लुधियाना में तेज रफ्तार एक्टिवा चालक और बाइक सवार व्यक्ति की अरोड़ा पैलेस नजदीक टक्कर हो गई। हादसा में बाइक सवार व्यक्ति के सिर पर चोट लगी जिस कारण उसने दम तोड़ दिया। खून से लथपथ व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। हादसे में एक्टिवा सवार के भी चोट आई है। मरने वाले का नाम सतिंदर सिंह है। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बाइक सवार ने तोड़ा दम जानकारी मुताबिक गिल रोड स्थित दयाल स्वीट्स के सामने शनिवार की रात करीब 9,30 बजे एक तेज़ रफ़्तार बाइक व एक्टिवा की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में घायल दोनों युवकों को सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां पहुंचने से पहले ही बाइक चालक ने दम तोड़ दिया। घटना संबंधी लोगों ने थाना शिमलापुरी की पुलिस को सूचित किया। सतिंदर चिकन की डिलीवरी देने बाइक पर जा रहा था मृतक सतिंदर शिमलापुरी का रहने वाला है। वह इलाके में एक चिकन की दुकान पर काम करता था। बीती रात करीब 9.30 बजे सतिंदर शिमलापुरी के इलाके में चिकन की डिलीवरी देने गया था। जहां रास्ते मे उसके बाइक की तेज रफ़्तार एक्टिवा से टक्कर हो गई। हादसे के दौरान सतिंदर की मौत हो गई। एक्टिवा सवार है स्कूल का छात्र,बाजार से जा रहा था यूनिफॉर्म लेने सतिंदर की पत्नी उसे कुछ साल पहले तलाक देकर जा चुकी है। उसके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता और दो बच्चे है। एक्टिवा चालक की नाम जतिन है। जतिन के भी चोट लगी है। जतिन की मां सुनीता ने कहा कि वह शिमलापुरी क्वालिटी चौक के निवासी है। जतिन गिल रोड से स्कूल यूनिफॉर्म लेने गया था। उन्हें किसी का फोन आया और हादसे के बारे पता चला। अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस कर्मी पर लगाए गंभीर आरोप
उधर, देर रात छात्र जतिन मेडिकल करवाकर जब घर चला गया तो इस दौरान सतिंदर के परिजन और उनके साथ आए कुछ लोगों ने सिविल अस्पताल के पुलिस कर्मचारियों पर एक्सीडेंट करने वाले किशोर को भगाने के आरोप लगाए। इस मामले में ASI मुनीर मसीह ने कहा कि पुलिस ने किसी युवक को नहीं भगाया। संबंधित थाने में शिकायत देने पर पुलिस बनती कार्रवाई करेगी। लुधियाना में तेज रफ्तार एक्टिवा चालक और बाइक सवार व्यक्ति की अरोड़ा पैलेस नजदीक टक्कर हो गई। हादसा में बाइक सवार व्यक्ति के सिर पर चोट लगी जिस कारण उसने दम तोड़ दिया। खून से लथपथ व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। हादसे में एक्टिवा सवार के भी चोट आई है। मरने वाले का नाम सतिंदर सिंह है। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बाइक सवार ने तोड़ा दम जानकारी मुताबिक गिल रोड स्थित दयाल स्वीट्स के सामने शनिवार की रात करीब 9,30 बजे एक तेज़ रफ़्तार बाइक व एक्टिवा की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में घायल दोनों युवकों को सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां पहुंचने से पहले ही बाइक चालक ने दम तोड़ दिया। घटना संबंधी लोगों ने थाना शिमलापुरी की पुलिस को सूचित किया। सतिंदर चिकन की डिलीवरी देने बाइक पर जा रहा था मृतक सतिंदर शिमलापुरी का रहने वाला है। वह इलाके में एक चिकन की दुकान पर काम करता था। बीती रात करीब 9.30 बजे सतिंदर शिमलापुरी के इलाके में चिकन की डिलीवरी देने गया था। जहां रास्ते मे उसके बाइक की तेज रफ़्तार एक्टिवा से टक्कर हो गई। हादसे के दौरान सतिंदर की मौत हो गई। एक्टिवा सवार है स्कूल का छात्र,बाजार से जा रहा था यूनिफॉर्म लेने सतिंदर की पत्नी उसे कुछ साल पहले तलाक देकर जा चुकी है। उसके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता और दो बच्चे है। एक्टिवा चालक की नाम जतिन है। जतिन के भी चोट लगी है। जतिन की मां सुनीता ने कहा कि वह शिमलापुरी क्वालिटी चौक के निवासी है। जतिन गिल रोड से स्कूल यूनिफॉर्म लेने गया था। उन्हें किसी का फोन आया और हादसे के बारे पता चला। अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस कर्मी पर लगाए गंभीर आरोप
उधर, देर रात छात्र जतिन मेडिकल करवाकर जब घर चला गया तो इस दौरान सतिंदर के परिजन और उनके साथ आए कुछ लोगों ने सिविल अस्पताल के पुलिस कर्मचारियों पर एक्सीडेंट करने वाले किशोर को भगाने के आरोप लगाए। इस मामले में ASI मुनीर मसीह ने कहा कि पुलिस ने किसी युवक को नहीं भगाया। संबंधित थाने में शिकायत देने पर पुलिस बनती कार्रवाई करेगी। पंजाब | दैनिक भास्कर