हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार के पास पहुंचने वाला युवक नसीब सिंह हिसार का रहने वाला है। साल 2011 से नसीब सिंह पिंजौर की लेखराम कॉलोनी में रह रहा है। वह आम आदमी पार्टी (AAP) का नेता भी रह चुका है। सेक्टर-7 थाने में नसीब के खिलाफ 4 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इसमें 10 साल से लेकर उम्रकैद और मृत्यु दंड तक का प्रावधान है। फिलहाल उसके परिवार से कोई थाने में नहीं पहुंचा है। पुलिस आज उसके घर जा सकती है। पुलिस जांच में सामने आया है कि नसीब मानसिक रूप से अस्वस्थ है। परिवार ने उसका चंडीगढ़ PGI में भी इलाज कराया था। सोमवार को नसीब ने पुलिस कर्मियों से कहा था कि उसे दवाइयां देकर मेंटली टार्चर किया गया है। CM की कार के पास जाकर खड़ा हुआ युवक
सोमवार (3 मार्च) को पंचकूला के रेड बिशप होटल में प्री बजट को लेकर मीटिंग बुलाई गई थी। यहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा पक्ष और विपक्ष के विधायक भी पहुंचे। दोपहर 1 बजे के करीब सिख युवक बाइक लेकर होटल के पास खड़ी CM सैनी की कार के पास पहुंच गया। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को देखकर रोकने की कोशिश की। युवक की पुलिसवालों के साथ बहस हो गई। इसके बाद युवक होटल से रोड की तरफ चला गया। होटल के गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बाइक को रोक लिया और उसकी चाबी निकालने की कोशिश की, लेकिन युवक उनसे बहस करता रहा। इस दौरान वहां दूसरे पुलिस कर्मी पहुंचे और युवक की बाइक की चाबी निकाल ली। पुलिस अधिकारी से बोला- हाथ तोड़ दूंगा
जब पुलिसकर्मी चाबी निकाल रहा था तो युवक पुलिस को धमकाने लगा। कहने लगा कि अगर चाबी निकाली तो मैं तुम्हारे हाथ तोड़ दूंगा। काफी बहस के बाद भी पुलिस ने युवक को चाबी नहीं दी। इसके बाद युवक बाइक वहीं छोड़कर पैदल निकल गया। पुलिस ने युवक को रुकने के लिए कहा, लेकिन वह रुका नहीं। कुछ दूर जाकर दो पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया और बात करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। युवक ने जाते-जाते कहा कि मेरे परिवार का 13 साल तक शोषण किया गया है। दवाई देकर मुझे मेंटली टार्चर किया गया है। आखिर में युवक ने पुलिस कर्मियों से कहा कि मैं डेरामुखी से तुम्हारी शिकायत करूंगा। एक किलोमीटर तक युवक कुछ न कुछ बड़बड़ता ही गया। आगे जाकर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। CM सैनी की सुरक्षा चूक से जुड़े ये मामले भी पढ़ें…. 1. 23 फरवरी 2025: CM की तरफ मोबाइल फेंका
फरीदाबाद में 23 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 12 बजे CM का काफिला बल्लभगढ़ रेस्ट हाउस के सामने था। वहां किसी व्यक्ति ने CM की ओर मोबाइल फेंक दिया था। हालांकि मोबाइल CM सैनी तक नहीं पहुंचा। वह गाड़ी पर लगकर नीचे गिर गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और मोबाइल कब्जे में ले लिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने घटना के बाद कहा था कि यह जानबूझकर नहीं किया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी पर लोग फूल बरसा रहे थे। इसी दौरान किसी भाजपा कार्यकर्ता के हाथ से मोबाइल भी छूट गया। सुरक्षा कर्मियों ने मोबाइल उठा लिया था। इसके बाद उसे मालिक को सौंप दिया था। पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान नहीं बताई थी। 2. 23 फरवरी 2025: CM के काफिले में घुसा AAP नेता, पत्नी पार्षद उम्मीदवार
