हरियाणा में JE-SDO और एक्सईएन बीच रोड पर सस्पेंड:मंत्री ने सड़क पर ठोकर मारी तो बजरी बाहर निकली; अधिकारी हाथ जोड़ने लगे

हरियाणा में JE-SDO और एक्सईएन बीच रोड पर सस्पेंड:मंत्री ने सड़क पर ठोकर मारी तो बजरी बाहर निकली; अधिकारी हाथ जोड़ने लगे

हरियाणा के हिसार में शुक्रवार को PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने विभाग के एक्सईएन, SDO और JE को सस्पेंड कर दिया। मंत्री ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) को मौके पर बुलाकर यह आदेश दिए। सड़क निर्माण में अनियमितता मिलने पर ये कार्रवाई की गई है। इस दौरान एक्सईन मंत्री के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आए। मंत्री की इस कार्रवाई पर लोगों ने तालियां भी बजाईं। सस्पेंड होने वाले अधिकारियों में एक्सईएन रजनीश कुमार, एसडीओ दलबीर राठी और जेई सुरेश कुमार शामिल है। ठोकर मारने पर रोड से निकली बजरी
मंत्री शुक्रवार को गांव धिकताना से धान्सू तक बनने वाले करीब 5.440 किमी लंबे रोड की जांच करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री ने सड़क के बीच गाड़ी रुकवाई और ठोकर मारी तो बजरी सड़क पर बिखर गई। मंत्री के पास इस रोड की शिकायत आ रही थी। क्वालिटी देख भड़के मंत्री, SE से बोले-जांच करवाई जाए
मंत्री ने सड़क निर्माण की क्वालिटी देखी और कहा कि SE साहब कहां हैं। SE मंत्री के आगे आकर खड़े हुए। इसके बाद मंत्री ने कहा SE साहब यह सड़क बहुत की घटिया बनाई गई है। इसमें कोई सामग्री नहीं डाली गई है। इसकी क्वालिटी की जांच करवाई जाए। यहां लैब है ना, एसई ने कहा हांजी है। जांच सामने भी दिख रही है कि इसमें सीधे तौर पर जेई, एक्सईएन और एसडीओ सीधे तौर पर जिम्मेदार है। तीनों को सस्पेंड किया जाता है। मंत्री बोले- क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा
इसके साथ मंत्री ने SE से कहा कि आपके सर्कल के काम हैं, वह आप भी देखें। मैंने पहली मीटिंग में यह कहा था कि क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं होगा। पंचकूला में जब मीटिंग में एक्सईएन और इससे ऊपर के अधिकारियों को हमने बुलाकर यह साफ कर दिया था, उसके बावजूद यह काम किया गया। अब मैं पूरी स्टेट में बर्दाश्त कतई नहीं करूंगा कि क्वालिटी से कोई समझौता किया जाए। हमारी क्वालिटी एक नंबर की होनी चाहिए, बढ़िया होनी चाहिए। जो विभाग के नियम हैं उसके अनुरूप ही सड़क बननी चाहिए। उसमें साफ लिखा है कि कितनी मात्रा में कौन सा मटेरियल डला होना चाहिए। उसके तहत की सड़क में माल लगना चाहिए। उससे कम हम किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। एक्सईएन ने जोड़े हाथ, कहा- जिंदगी बर्बाद हो जाएगी
SE ने कहा कि इस रोड में जो कमी है उसे ठीक करवाया जाएगा। इसके बाद एक्सईएन ने कहा कि एक मौका दे दो जी, मेरी जिंदगी खराब हो जाएगी। इस पर मंत्री ने कहा कि सवाल ही पैदा नहीं होता और जिस एजेंसी ने इस रोड का निर्माण किया है उस पर भी कार्रवाई की जाए। इस एजेंसी से कैसे रिकवरी करनी है, इस रोड को दोबारा कैसा बनाना है इसे सुनिश्चित किया जाए। 11 दिन पहले पंचकूला में मीटिंग में दिए थे आदेश
11 दिन पहले पंचकूला में लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने पूरे प्रदेश के विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी। यह बैठक विभाग के ही रेस्ट हाउस में हुई थी। मीटिंग में मंत्री ने कहा था कि प्रदेश में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कार्य करें, ताकि लोगों का आवागमन ओर अधिक दुरुस्त बनाया जा सके। इसके अलावा आवश्यकता अनुसार सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए स्कीम तैयार करके एस्टीमेट बनाएं, ताकि नए बजट में इन्हें पूरा किया जा सके। अच्छी क्वालिटी और तय समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश
इस दौरान रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की सड़कों का निर्माण किया जाए। इन कामों को अच्छी क्वालिटी और तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा था कि कार्य की क्वालिटी में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश की जनता ने तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार को सत्ता सौंपते हुए विश्वास जताया है। अधिकारियों और नेताओं को जनता के विश्वास को कायम रखने का काम करना है। कुछ दिन पहले CM ने क्लर्क को किया था सस्पेंड
करीब 6 दिन पहले शहरी स्वामित्व योजना को लागू करने में देरी बरतने पर CM नायब सैनी ने 5 अधिकारियों का 15 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया था। सरकार के आदेश पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव ने गुरुग्राम नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, नगर निगम अंबाला के संयुक्त आयुक्त पुनीत व उपनगर आयुक्त दीपक सूरा, नगर निगम सोनीपत के उपनगर आयुक्त हरदीप व नगर निगम नूंह के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अरुण नांदल का 15 दिन का वेतन काटा। वहीं 50 हजार की रिश्वत मांगने के मामले में सीएम ने गुरुग्राम नगर निगम के क्लर्क संदीप कुमार को सस्पेंड किया है। हरियाणा के हिसार में शुक्रवार को PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने विभाग के एक्सईएन, SDO और JE को सस्पेंड कर दिया। मंत्री ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) को मौके पर बुलाकर यह आदेश दिए। सड़क निर्माण में अनियमितता मिलने पर ये कार्रवाई की गई है। इस दौरान एक्सईन मंत्री के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आए। मंत्री की इस कार्रवाई पर लोगों ने तालियां भी बजाईं। सस्पेंड होने वाले अधिकारियों में एक्सईएन रजनीश कुमार, एसडीओ दलबीर राठी और जेई सुरेश कुमार शामिल है। ठोकर मारने पर रोड से निकली बजरी
मंत्री शुक्रवार को गांव धिकताना से धान्सू तक बनने वाले करीब 5.440 किमी लंबे रोड की जांच करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री ने सड़क के बीच गाड़ी रुकवाई और ठोकर मारी तो बजरी सड़क पर बिखर गई। मंत्री के पास इस रोड की शिकायत आ रही थी। क्वालिटी देख भड़के मंत्री, SE से बोले-जांच करवाई जाए
मंत्री ने सड़क निर्माण की क्वालिटी देखी और कहा कि SE साहब कहां हैं। SE मंत्री के आगे आकर खड़े हुए। इसके बाद मंत्री ने कहा SE साहब यह सड़क बहुत की घटिया बनाई गई है। इसमें कोई सामग्री नहीं डाली गई है। इसकी क्वालिटी की जांच करवाई जाए। यहां लैब है ना, एसई ने कहा हांजी है। जांच सामने भी दिख रही है कि इसमें सीधे तौर पर जेई, एक्सईएन और एसडीओ सीधे तौर पर जिम्मेदार है। तीनों को सस्पेंड किया जाता है। मंत्री बोले- क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा
इसके साथ मंत्री ने SE से कहा कि आपके सर्कल के काम हैं, वह आप भी देखें। मैंने पहली मीटिंग में यह कहा था कि क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं होगा। पंचकूला में जब मीटिंग में एक्सईएन और इससे ऊपर के अधिकारियों को हमने बुलाकर यह साफ कर दिया था, उसके बावजूद यह काम किया गया। अब मैं पूरी स्टेट में बर्दाश्त कतई नहीं करूंगा कि क्वालिटी से कोई समझौता किया जाए। हमारी क्वालिटी एक नंबर की होनी चाहिए, बढ़िया होनी चाहिए। जो विभाग के नियम हैं उसके अनुरूप ही सड़क बननी चाहिए। उसमें साफ लिखा है कि कितनी मात्रा में कौन सा मटेरियल डला होना चाहिए। उसके तहत की सड़क में माल लगना चाहिए। उससे कम हम किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। एक्सईएन ने जोड़े हाथ, कहा- जिंदगी बर्बाद हो जाएगी
SE ने कहा कि इस रोड में जो कमी है उसे ठीक करवाया जाएगा। इसके बाद एक्सईएन ने कहा कि एक मौका दे दो जी, मेरी जिंदगी खराब हो जाएगी। इस पर मंत्री ने कहा कि सवाल ही पैदा नहीं होता और जिस एजेंसी ने इस रोड का निर्माण किया है उस पर भी कार्रवाई की जाए। इस एजेंसी से कैसे रिकवरी करनी है, इस रोड को दोबारा कैसा बनाना है इसे सुनिश्चित किया जाए। 11 दिन पहले पंचकूला में मीटिंग में दिए थे आदेश
11 दिन पहले पंचकूला में लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने पूरे प्रदेश के विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी। यह बैठक विभाग के ही रेस्ट हाउस में हुई थी। मीटिंग में मंत्री ने कहा था कि प्रदेश में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कार्य करें, ताकि लोगों का आवागमन ओर अधिक दुरुस्त बनाया जा सके। इसके अलावा आवश्यकता अनुसार सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए स्कीम तैयार करके एस्टीमेट बनाएं, ताकि नए बजट में इन्हें पूरा किया जा सके। अच्छी क्वालिटी और तय समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश
इस दौरान रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की सड़कों का निर्माण किया जाए। इन कामों को अच्छी क्वालिटी और तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा था कि कार्य की क्वालिटी में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश की जनता ने तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार को सत्ता सौंपते हुए विश्वास जताया है। अधिकारियों और नेताओं को जनता के विश्वास को कायम रखने का काम करना है। कुछ दिन पहले CM ने क्लर्क को किया था सस्पेंड
करीब 6 दिन पहले शहरी स्वामित्व योजना को लागू करने में देरी बरतने पर CM नायब सैनी ने 5 अधिकारियों का 15 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया था। सरकार के आदेश पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव ने गुरुग्राम नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, नगर निगम अंबाला के संयुक्त आयुक्त पुनीत व उपनगर आयुक्त दीपक सूरा, नगर निगम सोनीपत के उपनगर आयुक्त हरदीप व नगर निगम नूंह के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अरुण नांदल का 15 दिन का वेतन काटा। वहीं 50 हजार की रिश्वत मांगने के मामले में सीएम ने गुरुग्राम नगर निगम के क्लर्क संदीप कुमार को सस्पेंड किया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर