म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा के नारे पर CM नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आमने-सामने आ गए हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया X (पूर्व ट्विटर) पर जुबानी जंग तेज हो गई है। एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए पोस्ट डाली गई हैं। पूर्व CM हुड्डा ने लिखा- यह म्हारा हरियाणा फुल स्टॉप हरियाणा है। क्योंकि हर चीज पर फुल स्टॉप लग गया है। इस पर पलटवार करते हुए सीएम नायब सिंह ने कहा कि फुल स्टॉप लगा है तो सिर्फ आपकी (भूपेंद्र हुड्डा) राजनीति पर। दरअसल, 22 जुलाई को सरकारी की तरफ से म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा के नाम से विज्ञापन दिया गया था। जिसमें सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। इसी पर अब कांग्रेस ने सरकार को घेर लिया है। पूर्व CM हुड्डा की पोस्ट… हुड्डा बोले- हर काम पर फुल स्टॉप लगा हुआ है।
22 जुलाई को ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो के साथ पोस्ट सांझा की। उन्होंने कहा कि भाजपा का ‘म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा’ नारा असल में ‘म्हारा हरियाणा-फुल स्टॉप हरियाणा’ है। उन्होंने कहा कि हर काम पर फुल स्टॉप लगा हुआ है। अस्पतालों में डॉक्टर, स्कूलों में टीचर और दफ्तरों में कर्मचारी नहीं हैं। हुड्डा ने कहा कि 10 साल में भाजपा सरकार न कोई बिजली का कारखाना लगा पाई, न तो कोई नया संस्थान लाई। न मेट्रो, न नई रेलवे लाइन, न यूनिवर्सिटी, न अस्पताल बना… फिर किस बात का नॉन स्टॉप हरियाणा। हुड्डा की पोस्ट पर सीएम सैनी का जवाब
हुड्डा की इस पोस्ट पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया। उन्होंने लिखा भूपेंद्र हुड्डा जी आज का म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा है। फुलस्टॉप लगा है कांग्रेस द्वारा पोषित गुंडागर्दी और दबंगई पर, दलितों-पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार पर, सरकारी नौकरियों की नीलामी पर, मासूम किसानों की जमीन कब्जा पर, कांग्रेस के दहशत के दौर पर। फुलस्टॉप लगा है तो सिर्फ आपकी राजनीति पर। सीएम नायब सैनी की पोस्ट… हरियाणा कांग्रेस ने भी पोस्ट कर घेरा
इसके बाद हरियाणा कांग्रेस की तरफ से भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई। पोस्ट में लिखा- CM साहब, आपको तो अभी-अभी बैठाया है कुशासन पर पर्दा डालने के लिए, इसलिए आपको तो क्या ही दोष दें। आप मनोहर लाल जी से पूछ कर बताना कि हरियाणा में बेरोजगारी नॉन स्टॉप बढ़कर देश में सर्वाधिक क्यों हो गई? नॉन स्टॉप अपराध और नशे से ग्रस्त युवा प्रदेश से पलायन क्यों कर रहा है? मेट्रो, रेलवे लाइन और उद्योग धंधों पर फुल स्टॉप क्यों लग गया ? इधर उधर की हांकने का वक्त गया, हिसाब तो देना ही होगा, जनता बदलाव का मन बना चुकी है। म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा के नारे पर CM नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आमने-सामने आ गए हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया X (पूर्व ट्विटर) पर जुबानी जंग तेज हो गई है। एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए पोस्ट डाली गई हैं। पूर्व CM हुड्डा ने लिखा- यह म्हारा हरियाणा फुल स्टॉप हरियाणा है। क्योंकि हर चीज पर फुल स्टॉप लग गया है। इस पर पलटवार करते हुए सीएम नायब सिंह ने कहा कि फुल स्टॉप लगा है तो सिर्फ आपकी (भूपेंद्र हुड्डा) राजनीति पर। दरअसल, 22 जुलाई को सरकारी की तरफ से म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा के नाम से विज्ञापन दिया गया था। जिसमें सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। इसी पर अब कांग्रेस ने सरकार को घेर लिया है। पूर्व CM हुड्डा की पोस्ट… हुड्डा बोले- हर काम पर फुल स्टॉप लगा हुआ है।
22 जुलाई को ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो के साथ पोस्ट सांझा की। उन्होंने कहा कि भाजपा का ‘म्हारा हरियाणा-नॉन स्टॉप हरियाणा’ नारा असल में ‘म्हारा हरियाणा-फुल स्टॉप हरियाणा’ है। उन्होंने कहा कि हर काम पर फुल स्टॉप लगा हुआ है। अस्पतालों में डॉक्टर, स्कूलों में टीचर और दफ्तरों में कर्मचारी नहीं हैं। हुड्डा ने कहा कि 10 साल में भाजपा सरकार न कोई बिजली का कारखाना लगा पाई, न तो कोई नया संस्थान लाई। न मेट्रो, न नई रेलवे लाइन, न यूनिवर्सिटी, न अस्पताल बना… फिर किस बात का नॉन स्टॉप हरियाणा। हुड्डा की पोस्ट पर सीएम सैनी का जवाब
हुड्डा की इस पोस्ट पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया। उन्होंने लिखा भूपेंद्र हुड्डा जी आज का म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा है। फुलस्टॉप लगा है कांग्रेस द्वारा पोषित गुंडागर्दी और दबंगई पर, दलितों-पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार पर, सरकारी नौकरियों की नीलामी पर, मासूम किसानों की जमीन कब्जा पर, कांग्रेस के दहशत के दौर पर। फुलस्टॉप लगा है तो सिर्फ आपकी राजनीति पर। सीएम नायब सैनी की पोस्ट… हरियाणा कांग्रेस ने भी पोस्ट कर घेरा
इसके बाद हरियाणा कांग्रेस की तरफ से भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई। पोस्ट में लिखा- CM साहब, आपको तो अभी-अभी बैठाया है कुशासन पर पर्दा डालने के लिए, इसलिए आपको तो क्या ही दोष दें। आप मनोहर लाल जी से पूछ कर बताना कि हरियाणा में बेरोजगारी नॉन स्टॉप बढ़कर देश में सर्वाधिक क्यों हो गई? नॉन स्टॉप अपराध और नशे से ग्रस्त युवा प्रदेश से पलायन क्यों कर रहा है? मेट्रो, रेलवे लाइन और उद्योग धंधों पर फुल स्टॉप क्यों लग गया ? इधर उधर की हांकने का वक्त गया, हिसाब तो देना ही होगा, जनता बदलाव का मन बना चुकी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर