हरियाणा CM ने बजट सेशन के बीच बुलाई कैबिनेट:दूध बिक्री पर सेस घटाने पर ले सकते हैं फैसला; 7 साल पहले खट्‌टर ने घटाई थी दर

हरियाणा CM ने बजट सेशन के बीच बुलाई कैबिनेट:दूध बिक्री पर सेस घटाने पर ले सकते हैं फैसला; 7 साल पहले खट्‌टर ने घटाई थी दर

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट सेशन के बीच में आज कैबिनेट की अहम मीटिंग बुला ली है। ये मीटिंग सिविल सचिवालय के सभागार में हो रही है। मीटिंग की अध्यक्षता सीएम सैनी कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो इस मीटिंग में दूध बिक्री पर लगने वाले सेस घटाने पर सीएम नायब सैनी फैसला ले सकते हैं। इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने दूध पर सेस दरें घटाई थीं। उस समय तत्कालीन सीएम ने उपकर दर 10 पैसे प्रति लीटर से घटाकर 5 पैसे प्रति लीटर की थी। घटाई गई दरें 4 फरवरी 2016 से प्रदेश में लागू हैं। जिन दुग्ध उत्पादकों ने 10 पैसे प्रति लीटर की दर से पहले ही सैस जमा किया है, उनकी राशि 4 फरवरी 2016 से 5 पैसे प्रति लीटर की दर से मानकर आगे की राशि के विरुद्ध समायोजित की गई थीं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट सेशन के बीच में आज कैबिनेट की अहम मीटिंग बुला ली है। ये मीटिंग सिविल सचिवालय के सभागार में हो रही है। मीटिंग की अध्यक्षता सीएम सैनी कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो इस मीटिंग में दूध बिक्री पर लगने वाले सेस घटाने पर सीएम नायब सैनी फैसला ले सकते हैं। इससे पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने दूध पर सेस दरें घटाई थीं। उस समय तत्कालीन सीएम ने उपकर दर 10 पैसे प्रति लीटर से घटाकर 5 पैसे प्रति लीटर की थी। घटाई गई दरें 4 फरवरी 2016 से प्रदेश में लागू हैं। जिन दुग्ध उत्पादकों ने 10 पैसे प्रति लीटर की दर से पहले ही सैस जमा किया है, उनकी राशि 4 फरवरी 2016 से 5 पैसे प्रति लीटर की दर से मानकर आगे की राशि के विरुद्ध समायोजित की गई थीं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर