हरियाणा में कृष्णलाल पंवार के इसराना से विधायक बनने के बाद खाली हुई राज्यसभा की एक सीट के लिए कई दावेदार खड़े हो गए हैं। SC कोटे से खाली हुई इस राज्यसभा सीट के लिए बिश्नोई, जाट, ब्राह्मण और दलित चेहरों ने लॉबिंग शुरू कर दी है। राज्यसभा के लिए पूर्व CM चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व सांसद संजय भाटिया, भाजपा के दलित नेता सुदेश कटारिया के नाम शामिल हैं। पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि कृष्ण लाल पंवार SC कोटे से राज्यसभा गए थे। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि SC कोटे से ही नेता राज्यसभा में भेजा जाएगा। हालांकि, भाजपा अभी चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव घोषणा की तारीख का इंतजार कर रही है। कौन नेता क्या दावेदार…. 1. कुलदीप बिश्नोई : पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे हैं। 2022 में भाजपा में शामिल हुए थे। 3 साल से भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं। पूर्व में विधायक और सांसद रह चुके हैं। पत्नी और बेटा भी विधायक रह चुके हैं। प्रदेश में और राजस्थान में बिश्नोई वोटरों पर पकड़ है। भाजपा ने चुनाव में चुनाव कैंपेन समिति का प्रदेश संयोजक बनाया था। बेटे के पास भाजयुमो में पद है। ऐसे में इनके चेहरे पर पार्टी में विचार चल रहा है। 2. सुनीता दुग्गल : पार्टी का बड़ा दलित चेहरा है। सिरसा से 2019 में भाजपा के टिकट से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। दलितों में अच्छी पकड़ मानी जाती है। 2024 में रतिया से विधानसभा चुनाव लड़ीं, लेकिन हार गईं। चूंकि खाली हुई राज्यसभा सीट एससी सीट है, इसलिए सुनीता दुग्गल इस सीट के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। 3. मोहन लाल बड़ौली : हरियाणा में भाजपा के बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में पहचान है। इसके अलावा लोकसभा सांसद रह चुके हैं। साथ ही लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में संगठन और सरकार को साथ लेकर अच्छा काम किया। यही वजह रही कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ। हालांकि, लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी बड़ौली को विधानसभा टिकट भाजपा की तरफ से ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। बड़ौली कह चुके हैं कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वह उसे बखूबी निभाएंगे। 4. संजय भाटिया : पंजाबी समुदाय से आते हैं। करनाल लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। 2024 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कारण उन्होंने अपनी सीट छोड़ दी थी। इसके तुरंत बाद हुए विधानसभा चुनाव में भी उन्हें टिकट नहीं मिला। हालांकि, वह दोनों चुनावों में संगठन के लिए काम करते रहे। हाल ही में नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आने वाले कार्यक्रम के मुख्य संयोजक की भूमिका भी निभा चुके हैं। लगातार उपेक्षा के बाद भी भाटिया धरातल पर संगठन के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए पूरी संभावना है कि उन्हें राज्यसभा की सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार बना सकती है। 5. सुदेश कटारिया: हरियाणा विधानसभा चुनाव में दलितों को एकजुट करने में कटारिया ने अहम भूमिका निभाई। लोकसभा चुनाव में दलित वोट के छिटकने के कारण पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपनी टीम के दलित फेस कटारिया को फील्ड में उतारा था। जिसके बाद उन्होंने सूबे की सभी 22 जिलों में दलित महासम्मेलन भी किए। चुनाव में परिणाम में अच्छे परिणाम भी रहे। इसके बाद यह पूरी संभावना है दलित चेहरे के रूप में कटारिया को राज्यसभा सीट का बीजेपी चेहरा बना दे। ये 2 जाट चेहरे भी ठोक रहे दावा इन 5 नाम के अलावा, 2 बड़े जाट चेहरे भी अपना दावा ठोक राज्यसभा के लिए ठोक रहे हैं। इनमें सबसे पहला नाम भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ और पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का नाम शामिल हैं। हालांकि ये दोनों बड़े जाट चेहरे विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों की दावेदारी में सबसे बड़ा पेंच यह है कि इसी साल खाली हुई एक राज्यसभा सीट से सुभाष बराला को पार्टी सांसद बना चुकी है। बराला भी जाट कम्युनिटी से आते हैं। इसलिए इन दोनों नेताओं की दावेदारी कमजोर मानी जा रही है। हरियाणा में कृष्णलाल पंवार के इसराना से विधायक बनने के बाद खाली हुई राज्यसभा की एक सीट के लिए कई दावेदार खड़े हो गए हैं। SC कोटे से खाली हुई इस राज्यसभा सीट के लिए बिश्नोई, जाट, ब्राह्मण और दलित चेहरों ने लॉबिंग शुरू कर दी है। राज्यसभा के लिए पूर्व CM चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व सांसद संजय भाटिया, भाजपा के दलित नेता सुदेश कटारिया के नाम शामिल हैं। पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि कृष्ण लाल पंवार SC कोटे से राज्यसभा गए थे। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि SC कोटे से ही नेता राज्यसभा में भेजा जाएगा। हालांकि, भाजपा अभी चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव घोषणा की तारीख का इंतजार कर रही है। कौन नेता क्या दावेदार…. 1. कुलदीप बिश्नोई : पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे हैं। 2022 में भाजपा में शामिल हुए थे। 3 साल से भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं। पूर्व में विधायक और सांसद रह चुके हैं। पत्नी और बेटा भी विधायक रह चुके हैं। प्रदेश में और राजस्थान में बिश्नोई वोटरों पर पकड़ है। भाजपा ने चुनाव में चुनाव कैंपेन समिति का प्रदेश संयोजक बनाया था। बेटे के पास भाजयुमो में पद है। ऐसे में इनके चेहरे पर पार्टी में विचार चल रहा है। 2. सुनीता दुग्गल : पार्टी का बड़ा दलित चेहरा है। सिरसा से 2019 में भाजपा के टिकट से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। दलितों में अच्छी पकड़ मानी जाती है। 2024 में रतिया से विधानसभा चुनाव लड़ीं, लेकिन हार गईं। चूंकि खाली हुई राज्यसभा सीट एससी सीट है, इसलिए सुनीता दुग्गल इस सीट के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। 3. मोहन लाल बड़ौली : हरियाणा में भाजपा के बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में पहचान है। इसके अलावा लोकसभा सांसद रह चुके हैं। साथ ही लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में संगठन और सरकार को साथ लेकर अच्छा काम किया। यही वजह रही कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ। हालांकि, लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी बड़ौली को विधानसभा टिकट भाजपा की तरफ से ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। बड़ौली कह चुके हैं कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वह उसे बखूबी निभाएंगे। 4. संजय भाटिया : पंजाबी समुदाय से आते हैं। करनाल लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। 2024 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कारण उन्होंने अपनी सीट छोड़ दी थी। इसके तुरंत बाद हुए विधानसभा चुनाव में भी उन्हें टिकट नहीं मिला। हालांकि, वह दोनों चुनावों में संगठन के लिए काम करते रहे। हाल ही में नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आने वाले कार्यक्रम के मुख्य संयोजक की भूमिका भी निभा चुके हैं। लगातार उपेक्षा के बाद भी भाटिया धरातल पर संगठन के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए पूरी संभावना है कि उन्हें राज्यसभा की सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार बना सकती है। 5. सुदेश कटारिया: हरियाणा विधानसभा चुनाव में दलितों को एकजुट करने में कटारिया ने अहम भूमिका निभाई। लोकसभा चुनाव में दलित वोट के छिटकने के कारण पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपनी टीम के दलित फेस कटारिया को फील्ड में उतारा था। जिसके बाद उन्होंने सूबे की सभी 22 जिलों में दलित महासम्मेलन भी किए। चुनाव में परिणाम में अच्छे परिणाम भी रहे। इसके बाद यह पूरी संभावना है दलित चेहरे के रूप में कटारिया को राज्यसभा सीट का बीजेपी चेहरा बना दे। ये 2 जाट चेहरे भी ठोक रहे दावा इन 5 नाम के अलावा, 2 बड़े जाट चेहरे भी अपना दावा ठोक राज्यसभा के लिए ठोक रहे हैं। इनमें सबसे पहला नाम भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ और पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का नाम शामिल हैं। हालांकि ये दोनों बड़े जाट चेहरे विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों की दावेदारी में सबसे बड़ा पेंच यह है कि इसी साल खाली हुई एक राज्यसभा सीट से सुभाष बराला को पार्टी सांसद बना चुकी है। बराला भी जाट कम्युनिटी से आते हैं। इसलिए इन दोनों नेताओं की दावेदारी कमजोर मानी जा रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
यमुनानगर में कमरे से मिला शव:भतीजा बोला- गला दबाया हुआ था, रूम पार्टनर ने हत्या की
यमुनानगर में कमरे से मिला शव:भतीजा बोला- गला दबाया हुआ था, रूम पार्टनर ने हत्या की यमुनानगर में कमरे से एक शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम करवाने के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। गांधीनगर थाना पुलिस जांच अधिकारी सुभाष चंद्र ने कि उन्हें फोन से सूचना प्राप्त हुई थी कि कोमल सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक का नाम कोमल सिंह है। वह यमुनानगर की जम्मू कॉलोनी का गली नंबर 7 रहने वाला था। वहीं मृतक के भतीजे ऋषि पाल ने बताया कि उन्हें फोन से सूचना प्राप्त हुई थी कि कोमल सिंह की मौत हो गई है। जब उन्होंने शव को देखा तो उसका गला दबाया हुआ था। उन्हें उसकी मौत की वजह नेचुरल नहीं लग रही है। उनका कहना है कि उनकी हत्या की गई है और उनकी हत्या किसी और ने नहीं की बल्कि उनके पास रह रहे रोहित नामक युवक ने की है। रोहित पिछले 15 सालों से उनके घर में रहता है। उसे गोद लिया हुआ है। ऋषि पाल ने कहा कि खुद रोहित ने भी स्वीकार किया है कि उसने ही कोमल की हत्या की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को बुलाया और फोरेंसिक टीम ने पूरे एरिया की जांच की। पुलिस ने डॉक्टर का बोर्ड बनाकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी का कहना है कि इस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के बारे में कहा जा सकता है।
अपडेट के फेर में उलझा वेंडिंग जोन, दावा- चुनाव के बाद काम शुरू होगा, रेहड़ी-पटरी से मिलेगा छुटकारा
अपडेट के फेर में उलझा वेंडिंग जोन, दावा- चुनाव के बाद काम शुरू होगा, रेहड़ी-पटरी से मिलेगा छुटकारा प्रदेश सरकार की ओर से फंड मिलने के बाद तीन चरण में 11 वेिंंडंग जोन बनाने हैं। जोन के लिए बूथ, वाहन पार्किंग, रास्ते, टॉयलेट, बिजली, पानी और सीवर आदि जरूरी संसाधनों को व्यवस्थित कर स्ट्रीट वेंडरों को बूथ अलॉट किए जा सकें। तीन चरण में विकसित होंगे 11 स्ट्रीट वेंडिंग जोन हरियाणा सरकार की ओर से वर्ष 2018 में वेंडरों का सर्वे शुरू कराया गया। 4 हजार 500 स्ट्रीट वेंडर चिह्नित कर जरूरी कागजातों के साथ वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हुई। सभी स्ट्रीट वेंडरों का अस्थाई पंजीकरण किया, लेकिन कोराना को देखते केंद्र सरकार ने पूरी पॉलिसी में बदलाव कर नया पोर्टल बनाया। पीएम स्वनिधि योजना शुरू की। इसके जरिए स्ट्रीट वेंडरों का रजिस्ट्रेशन करते हुए उन्हें तीन कैटेगरी में 10, 20 और 50 हजार का लोन भी दिलाने का प्रबंध किया। तब से अब तक जिले में 7 हजार 600 स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्वनिधि योजना में पंजीकरण करते हुए लोन आवंटित कराए जा चुके हैं। हालांकि, पंजीकरण 12,500 स्ट्रीट वेंडरों का हो चुका है। सर्कुलर रोड ओल्ड आईटीआई ग्राउंड, नया बसस्टैंड, सेक्टर-1, 2, 3 की मार्केट, गांधी कैंप, राजीव चौक दिल्ली बाईपास के पास केंद्रीय विद्यालय के सामने, जींद बाईपास चौक, माडल टाउन आदि स्थलों को वेिडंग जोन निर्माण के लिए चिंह्नित किया है। भास्कर न्यूज | रोहतक केंद्र की तरफ से अपडेट किए जाने के फेर में 4 साल से लंबित शहर के 12 से अधिक प्रमुख बाजार और चौक-चौराहे अतिक्रमण और अनाधिकृत ढंग से लग रही रेहड़ियों, फड़ियों के चलते ट्रैफिक जाम के हालात से जूझ रहे हैं। इनकी वजह से जहां दिनभर जाम लगता है। वहीं, शहरवासियों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन अब वेंडिंग जोन प्रोजेक्ट के पटरी पर लौटने की उम्मीद है। चिह्नित किए गए 11 वेंडिंग जोन के लिए संबंधित सभी विभागों से एनओसी नगर निगम को मिल गई है। अगली कार्रवाई साइटों के स्थानांतरण की है, ताकि डिटेल इंप्लीमेंटेशन प्लान यानी डीआईपी तैयार करके चंडीगढ़ से निर्माण के लिए बजट मांगा जा सके। सीपीओ कार्यालय की मानें तो विधानसभा चुनाव के बाद यानि डेढ़ महीने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। प्रोजेक्ट पूरा होने पर रेहड़ी और पटरी से छुटकारा मिल जाएगा। ^ 11 वेंडिंग जोन बनेंगे। संबंधित विभागों को एनओसी मिल गई है। डिटेल इंप्लीमेंटेशन प्लान यानी डीआईपी तैयार करने की है, विस चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद काम शुरू होगा। इसके बाद मुख्यालय फाइल भेजकर निर्माण के लिए फंड मंगाया जाएगा। फिर काम शुरू कर दिया जाएगा। -जगदीश चंद्र, सिटी प्रोजेक्ट ऑफिसर।
हरियाणा में ऑनलाइन गेमिंग में फंसा स्टूडेंट, घर से फरार:जेवर बेचकर सवा लाख रुपए दिए, चिट्ठी में लिखा-पापा को पता चला तो मुझे पीटेंगे
हरियाणा में ऑनलाइन गेमिंग में फंसा स्टूडेंट, घर से फरार:जेवर बेचकर सवा लाख रुपए दिए, चिट्ठी में लिखा-पापा को पता चला तो मुझे पीटेंगे हरियाणा के रेवाड़ी में 20 वर्षीय छात्र ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंस गया। लाखों रुपए हारने के बाद उसने घर के जेवर बेचकर सट्टेबाजों को चुपके से 1.25 लाख रुपए दे दिए। हालांकि, एक लाख रुपए की मांग और बढ़ते दबाव के बाद युवक रविवार देर शाम घर से लापता हो गया। लापता होने से पहले उसने अपने कमरे में एक नोट भी छोड़ा, जिसमें कर्ज का जिक्र है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। स्टूडेंट की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई, पॉलिटेक्निक कॉलेज में सेकेंड ईयर का स्टूडेंट हैं। ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंसने की कहानी… सवा लाख रुपए से ज्यादा गेमिंग में हारा
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड स्थित गांव हांसाका निवासी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि उसका बेटा अमित कुमार (20) लिसाना स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र है। करीब एक माह पहले वह जुए में सवा लाख रुपए से अधिक रुपए गंवा बैठा। उसने बिना किसी को बताए घर के जेवर बेच दिए। जेवर बिकने की बात जब भूपेंद्र व उसकी पत्नी को पता चली तो उन्होंने अमित को समझाते हुए धमकाया। लेटर में लिखा- पापा को पता चलेगा तो वह मुझे पीटेंगे
इसके बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। भूपेंद्र ने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे मेरा बेटा अमित अपनी मां से यह कहकर घर से निकला कि मुझे किसी को एक लाख रुपए देने हैं। कागज के एक नोट में लिख कर घर के बैड पर रख दिया और घर से चला गया। भूपेंद्र ने बताया कि जब मैं शाम को घर आया तो मेरी पत्नी ने ये सारी बातें मुझे बताई। अमित का फोन बंद आ रहा
फिर मैंने शुभम नाम के एक लड़के को फोन किया, क्योंकि वह मेरे बेटे का दोस्त है और पास के ही गांव में रहता है। जिसे मैं अच्छी तरह से जानता हूं। जब मैंने उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उसने बताया कि अमित ने मेरी बाइक मांगी थी और सुबह ही ले गया। अब मुझे भी नहीं पता कि अमित कहां है। अमित का फोन बंद है। जब अमित का कोई सुराग नहीं लगा तो भूपेंद्र ने देर रात सदर थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।