हरियाणा के रोहतक जिले के महम से पंजाब मंडी में नरमा लेकर जा रही पिकअप गाड़ी का हिसार बाइपास पहुंचने पर टायर फट गया। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। तीन लोग कैबिन में बैठे थे जानकारी देते हुए नागपुर के रहने वाले मृतक पाली के भाई जैला राम ने बताया कि कल रात को 7 बजे के करीब वह महम के पास से नरमे की पिकअप गाड़ी भर कर पंजाब के लिए निकले थे। उनके साथ पांच लोग और थे। तीन लोग कैबिन में और 2 लोग पिकअप के ऊपर बैठे थे। जैला राम ने बताया कि जैसे ही वह हिसार बाइपास के पास पहुंचे, तो अचानक से उनकी गाड़ी का टायर फट गया। व्यक्ति के सिर पर लगी गहरी चोट टायर फटने से पिकअप गाड़ी पलट गई और गाड़ी में सवार सभी लोगों को चोट लगी। जिसकी सूचना पुलिस ने एम्बुलेंस को दी गई। सभी घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान पाली की मौत हो गई। पाली गाड़ी के ऊपर बैठा था, जैसे ही गाड़ी पलटी तो पाली का सिर सड़क पर जाकर लगा और वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने शवगृह में रखवाया शव सिर पर गहरी चोट लगने से पाली की मौत हो गई और अन्य पांच लोग घायल है। जिनमें से 3 को गहरी चोट लगी है और 2 को हल्की-फुल्की चोट लगी है। मृतक पाली के शव को शवगृह में रखवाया गया है। जहां पर आज उसका पोस्टमॉर्टम होगा और अन्य घायलों को भर्ती किया है। मृतक पाली की उम्र 40 साल है और उसके 2 बच्चे है। नागपुर का रहने वाला था मृतक पाली और उसका भाई जैला राम नागपुर के रहने वाले है और अन्य घायल पंजाब के रहने वाले है। घटना में मंदीप, गुरी, इंद्रजीत, जैला राम और तोता राम को चोट लगी है और पाली की मौत हो गई है। पुलिस आज पाली का पोस्टमॉर्टम करवा के शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हरियाणा के रोहतक जिले के महम से पंजाब मंडी में नरमा लेकर जा रही पिकअप गाड़ी का हिसार बाइपास पहुंचने पर टायर फट गया। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। तीन लोग कैबिन में बैठे थे जानकारी देते हुए नागपुर के रहने वाले मृतक पाली के भाई जैला राम ने बताया कि कल रात को 7 बजे के करीब वह महम के पास से नरमे की पिकअप गाड़ी भर कर पंजाब के लिए निकले थे। उनके साथ पांच लोग और थे। तीन लोग कैबिन में और 2 लोग पिकअप के ऊपर बैठे थे। जैला राम ने बताया कि जैसे ही वह हिसार बाइपास के पास पहुंचे, तो अचानक से उनकी गाड़ी का टायर फट गया। व्यक्ति के सिर पर लगी गहरी चोट टायर फटने से पिकअप गाड़ी पलट गई और गाड़ी में सवार सभी लोगों को चोट लगी। जिसकी सूचना पुलिस ने एम्बुलेंस को दी गई। सभी घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान पाली की मौत हो गई। पाली गाड़ी के ऊपर बैठा था, जैसे ही गाड़ी पलटी तो पाली का सिर सड़क पर जाकर लगा और वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने शवगृह में रखवाया शव सिर पर गहरी चोट लगने से पाली की मौत हो गई और अन्य पांच लोग घायल है। जिनमें से 3 को गहरी चोट लगी है और 2 को हल्की-फुल्की चोट लगी है। मृतक पाली के शव को शवगृह में रखवाया गया है। जहां पर आज उसका पोस्टमॉर्टम होगा और अन्य घायलों को भर्ती किया है। मृतक पाली की उम्र 40 साल है और उसके 2 बच्चे है। नागपुर का रहने वाला था मृतक पाली और उसका भाई जैला राम नागपुर के रहने वाले है और अन्य घायल पंजाब के रहने वाले है। घटना में मंदीप, गुरी, इंद्रजीत, जैला राम और तोता राम को चोट लगी है और पाली की मौत हो गई है। पुलिस आज पाली का पोस्टमॉर्टम करवा के शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को झटका:दिसंबर तक हर यूनिट पर देने होंगे 47 पैसे; मिनिमम चार्जेज में छूट दे चुकी सरकार
हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को झटका:दिसंबर तक हर यूनिट पर देने होंगे 47 पैसे; मिनिमम चार्जेज में छूट दे चुकी सरकार हरियाणा में अक्टूबर में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले लाखों बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगा है। बिजली विभाग ने दिसंबर 2024 तक 47 पैसे प्रति यूनिट का फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (FSA) जारी रखने का फैसला है। FSA, जो 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2024 तक लगाया जा रहा था, गैर-कृषि उपभोक्ताओं और 200 यूनिट प्रतिमाह से कम खपत करने वाले उपभोक्ताओं पर 4 महीने तक लगाया जाता रहेगा। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के जारी एक लेटर में कहा गया है कि बिजली उपभोक्ताओं की विभिन्न श्रेणियों पर मौजूदा एफएसए 47 पैसे प्रति यूनिट दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा। क्या होता है FSA
FSA, विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा अल्पकालीन समझौतों के माध्यम से अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करने में व्यय की गई राशि की वसूली के लिए किया जाता है। हालांकि, सूत्रों ने दावा किया कि एफएसए का शुल्क विभिन्न वैधानिक निकायों द्वारा बनाए गए विभिन्न नियमों और विनियमों के अनुसार लगाया गया था, जिसमें बिजली नियामक-हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (HERC) शामिल है। बिल में क्या पड़ेगा फर्क
