टन कम हो चुकी है।4.35 के मुकाबले 1.85 लाख टन ही हुई सप्लाई सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में नवंबर माह तक 4.35 लाख टन जरूरत है, जबकि अक्टूबर तक 1.85 लाख टन डीएपी की सप्लाई हुई है। तो अकेले नवंबर में 2.50 लाख टन कहां से सप्लाई होगी, वो भी तब जब खुद हरियाणा सरकार मानती है कि 1 लाख टन से ज्यादा DAP उपलब्ध ही नहीं। उन्होंने कहा कि यह सब देश के किसान, खासतौर से हरियाणा व पंजाब के किसान से बदला लेने के लिए किया जा रहा है। यह छल अब मंजूर नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री व हरियाणा तथा पंजाब की सरकारें आगे आकर जवाब दें। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में कुत्ते के कार से टकराने पर विवाद:ड्राइवर पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी
करनाल में कुत्ते के कार से टकराने पर विवाद:ड्राइवर पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी हरियाणा के करनाल में एक कुत्ते को मामूली चोट लगने पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। कुत्ता कार के सामने आ गया था। कुत्ते के मालिक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर चालक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। चालक घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करनाल के सूरज नगर निवासी राकेश पाल किसी काम से अपनी दुकान से घर जा रहे थे और रास्ते में अचानक एक छोटा कुत्ता कार के सामने आ गया और इसी बात को लेकर विवाद हो गया। पीड़ित चालक राकेश पाल के भाई मुकेश ने बताया कि वह शुगर मिल के सामने वाली कॉलोनी में रहता है। आज शाम को जब उसका भाई दुकान से कार लेकर घर लौट रहा था तो कॉलोनी का एक छोटा कुत्ता अचानक कार के सामने आ गया और कुत्ते को मामूली चोटें आईं। घाव पर पट्टी बंधवा देंगे- पीड़ित मुकेश ने बताया कि राजा और हिमांशु नाम के दो लड़के आए और उसके भाई को रोककर कहा कि तुमने कुत्ते को मार दिया है। मेरे भाई ने जवाब दिया कि अगर कुत्ते को चोट लगी है तो हम घाव पर पट्टी बंधवा देंगे। इसके बाद दोनों में बहस हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। तभी एक युवक अपने घर गया और गंडासी लेकर आया और हमला कर दिया। जिससे बचने के लिए वह भागने लगा तो उसको चोट लग गई। आरोप है कि दोनों युवकों की वजह से कॉलोनी का माहौल खराब है, ये लोग बदमाशी करते हैं और महिलाओं पर भी कमेंट पास करते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। CCTV में कैद हुई है घटना पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना CCTV कैमरों में भी कैद हुई है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से आरोपी गंडासी लेकर आता हुआ नजर आ रहा है और हमला कर रहा है। मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नूंह जिले की 3 सीटों पर काउंटिंग आज:आफताब अहमद, मामन खान और मोहम्मद इलियास बड़े चेहरे, 9 बजे आएगा पहला रुझान
नूंह जिले की 3 सीटों पर काउंटिंग आज:आफताब अहमद, मामन खान और मोहम्मद इलियास बड़े चेहरे, 9 बजे आएगा पहला रुझान नूंह जिले की 3 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग आज होगी। इसके लिए नूंह के शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी को काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। काउंटिंग की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी। पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। सुबह 9 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा। जिले की 3 सीटों के लिए वोटिंग 5 अक्टूबर को हुई थी। जिसमें जिले में कुल 72.81 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। विधानसभा सीटवाइज देखें तो सबसे ज्यादा वोटिंग नूंह विधानसभा में 74.42 प्रतिशत हुई जबकि फिरोजपुर झिरका विधानसभा में 73.13 प्रतिशत और पुन्हाना पुन्हाना विधानसभा सीट पर सबसे कम 70.81 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। काउंटिंग के लिए शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी को काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है।काउंटिंग सेंटर में कर्मचारियों और राजनीतिक दलों के मान्यता प्राप्त पोलिंग एजेंटों के अलावा किसी दूसरे को जाने की इजाजत नहीं है। अंदर मोबाइल ले जाने की भी मनाही है। सीट के बड़े चेहरे
