हरियाणा सरकार ने 8 IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिनमें आईपीएस डॉ. अरशिंदर सिंह चावला को हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन करनाल का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं रोहतक रेंज के एडीजीपी केके राव को सोनीपत के पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त भार दिया गया है। सरकार ने रेवाड़ी के एसपी गौरव को हटाकर डीसीपी गुरुग्राम लगा दिया है। उनकी जगह पर डीसीपी गुरुग्राम मयंक गुप्ता को नया एसपी लगाया गया है। यहां देखे ट्रांसफर ऑर्डर… हरियाणा सरकार ने 8 IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिनमें आईपीएस डॉ. अरशिंदर सिंह चावला को हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन करनाल का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं रोहतक रेंज के एडीजीपी केके राव को सोनीपत के पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त भार दिया गया है। सरकार ने रेवाड़ी के एसपी गौरव को हटाकर डीसीपी गुरुग्राम लगा दिया है। उनकी जगह पर डीसीपी गुरुग्राम मयंक गुप्ता को नया एसपी लगाया गया है। यहां देखे ट्रांसफर ऑर्डर… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी:2 जगह बाढ़ जैसे हालात; पंजाब के 9 जिलों में अलर्ट, हिमाचल में 5 जगह मौसम खराब
हरियाणा के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी:2 जगह बाढ़ जैसे हालात; पंजाब के 9 जिलों में अलर्ट, हिमाचल में 5 जगह मौसम खराब हरियाणा में मानसून आज भी एक्टिव रहेगा। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने चंडीगढ़ सहित 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। 24 घंटे के दौरान हरियाणा के महेंद्रगढ़, सिरसा और चंडीगढ़ में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई। नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने छुड़वा रही है। 24 घंटे के दौरान सिरसा सबसे गर्म जिला रहा। यहां अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 23 से 28 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। वहीं पंजाब के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, हिमाचल के 5 जिलों में मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
करनाल के स्कूल में टीचर की धुनाई:छात्र को च्युइंग गम खाने से रोकने पर विवाद; परिजनों ने चलाई कस्सी, शिक्षक भड़के
करनाल के स्कूल में टीचर की धुनाई:छात्र को च्युइंग गम खाने से रोकने पर विवाद; परिजनों ने चलाई कस्सी, शिक्षक भड़के हरियाणा के करनाल में नगला रोडान गांव के सरकारी स्कूल में छात्र के अभिभावकों ने स्कूल इंचार्ज पर हमला कर दिया। घटना के बाद से गांव में माहौल गर्माया हुआ है। गुस्साए स्कूल अध्यापकों ने सोमवार को डीईओ ऑफिस में रोष व्यक्त किया और स्कूल का माहौल असुरक्षित बताया। टीचर पर हमले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें दो आरोपी टीचर पर कस्सी से वार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के समझाने के बाद टीचर स्कूल में पहुंचे। बाद में डिप्टी डीईओ ज्योत्सना व डीएसपी सोनू नरवाल की मौजूदगी में टीचरों व ग्रामीणों की एक पंचायत हुई। कई घंटों तक चली पंचायत में फैसला हुआ कि पुलिस द्वारा समय समय पर पेट्रोलिंग की जाएगी और एसएमसी व पंचायत के सदस्य भी स्कूल में विजिट करेंगे। जाने क्या था पूरा मामला दरअसल, 13 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगला रोडान में संस्कृत टीचर पवन कुमार स्कूल के इंचार्ज थे। सोशल सांईंस के टीचर पूर्ण सिंह 8वीं कक्षा के छात्रों का पेपर ले रहे थे। इसी दौरान सुनील नामक छात्र क्लास रूम में च्युइंग गम चबा रहा था। जिस पर टीचर ने छात्र को डांट दिया। छात्र का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह क्लास रूम छोड़कर घर भाग गया। उसने अपने अभिभावकों को टीचर की डांट के बारे में बताया। स्कूल हेड सुमित्रा शर्मा ने बताया कि छात्र के पिता बलवान व चाचा शेरखान अपनी बाइक पर स्कूल में पहुंचे और क्लास रूम में ही पूर्ण सिंह टीचर को थप्पड़ जड़ दिए। इससे बच्चे भी सहम गए। कस्सी से किया हमला: पवन कुमार स्कूल इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि मेरे पास कुछ छात्र आए जिन्होंने बताया कि पूर्ण टीचर के साथ दो लोग मारपीट कर रहे है। जिसके बाद मैं अपने साथी अध्यापकों के साथ क्लास रूम में पहुंचा। जहां पर बलवान और शेरखान ने पूर्ण सिंह के साथ साथ मेरे साथ भी बदतमीजी की। हमने दोनों को पकड़कर एक कमरे में रोक लिया और डायल-112 पर कॉल किया। जिस कमरे में दोनों को रोका गया था, उस में इक्को क्लब का सामान पड़ा हुआ था। कस्सी व अन्य औजारों की मदद से दोनों आरोपियों ने कमरे का दरवाजा खोल दिया और कस्सी लेकर बाहर आ गए। मैं बाहर ही खड़ा था। उन्होंने आते ही मेरे ऊपर कस्सी से हमला बोल दिया। मेरे हाथ कुर्सी लगी। जिससे