दूसरी घटना इसी दिन फरीदाबाद NIT 86 विधानसभा में हुई। CM का काफिला डबुआ इलाके के 60 फुट रोड पर एयरफोर्स चौक के पास पहुंचा था। यहां AAP नेता सुरेश राणा टी-शर्ट उतारकर सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए अंदर घुस गया। वह CM के 20 फुट करीब तक पहुंचा। हालांकि, सुरक्षा में लगे जवानों ने उसे तुरंत दबोच लिया। इसके बाद उसे जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। सुरेश राणा AAP का जिला जॉइंट सेक्रेटरी है। उसकी पत्नी प्रोमिला राणा फरीदाबाद के ही वार्ड-8 से AAP की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं। 3. 19 फरवरी 2025: गार्ड के इंतजार में 15 मिनट खड़ा रहा काफिला
19 फरवरी की रात केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर चंडीगढ़ आए हुए थे। वह CM नायब सैनी के साथ चंडीगढ़ में ही हरियाणा CM के सरकारी घर यानी संत कबीर कुटीर गए थे। रात करीब 11 बजे खट्टर को हरियाणा निवास लौटना था। इसके बाद CM नायब सैनी भी उन्हें छोड़ने के लिए हरियाणा निवास की तरफ रवाना हुए। जब उत्तर मार्ग से आते हुए उनका काफिला हरियाणा निवास की तरफ टर्न हुआ तो वहां पर पंजाब भवन के आगे वाला गेट बंद था। इसके बाद उनका काफिला 15 मिनट रोड पर खड़ा रहा। इस पर सीएम सैनी ने कहा था कि रास्ता बंद नहीं होना चाहिए।’ वहीं, चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर ने कहा था कि इस मामले की जांच की जा रही है। 4. 21 नवंबर 2024: गुरुग्राम में CM के काफिले में ऑटो घुसा
21 नवंबर 2024 को गुरुग्राम में भी नायब सैनी की सुरक्षा में चूक हुई थी। सिरसा से गुरुग्राम जाते हुए सेक्टर-29 में नायब सैनी के काफिले में एक यात्रियों से भरा ऑटो घुस गया था। इसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने काफिले वाले रूट पर ही ऑटो को एक किनारे पर रुकवा दिया। इसके बाद सैनी का काफिला आगे निकल गया। CM के कार्यक्रम में बत्ती भी गुल हुई थी
3 जुलाई 2024 को सिरसा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान अचानक बिजली चली गई। जिससे लाउडस्पीकर बंद हो गए। सीएम और दूसरे लोगों ने बिना लाउडस्पीकर के राष्ट्रगान को पूरा किया। हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार के पास पहुंचने वाला युवक नसीब सिंह हिसार का रहने वाला है। साल 2011 से नसीब सिंह पिंजौर की लेखराम कॉलोनी में रह रहा है। वह आम आदमी पार्टी (AAP) का नेता भी रह चुका है। सेक्टर-7 थाने में नसीब के खिलाफ 4 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इसमें 10 साल से लेकर उम्रकैद और मृत्यु दंड तक का प्रावधान है। फिलहाल उसके परिवार से कोई थाने में नहीं पहुंचा है। पुलिस आज उसके घर जा सकती है। पुलिस जांच में सामने आया है कि नसीब मानसिक रूप से अस्वस्थ है। परिवार ने उसका चंडीगढ़ PGI में भी इलाज कराया था। सोमवार को नसीब ने पुलिस कर्मियों से कहा था कि उसे दवाइयां देकर मेंटली टार्चर किया गया है। CM की कार के पास जाकर खड़ा हुआ युवक
सोमवार (3 मार्च) को पंचकूला के रेड बिशप होटल में प्री बजट को लेकर मीटिंग बुलाई गई थी। यहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा पक्ष और विपक्ष के विधायक भी पहुंचे। दोपहर 1 बजे के करीब सिख युवक बाइक लेकर होटल के पास खड़ी CM सैनी की कार के पास पहुंच गया। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को देखकर रोकने की कोशिश की। युवक की पुलिसवालों के साथ बहस हो गई। इसके बाद युवक होटल से रोड की तरफ चला गया। होटल के गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बाइक को रोक लिया और उसकी चाबी निकालने की कोशिश की, लेकिन युवक उनसे बहस करता रहा। इस दौरान वहां दूसरे पुलिस कर्मी पहुंचे और युवक की बाइक की चाबी निकाल ली। पुलिस अधिकारी से बोला- हाथ तोड़ दूंगा
