<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा के रोहतक से लोकसभा सासंद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैंने एक भविष्यवाणी पहले की थी कि जेजेपी (दुष्यंत चौटाला) की एक भी सीट पर जमानत नहीं बचेगी. नहीं बची.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, ”आज एक भविष्यवाणी और कर रहा हूं कि हरियाणा का भट्टा बिठाने वाली बीजेपी को लोकसभा में किया हाफ और विधानसभा में करेंगे साफ.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान उन्होंने देर होने की आदत को लेकर कहा कि मैं खुश नहीं हूं लेकिन मेरे लेट होने का सबसे बड़ा कारण कि मैं हर व्यक्ति का बात सुनकर ही आगे जाना चाहता हूं. जो भी व्यक्ति मुझसे मिलने आता है उसकी पूरी बात सुने बिना उसकी संतुष्टि किए बिना मैं आगे नहीं जाता. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हुड्डा ने अपने लेट होने के पीछे की बताई वजह</strong><br />दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ”अगर सौ आदमी आपसे मिलने के इंतजार में खड़े हों और 15 मिनट बाद मेरी कोई मीटिंग है तो भी मैं उनसे मिलने के बिना नहीं जा सकता. कई लोग ऐसे होते है जो दूर से हाथ जोड़कर चले जाते होंगे कि मेरी मीटिंग है लेकिन ऐसा मुझसे नहीं हो पाता.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद हुड्डा ने आगे कहा, ”जो लोग मिलने आते हैं उन्हीं में खो जाता हूं जो लोग आए हैं उनकी बात सुनकर ही जाता हूं इसलिए मैं लेट होता हूं. दिल्ली में भी और फील्ड में भी. फील्ड में तो अगर मैं कहीं जा रहा हूं और रास्ते में एक व्यक्ति भी गाड़ी रूकवाएगा तो मैं रुकूंगा और उससे सारी बात करके आगे जाऊंगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रोहतक सांसद ने आगे कहा कि पिछले 20 सालों से मैं किसी एक व्यक्ति को भी नजरअंदाज करके आगे नहीं बढ़ा. 10 साल हम सत्ता में रहे तब भी और 10 साल से विपक्ष में है तब भी ये मेरी आदत रही है. लेट पहुंचने की जो कहानी है उसके पीछे असली कहानी ये है. फिर बहाना चाहे कुछ बना दो, दोस्त हैं वो समझते नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Haryana: ‘गुंडागर्दी करने वालों को…’, अपराधियों को हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी की चेतावनी” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-cm-nayab-singh-saini-warns-criminals-gave-advice-to-miscreants-2737718″ target=”_blank” rel=”noopener”>Haryana: ‘गुंडागर्दी करने वालों को…’, अपराधियों को हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी की चेतावनी</a><br /></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> हरियाणा के रोहतक से लोकसभा सासंद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैंने एक भविष्यवाणी पहले की थी कि जेजेपी (दुष्यंत चौटाला) की एक भी सीट पर जमानत नहीं बचेगी. नहीं बची.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, ”आज एक भविष्यवाणी और कर रहा हूं कि हरियाणा का भट्टा बिठाने वाली बीजेपी को लोकसभा में किया हाफ और विधानसभा में करेंगे साफ.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान उन्होंने देर होने की आदत को लेकर कहा कि मैं खुश नहीं हूं लेकिन मेरे लेट होने का सबसे बड़ा कारण कि मैं हर व्यक्ति का बात सुनकर ही आगे जाना चाहता हूं. जो भी व्यक्ति मुझसे मिलने आता है उसकी पूरी बात सुने बिना उसकी संतुष्टि किए बिना मैं आगे नहीं जाता. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हुड्डा ने अपने लेट होने के पीछे की बताई वजह</strong><br />दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ”अगर सौ आदमी आपसे मिलने के इंतजार में खड़े हों और 15 मिनट बाद मेरी कोई मीटिंग है तो भी मैं उनसे मिलने के बिना नहीं जा सकता. कई लोग ऐसे होते है जो दूर से हाथ जोड़कर चले जाते होंगे कि मेरी मीटिंग है लेकिन ऐसा मुझसे नहीं हो पाता.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद हुड्डा ने आगे कहा, ”जो लोग मिलने आते हैं उन्हीं में खो जाता हूं जो लोग आए हैं उनकी बात सुनकर ही जाता हूं इसलिए मैं लेट होता हूं. दिल्ली में भी और फील्ड में भी. फील्ड में तो अगर मैं कहीं जा रहा हूं और रास्ते में एक व्यक्ति भी गाड़ी रूकवाएगा तो मैं रुकूंगा और उससे सारी बात करके आगे जाऊंगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रोहतक सांसद ने आगे कहा कि पिछले 20 सालों से मैं किसी एक व्यक्ति को भी नजरअंदाज करके आगे नहीं बढ़ा. 10 साल हम सत्ता में रहे तब भी और 10 साल से विपक्ष में है तब भी ये मेरी आदत रही है. लेट पहुंचने की जो कहानी है उसके पीछे असली कहानी ये है. फिर बहाना चाहे कुछ बना दो, दोस्त हैं वो समझते नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Haryana: ‘गुंडागर्दी करने वालों को…’, अपराधियों को हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी की चेतावनी” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-cm-nayab-singh-saini-warns-criminals-gave-advice-to-miscreants-2737718″ target=”_blank” rel=”noopener”>Haryana: ‘गुंडागर्दी करने वालों को…’, अपराधियों को हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी की चेतावनी</a><br /></strong></p> पंजाब Muharram: मस्जिदों-घरों व इमाम चौकों पर हुई फातिहा ख्वानी, कर्बला के शहीदों की याद में नम हुईं आंखे