मैने अपना बीच बचाव किया, लेकिन मेरी नाक पर एक डंडा लगा और नाक की हड्डी टूट गई और मैं बेसुध होकर गिर गया। सर भाग जाओ, प्लीज भाग जाओ स्कूल में सरेआम अपने ही टीचर पर हमला होता देख छात्र घबरा गए। स्कूल में अफरा तफरी और तनाव का माहौल बन गया। महिला टीचर और बच्चे बार-बार चिल्ला रहे थे, कि सर भाग जाओ, सर भाग जाओ। हमले के बाद इंचार्ज बेसुध हुए और हमलावर मौके से फरार हो गए। टीचर मोनिका ने बताया कि जिस तरह से हमला हुआ है वह भयावह है और स्कूल में असुरक्षित माहौल बन गया है। अध्यापक संघ की सुरक्षित वातावरण की मांग करनाल अध्यापक संघ के जिला प्रधान रमेश शर्मा ने बताया कि मामला 13 दिसंबर शुक्रवार का है। जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया तो एक जिला स्तरीय मीटिंग बुलाई गई। जिसमें हसला यूनियन के भी पदाधिकारी शामिल थे। जिसमें फैसला लिया गया कि नगला रोडान सरकारी स्कूल में सभी टीचर अपनी हाजिरी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देंगे, क्योंकि असुरक्षित माहौल में पढ़ाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि आपराधिक और नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगो ने हमला किया है। हमारा उद्देश्य स्कूल बंद करना नहीं है, लेकिन वातावरण ऐसा हो, जहां टीचर खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। दोनों आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में करेंगे पेश पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियो को गिरफ्तार भी कर लिया। कुंजपुरा थाना में एसएचओ महाबीर सिंह ने बताया कि छात्र सुनील के पिता बलवान व चाचा शेरखान पर मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसएचओ ने बताया कि आज गांव में पंचायत भी हुई है। जिसमें पुलिस पैट्रोलिंग की मांग की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल लगने और छुट्टी के समय पुलिस की गाड़ी गश्त करेगी। इसके अलावा पंचायत के सदस्य भी स्कूल में विजिट किया करेंगे।
हरियाणा CM ने चौधरी बंसीलाल को बताया विकास पुरुष:बोले- उन्होंने विकास की नई दिशा दी; किरण ने कहा- मैं नायब की कायल
हरियाणा CM ने चौधरी बंसीलाल को बताया विकास पुरुष:बोले- उन्होंने विकास की नई दिशा दी; किरण ने कहा- मैं नायब की कायल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी इलेक्शन मोड में आ गए हैं। इसी को लेकर चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस में बंपर ज्वाइनिंग प्रोग्राम रखा गया। इस प्रोग्राम में कांग्रेस सहित दूसरे दलों के 1000 नेताओं को भाजपा ज्वाइनिंग कराई गई। कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आई MLA किरण चौधरी के नेतृत्व में सरपंच, पूर्व सरपंच, ब्लॉक समिति चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, नंबरदार, गांव के मौजिज लोग बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ली। इसके अलावा हरियाणा यूथ कांग्रेस के लीडर एवं कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ चुके कई नेता भी भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम नायब सैनी ने पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल को विकास पुरुष बताया। उन्होंने कहा कि बंसीलाल प्रदेश के विकास को एक नई दिशा दी। मैं बंसीलाल से कई बार मिला: सीएम सीएम सैनी ने कहा कि हमारा हरियाणा कैसे आगे बढ़े उन्होंने इसी को लेकर लगातार काम किया। मेरा चौधरी बंसीलाल से किसी न किसी काम को मिलना हुआ करता था। चौधरी सुरेंद्र सिंह से भी कई बार मेरा मिलना हुआ। क्योंकि गठबंधन में सरकार थी, चौधरी बंसीलाल से सीखने को मिलता था। सीएम ने किरण चौधरी के समर्थकों को बीजेपी ज्वाइन कराते हुए कहा कि आज इतनी भारी संख्या में आप सब कांग्रेस को छोड़कर आए हैं, यह बहुत बड़ी बात है। किरण बोलीं- मैं मुख्यमंत्री नायब सैनी की कायल कांग्रेस छोड़कर आई तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने कहा कि मैं सीएम नायब सैनी की कायल हूं। हरियाणा में अबकी बार नायब सिंह सैनी की सरकार आना तय है। ये सीएम ही हैं कि इन्होंने सरपंचों की मौज करवा दी। आने वाले समय में सूबे में एक बहुत बड़ी मीटिंग की जाएगी। कांग्रेस पर हमला करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस केवल झूठ बोलती है, कांग्रेस के लोग झूठ बोलने का काम करते हैं। कांग्रेस षड्यंत्र करती है। श्रुति बोली- मैं आज बहुत खुश सीएम हाउस में ज्वाइनिंग से पहले पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है। आज हम सब इकट्ठा होकर आए हैं। हम बीजेपी को मजबूत करने के लिए आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास कार्य किए हैं, यही कारण है कि तीसरी बार सत्ता में भाजपा आई है। कांग्रेस के मुकाबले भाजपा कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान देती है। मुख्यमंत्री नायब सैनी लोगों के हितों में काम कर रहे हैं।