जब पुलिसकर्मी चाबी निकाल रहा था तो युवक पुलिस को धमकाने लगा। कहने लगा कि अगर चाबी निकाली तो मैं तुम्हारे हाथ तोड़ दूंगा। काफी बहस के बाद भी पुलिस ने युवक को चाबी नहीं दी। इसके बाद युवक बाइक वहीं छोड़कर पैदल निकल गया। पुलिस ने युवक को रुकने के लिए कहा, लेकिन वह रुका नहीं। कुछ दूर जाकर दो पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया और बात करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। युवक ने जाते-जाते कहा कि मेरे परिवार का 13 साल तक शोषण किया गया है। दवाई देकर मुझे मेंटली टार्चर किया गया है। आखिर में युवक ने पुलिस कर्मियों से कहा कि मैं डेरामुखी से तुम्हारी शिकायत करूंगा। एक किलोमीटर तक युवक कुछ न कुछ बड़बड़ता ही गया। आगे जाकर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। CM सैनी की सुरक्षा चूक से जुड़े ये मामले भी पढ़ें…. 1. 23 फरवरी 2025: CM की तरफ मोबाइल फेंका
फरीदाबाद में 23 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 12 बजे CM का काफिला बल्लभगढ़ रेस्ट हाउस के सामने था। वहां किसी व्यक्ति ने CM की ओर मोबाइल फेंक दिया था। हालांकि मोबाइल CM सैनी तक नहीं पहुंचा। वह गाड़ी पर लगकर नीचे गिर गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और मोबाइल कब्जे में ले लिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने घटना के बाद कहा था कि यह जानबूझकर नहीं किया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी पर लोग फूल बरसा रहे थे। इसी दौरान किसी भाजपा कार्यकर्ता के हाथ से मोबाइल भी छूट गया। सुरक्षा कर्मियों ने मोबाइल उठा लिया था। इसके बाद उसे मालिक को सौंप दिया था। पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान नहीं बताई थी। 2. 23 फरवरी 2025: CM के काफिले में घुसा AAP नेता, पत्नी पार्षद उम्मीदवार
दूसरी घटना इसी दिन फरीदाबाद NIT 86 विधानसभा में हुई। CM का काफिला डबुआ इलाके के 60 फुट रोड पर एयरफोर्स चौक के पास पहुंचा था। यहां AAP नेता सुरेश राणा टी-शर्ट उतारकर सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए अंदर घुस गया। वह CM के 20 फुट करीब तक पहुंचा। हालांकि, सुरक्षा में लगे जवानों ने उसे तुरंत दबोच लिया। इसके बाद उसे जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। सुरेश राणा AAP का जिला जॉइंट सेक्रेटरी है। उसकी पत्नी प्रोमिला राणा फरीदाबाद के ही वार्ड-8 से AAP की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं। 3. 19 फरवरी 2025: गार्ड के इंतजार में 15 मिनट खड़ा रहा काफिला
19 फरवरी की रात केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर चंडीगढ़ आए हुए थे। वह CM नायब सैनी के साथ चंडीगढ़ में ही हरियाणा CM के सरकारी घर यानी संत कबीर कुटीर गए थे। रात करीब 11 बजे खट्टर को हरियाणा निवास लौटना था। इसके बाद CM नायब सैनी भी उन्हें छोड़ने के लिए हरियाणा निवास की तरफ रवाना हुए। जब उत्तर मार्ग से आते हुए उनका काफिला हरियाणा निवास की तरफ टर्न हुआ तो वहां पर पंजाब भवन के आगे वाला गेट बंद था। इसके बाद उनका काफिला 15 मिनट रोड पर खड़ा रहा। इस पर सीएम सैनी ने कहा था कि रास्ता बंद नहीं होना चाहिए।’ वहीं, चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर ने कहा था कि इस मामले की जांच की जा रही है। 4. 21 नवंबर 2024: गुरुग्राम में CM के काफिले में ऑटो घुसा
21 नवंबर 2024 को गुरुग्राम में भी नायब सैनी की सुरक्षा में चूक हुई थी। सिरसा से गुरुग्राम जाते हुए सेक्टर-29 में नायब सैनी के काफिले में एक यात्रियों से भरा ऑटो घुस गया था। इसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने काफिले वाले रूट पर ही ऑटो को एक किनारे पर रुकवा दिया। इसके बाद सैनी का काफिला आगे निकल गया। CM के कार्यक्रम में बत्ती भी गुल हुई थी
3 जुलाई 2024 को सिरसा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान अचानक बिजली चली गई। जिससे लाउडस्पीकर बंद हो गए। सीएम और दूसरे लोगों ने बिना लाउडस्पीकर के राष्ट्रगान को पूरा किया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