हरियाणा में एफएसए जारी रखने के फैसले से हर महीने उपभोक्ता को लगभग लगभग 100 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। इसको हम ऐसे समझ सकते हैं कि यदि आपका बिल 200 यूनिट आता है तो हर यूनिट पर 47 पैसे जुड़ेंगे, यानी कि लगभग 94 रुपए आपके बिल में एफएसए के जुड़ जाएंगे। इससे ज्यादा बिल आने पर आपको उसी के अनुसार भुगतान करना होगा। यदि आप दो महीने में बिल का भुगतान करते हैं तो कुल 400 यूनिट के हिसाब से 188 रुपए आपको देने होंगे। 2 हफ्ते पहले सरकार दे चुकी राहत
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी थी। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक फैसला मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 17 दिन पहले लगभग 4 महीने बाद लागू किया था। अपने कार्यकाल में खट्टर ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 2 किलोवाट तक के घरेलू कनेक्टेड लोड वाली टैरिफ श्रेणी-1 में आने वाले बिजली ग्राहकों पर 115 रुपए न्यूनतम मासिक शुल्क (MMC) न लगाने का फैसला किया था। जिसके बाद अब उपभोक्ता केवल यूनिट के हिसाब से ही बिल भर रहे हैं। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के सबसे गरीब परिवारों को लगभग 180 करोड़ रुपए की राहत मिलेगी। MMC समाप्त करने के निर्णय से लगभग 9.5 लाख गरीब परिवारों को फायदा मिलेगा।
करनाल में रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार:ACB ने खाद्य आपूर्ति कार्यालय से पकड़ा, डिपो होल्डर से ले रहा था पैसे
करनाल में रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार:ACB ने खाद्य आपूर्ति कार्यालय से पकड़ा, डिपो होल्डर से ले रहा था पैसे करनाल के कुंजपुरा में खाद्य आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में रिश्वत लेते हुए एसीबी ने एक कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी कर्मचारी डिपो होल्डरों से रिश्वत ले रहा था। सबके लिए अलग-अलग रकम तय थी। किसी से 7 हजार तो किसी से 15 हजार रुपए रिश्वत ली जा रही थी और ऐसा 10 से 12 डिपो होल्डरों के साथ हुआ। एसीबी करनाल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब एसीबी आरोपी से पूछताछ कर अन्य अधिकारियों या कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच करेगी। लगातार मिल रही थी शिकायतें भ्रष्ट कर्मचारी से परेशान डिपो होल्डरों ने एसीबी को शिकायत की। एसीबी सतर्क हो गई और तुरंत हरकत में आ गई। जिसके बाद भ्रष्ट कर्मचारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। शिकायतकर्ता पाउडर लगे नोटों को लेकर कुंजपुरा के खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय पहुंचा। जहां आरोपी कर्मचारी अन्य डिपो होल्डरों से भी पैसे ऐंठ रहा था। जैसे ही शिकायतकर्ता ने कर्मचारी को पैसे थमाए, एसीबी की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी की कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके से एक प्रिंटर भी बरामद किया है। पहला कर्मचारी रिटायर हो चुका बताया जा रहा है कि आरोपी पहले खाद्य आपूर्ति विभाग में काम करता था, लेकिन रिटायरमेंट के बाद वह यहीं प्राइवेट नौकरी कर रहा था। ऐसे में एसीबी जांच कर रही है कि आरोपी ने किन-किन डिपो होल्डर्स से पैसे लिए हैं और कितने पैसे लिए हैं। सूत्रों की मानें तो 20 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से पैसे लिए गए थे और पेमेंट अभी डिपो होल्डर्स के खाते में आई थी और उसके बाद आज कमीशन की रकम लेने का काम किया जा रहा था। फिलहाल एसीबी इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि एसीबी की आगे की जांच में क्या सामने आता है।
कैथल में घर पर फायरिंग कर मांगी फिरौती:पुलिस ने असला सप्लायर किया काबू; गिरोह के अन्य सदस्यों की हुई पहचान
कैथल में घर पर फायरिंग कर मांगी फिरौती:पुलिस ने असला सप्लायर किया काबू; गिरोह के अन्य सदस्यों की हुई पहचान हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर फायरिंग करने व फिरौती मांगने के मामले की जांच स्पेशल डीटैक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एएसआई तरसेम कुमार की टीम द्वारा करते हुए असला सप्लायर आरोपी खाम नगर मेरठ यूपी निवासी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी राजेश कालिया ने बताया कि 5 सितंबर को पूंडरी क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर बाइक पर सवार नकाबपोश युवकों द्वारा फायरिंग करके 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। कब्जे से ये सामान हुआ बरामद थाना पूंडरी में दर्ज मामले की जांच दौरान स्पेशल डीटैक्टिव यूनिट द्वारा आरोपी ढांड एरिया से एक गाड़ी सहित आरोपी सुमित उर्फ दुलो निवासी कलसोरा जिला करनाल, साहिल निवासी करतार पुर जिला करनाल तथा साहिल उर्फ शैली निवासी इस्माईलाबाद जिला कुरूक्षेत्र को गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से दो देसी पिस्तौल, एक मैगजीन, 4 रौंद, 50 हजार कैश तथा मोबाइल बरामद हुए थे। 2 दिन का रिमांड किया हासिल आरोपियों का व्यापक पूछताछ के लिए कोर्ट से 20 सितंबर तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। उपरोक्त आरोपियों को आरोपी शाहिद द्वारा ही अवैध असला अमुनेशन सप्लाई किया गया था। पूछताछ दौरान उक्त गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तीनों आरोपी अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। जबकि आरोपी शाहिद का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।