हरियाणा BJP विधायक पर बिश्नोई सभा के प्रधान के आरोप:देवेंद्र बुढ़िया ने कहा, रणधीर पनिहार ने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया, आज खुलासा करूंगा

हरियाणा BJP विधायक पर बिश्नोई सभा के प्रधान के आरोप:देवेंद्र बुढ़िया ने कहा, रणधीर पनिहार ने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया, आज खुलासा करूंगा

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने हरियाणा में BJP के विधायक पर बुरा बर्ताव करने के आरोप लगाया है। देवेंद्र बुढ़िया ने फेसबुक पर लाइव आकर खुद पर हुई घटना के बारे में बताना चाह मगर उन्होंने कहा कि वह कल इस मामले में खुलासा करेंगे। देवेंद्र बुढ़िया ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई के करीबी हरियाणा की नलवा विधानसभा से विधायक रणधीर पनिहार पर यह आरोप लगाए हैं। देवेंद्र बुढ़िया ने यह भी कहा कि जो कुछ उनके साथ हुआ है यह सब सीसीटीवी कैमरे में है। देवेंद्र बुढ़िया के इस तरह फेसबुक पर आकर लाइव बोलने से बिश्नोई समाज के लोग भी हैरान हैं और देवेंद्र बुढिया का हर कदम पर साथ देने की बात कही। वहीं रणधीर पनिहार की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। देवेंद्र बुढ़िया ने फेसबुक पर आकर क्या कहा…
” मुझे दो दिन से रणधीर पनिहार दिल्ली बुला रहे हैं। मैं आज आया मेरे साथ ट्रेजडी की और मेरे साथ बहुत की बुरा बर्ताव किया। ये सारी चीजें मैं समाज को दिन में 11 बजे बताउंगा। मैं आज नहीं बताउंगा, क्योंकि यह बहुत बड़ी घटना है और बहुत बड़ी मेरे साथ ट्रेडजी है। यह सब चीजें कैमरे में हैं। अब मैं आप लोगों को इतना ही बता पाउंगा मैं माफी चाहता हूं। कल मैं आपको सारी चीजें बता दूंगा। ये रणधीर पनिहार पता नहीं मुझसे क्या मांगता है”। अभी हुए हरियाणा चुनाव में विधायक बने है रणधीर पनिहार
रणधीर पनिहार पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के दोस्त हैं। कुलदीप बिश्नोई ने ही लॉबिंग कर रणधीर पनिहार को भाजपा का टिकट दिलवाया था। इतना ही नहीं रणधीर के लिए प्रचार भी किया। इस विधानसभा चुनाव में रणधीर पनिहार की जीत हुई मगर आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई अपनी पैतृक सीट हार गए। इतना ही नहीं कुलदीप बिश्नोई के भाई दुड़ाराम बिश्नोई भी फतेहाबाद से चुनाव हार गए। हालांकि रणधीर पनिहार कह चुके हैं वह कुलदीप बिश्नोई के लिए विधायक पद भी छोड़ने के लिए तैयार हैं। वह चाहे तो उनके बेटे को मेरी जगह पर चुनाव लड़वा सकते हैं। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने हरियाणा में BJP के विधायक पर बुरा बर्ताव करने के आरोप लगाया है। देवेंद्र बुढ़िया ने फेसबुक पर लाइव आकर खुद पर हुई घटना के बारे में बताना चाह मगर उन्होंने कहा कि वह कल इस मामले में खुलासा करेंगे। देवेंद्र बुढ़िया ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई के करीबी हरियाणा की नलवा विधानसभा से विधायक रणधीर पनिहार पर यह आरोप लगाए हैं। देवेंद्र बुढ़िया ने यह भी कहा कि जो कुछ उनके साथ हुआ है यह सब सीसीटीवी कैमरे में है। देवेंद्र बुढ़िया के इस तरह फेसबुक पर आकर लाइव बोलने से बिश्नोई समाज के लोग भी हैरान हैं और देवेंद्र बुढिया का हर कदम पर साथ देने की बात कही। वहीं रणधीर पनिहार की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। देवेंद्र बुढ़िया ने फेसबुक पर आकर क्या कहा…
” मुझे दो दिन से रणधीर पनिहार दिल्ली बुला रहे हैं। मैं आज आया मेरे साथ ट्रेजडी की और मेरे साथ बहुत की बुरा बर्ताव किया। ये सारी चीजें मैं समाज को दिन में 11 बजे बताउंगा। मैं आज नहीं बताउंगा, क्योंकि यह बहुत बड़ी घटना है और बहुत बड़ी मेरे साथ ट्रेडजी है। यह सब चीजें कैमरे में हैं। अब मैं आप लोगों को इतना ही बता पाउंगा मैं माफी चाहता हूं। कल मैं आपको सारी चीजें बता दूंगा। ये रणधीर पनिहार पता नहीं मुझसे क्या मांगता है”। अभी हुए हरियाणा चुनाव में विधायक बने है रणधीर पनिहार
रणधीर पनिहार पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के दोस्त हैं। कुलदीप बिश्नोई ने ही लॉबिंग कर रणधीर पनिहार को भाजपा का टिकट दिलवाया था। इतना ही नहीं रणधीर के लिए प्रचार भी किया। इस विधानसभा चुनाव में रणधीर पनिहार की जीत हुई मगर आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई अपनी पैतृक सीट हार गए। इतना ही नहीं कुलदीप बिश्नोई के भाई दुड़ाराम बिश्नोई भी फतेहाबाद से चुनाव हार गए। हालांकि रणधीर पनिहार कह चुके हैं वह कुलदीप बिश्नोई के लिए विधायक पद भी छोड़ने के लिए तैयार हैं। वह चाहे तो उनके बेटे को मेरी जगह पर चुनाव लड़वा सकते हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर