हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने 13 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की है। लिस्ट में JJP के 9 और ASP के 4 उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी ने सोनीपत की खरखौदा सीट पर रमेश खटक को मैदान में उतारा है। राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल फेज में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने 13 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की है। लिस्ट में JJP के 9 और ASP के 4 उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी ने सोनीपत की खरखौदा सीट पर रमेश खटक को मैदान में उतारा है। राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल फेज में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में आंधी के साथ हल्की बारिश:100 से अधिक बिजली के खंभे गिरे, सप्लाई बाधित, लोगों को गर्मी से राहत
करनाल में आंधी के साथ हल्की बारिश:100 से अधिक बिजली के खंभे गिरे, सप्लाई बाधित, लोगों को गर्मी से राहत हरियाणा के करनाल में बुधवार रात को तेज आंधी के साथ हल्की बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। लेकिन इस आंधी ने पेड़-पौधे और बिजली के खंभे उखाड़ दिए। बिजली के खंभे गिरने से करनाल जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। अनुमान है कि 100 से ज्यादा बिजली के खंभे गिर गए हैं। जिसके बाद बिजली विभाग अलर्ट मोड पर आ गया और देर रात बिजली निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। विभाग ने टीम को अलर्ट मोड पर रखा है और जहां बिजली बाधित हुई है उसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। शामगढ़ के पास सड़क और खेत में गिरे खंभे शामगढ़ गांव के पास करीब 100 पोल एक साथ गिरे मिले हैं। तेज आंधी ने काफी तबाही मचाई है। कुछ पोल खेतों में तो कुछ सड़क के बीचों-बीच पड़े मिले हैं। सड़क पर पोल गिरने से वाहनों के ब्रेक भी लग गए हैं। देर रात काम से लौट रहे साइकिल सवार रामकुमार ने बताया कि इस सड़क पर 50 से ज्यादा पोल टूट गए हैं। आते-जाते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन बड़े वाहनों के लिए तो दिक्कतें और भी ज्यादा रहीं। वहीं भैणी गांव के पास पूरी बिजली लाइन ही गिर गई। करीब 50 पोल गिर गए हैं। हादसा इतना भीषण था कि बिजली घर की दीवार भी गिर गई। आंधी ने काफी तबाही मचाई है। यहां भी पोल खेतों में तो कुछ सड़क के बीचों-बीच पड़े हैं। इसी तरह पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है। पेड़ भी उखड़ गए हैं। नुकसान काफी ज्यादा बताया जा रहा है। बिजली अधिकारियों की मानें तो टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। सड़कों से पोल हटाए जा रहे हैं और लाइनों की मरम्मत की जा रही है। जिसके बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। लोगों को गर्मी से मिली राहत इससे पहले नौतपा का प्रकोप था और आज भी भीषण गर्मी थी, लेकिन आंधी के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। तापमान 44 डिग्री था, इसमें काफी गिरावट आई है। कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। जिससे हवा ठंडी हो गई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
करनाल में सिख समाज का बड़ा ऐलान:नहीं चलने देंगे कंगना रनोट की मूवी, सिनेमा हॉल के मैनेजर को दी चेतावनी
करनाल में सिख समाज का बड़ा ऐलान:नहीं चलने देंगे कंगना रनोट की मूवी, सिनेमा हॉल के मैनेजर को दी चेतावनी हरियाणा के करनाल में कंगना रनोट की मूवी इमरजेंसी का सिख समाज के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। हरियाणा सिख एकता दल के बेनर तले समाज के लोग सुपरमॉल में मूवी टाइम सिनेमा पहुंचे और वहां विरोध जताया। साथ ही सिनेमा हॉल के मैनेजर को भी चेतावनी दी कि यहां पर किसी भी कीमत पर मूवी न लगाए, अन्यथा बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। डीसी को भी सौंपा ज्ञापन समाज के प्रीतपाल सिंह पन्नू, जगदीप औलख, अमृतपाल बुग्गा व अन्य ने कहा कि हमने सिनेमा के प्रबंधकों को सिर्फ इतना ही कहा है कि वह इमरजेंसी मूवी को हॉल में न चलाए, क्योंकि मूवी से सिखों की भावनाएं आहत हो रही है। अगर वह मूवी यहां पर चलाता है तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। सभी सिनेमा हाल को आगाह किया गया है कि सिख समाज करनाल में यह मूवी चलने नहीं देगा। इतना ही नहीं इसके संबंध में डीसी करनाल को भी ज्ञापन दिया जाएगा। कंगना ही मूवी देखेगी अकेली सिख समाज के लोगों का कहना है कि इमरजेंसी मूवी की निर्माता, निर्देशक और नायिका यानी एक्ट्रेस भी खुद कंगना रनोट है, और वह अकेले ही इस मूवी को देखेगी, क्योंकि सिर्फ करनाल ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में सिख समाज इस मूवी का विरोध कर रहा है। सिख समाज की भूमिका को गलत तरीके से किया है पेश समाज के लोगों का कहना है कि मूवी में सिख किरदारों को गलत तरीके से पेश किया गया है, जबकि सिख समाज का आजादी की लड़ाई में सबसे बड़ा योगदान रहा है। सिख समाज की सबसे ज्यादा कुर्बानियां रही है। देश की सरहदों पर शहीद होने वालों में सिख कौम के नौजवान होते है। मूवी में सिखो को आतंकवादी, उग्रवादी दिखाया गया है और गलत छवि प्रस्तुत की है, हमारे संतों की भी गलत छवि प्रस्तुत की है। जहां पर लोग सिख समाज के बारे में नहीं जानते है, वहां पर लोग मूवी को देखेंगे तो उन्हें लगेगा कि सिख समाज ऐसा ही होता है। हालांकि मूवी अभी आई नहीं है, लेकिन ट्रेलर में सब कुछ नजर आ रहा है। हमारे सिख संगठनों ने मूवी का ट्रेलर देखकर ही फैसला लिया है कि मूवी को किसी भी सिनेमा में चलने नहीं देंगे। सरकार इस मूवी को पूरी तरह से बैन किया जाए। मैंनेजर बोले ने कहा हमें पहले से आदेश सिनेमा के मैनेजर हरीश शर्मा ने कहा कि हमें आदेश हुए है कि इमरजेंसी मूवी नहीं चलानी है। निर्देशों की पालना की जाएगी और पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा।
हिसार में मिली युवक की लाश:नहर में तैरता देख ग्रामीणों ने पुलिस बुलाई; नहीं हुई पहचान
हिसार में मिली युवक की लाश:नहर में तैरता देख ग्रामीणों ने पुलिस बुलाई; नहीं हुई पहचान हिसार जिले में नहर से युवक शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना सदर थाना क्षेत्र के नियाना गांव की है। ग्रामीण रविन्द्र राणा ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे नहर के घाट के पास शव तैरने की जानकारी लगी मिली थी। मृतक युवक ने बनियान और कच्छा पहना हुआ है। लेकिन उसकी पहचान नहीं हुई कि वह कहां का है। पुलिस ने शव बरामद कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। शव में आ रही थी दुर्गंध पुलिस ने बताया कि नियाना गांव में बालसमंद नहर से लगभग 35 साल के एक अज्ञात युवक का शव नहर में तैरता हुआ देखा गया। गांव वालों ने इसी सूचना पुलिस को दी। अज्ञात शव में दुर्गंध आ रही थी, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव पांच दिन पुराना हो सकता है। इससे पहले बालसमंद नहर में राजली गांव के पास एक 65 साल के व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। लेकिन उसकी भी कोई पहचान नहीं हो सकी थी।