नूंह विधानसभा सीट पर बड़े चेहरे कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद, भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह और इनेलो प्रत्याशी ताहिर हुसैन है। जबकि फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस से मामन खान, भाजपा से नसीम अहमद और इनेलो से हबीब हवननगर और पुन्हाना सीट से कांग्रेस से मोहम्मद इलियास, भाजपा से एजाज खान और निर्दलीय रहीश खान है। मतदान के दिन हुई हिंसक झड़प
बीते शनिवार को हुए मतदान के दिन नूंह विधानसभा के चंदेनी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद और इनेलो प्रत्याशी ताहिर हुसैन के समर्थकों के बीच बूथ के बाहर पथराव हो गया। इसके बाद सूचना पाकर पुलिस बल तैनात किया और मौके पर डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने पहुंच स्थिति पर काबू पाया। इसके अलावा पुन्हाना विधानसभा के ख्वाजलिकला और गुलालता गांव में भी हिंसक झड़प हो गई। यहां कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास और निर्दलीय प्रत्याशी रहीश खान के समर्थकों में पथराव हो गया। इस घटनाक्रम में दर्जन लोग घायल हो गए।
करनाल में ससुराल पक्ष ने महिला के साथ की मारपीट:सरपंच के सामने भी पीटा, जान से मारने की कोशिश
करनाल में ससुराल पक्ष ने महिला के साथ की मारपीट:सरपंच के सामने भी पीटा, जान से मारने की कोशिश हरियाणा में करनाल जिले के बोहला खालसा गांव की एक महिला ने ससुराल पक्ष पर मारपीट व जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने बच्चों के साथ सरपंच के पास न्याय के लिए गई तो आरोपियों ने सरपंच के सामने लात गुस्सो व डंडो के साथ मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति, सास, और ननद ने मिलकर कई बार उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। यह आज से नहीं बल्कि 12 साल से ऐसा होता आ रहा है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी के 12 साल बाद से ही उसके साथ मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना होती अई है। पीड़ित ने अपने पति गुरमहक, सास बोहती, और ननद सुमन देवी पर आरोप लगाया है। जिसमें उसने बताया है कि उसके ससुराल वाले मिलकर उसे प्रताड़ित करते हैं। शादी के कुछ समय बाद ही पति ने शराब पीकर मारपीट शुरू कर दी थी और सास व ननद उसका साथ देती रहीं। मनीषा ने बताया कि कई बार पुलिस को शिकायत देने के बाद भी ससुराल पक्ष उसे जबरन राजीनामा करने पर मजबूर करता रहा। पीड़िता ने बताया कि एक बार उसके पति और कुछ बदमाशों ने उसके पिता के घर पर हमला कर उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की कोशिश की थी। दुर्गा शक्ति पुलिस ने की मदद पीड़िता का कहना है कि जब वह अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी तो उसके ससुराल वालों ने वहां भी आकर हमला किया। उसने कई बार लोकल पुलिस चौकी में शिकायत दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जलमाना चौकी में शिकायत देने पर भी पुलिस ने उसकी दरखास्त नहीं ली और उसे धमकाकर चौकी से बाहर निकाल दिया गया। बाद में दुर्गा शक्ति के इंटरफेयर किया और उसकी शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन उसके बाद भी हालात नहीं सुधरे। ससुरालियों ने बच्चों को किया दूर विवाहिता ने बताया कि बीती 5 मई को उसके पति और ससुरालियों ने फिर से उसके साथ मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पुलिस के इंटरफेयर के बावजूद आरोपियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। ससुरालियों ने न सिर्फ उस को प्रताड़ित किया, बल्कि उसके तीनों बच्चों को भी उससे छीन लिया। अब विवाहिता अपने पिता के घर रहने को मजबूर है और अपनी तथा उसे अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी संदीप का कहना है कि शिकायत मिली है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।