हिसार जिले के हांसी में झुग्गियों में रहने वाले युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी है। युवक पर उसके पड़ोसियों ने लाठी डंडों व ईंटों से हमला किया। आरोपी शहद निकालने को लेकर रंजिश रखते थे। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों की केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान आला निवासी गांव दतेली सीतापुर यूपी के तौर पर हुई है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी गुड़िया ने बताया कि वह पति आला के साथ एक सप्ताह पहले हांसी में अपने चाचा सागर के पास मेहनत मजदूरी करने के लिये आए थे। दिल्ली रोड़ पर नहर के पास नई सब्जी मंडी के सामने झुग्गी झोपड़ी मे रहते हैं। शहद निकालने का करता था काम गुड़िया ने बताया कि हमारे पड़ोस में उतर प्रदेश सीतापुर के चम्पापुर गांव निवासी सुरेन्द्र, मरसन्डा गांव निवासी जयपाल उर्फ मिक्कू व परसंन्डी गांव निवासी छोटू भी रहते है। ये सभी शहद निकाल कर बेचने का काम करते थे। मेरा पति आला भी शहद निकालकर बेचने का काम करता था। ईंट और लाठी डंडों से पीटा गुड़िया ने आरोप लगाया है कि सभी हमे यहां से जाने के लिये कहते थे कि यहां पर हम ही काम करेंगे। 27 नवंबर को शाम करीब 8 बजे खाना बनाकर अपने पति को खाना परोसकर दिया था। इसके इसके बाद पड़ोस से सुनीता उर्फ बिट्टनी हमारी झुग्गी में आई और मेरे पति से झगड़ा करने लगी और पास से ईंट उठाकर मार दी। शोर सुनकर उसी समय सुरेन्द्र भी लाठी लेकर आ गया और आला के साथ जमकर मारपीट की।इसके बाद जयपाल उर्फ मिक्कू व छोटू भी अपने हाथ मे लाठी लेकर आ गए। शोर सुनकर वहां पर लोग एकत्रित हो गए और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल आला को नागरिक अस्पताल हांसी मे ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिसार जिले के हांसी में झुग्गियों में रहने वाले युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी है। युवक पर उसके पड़ोसियों ने लाठी डंडों व ईंटों से हमला किया। आरोपी शहद निकालने को लेकर रंजिश रखते थे। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों की केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान आला निवासी गांव दतेली सीतापुर यूपी के तौर पर हुई है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी गुड़िया ने बताया कि वह पति आला के साथ एक सप्ताह पहले हांसी में अपने चाचा सागर के पास मेहनत मजदूरी करने के लिये आए थे। दिल्ली रोड़ पर नहर के पास नई सब्जी मंडी के सामने झुग्गी झोपड़ी मे रहते हैं। शहद निकालने का करता था काम गुड़िया ने बताया कि हमारे पड़ोस में उतर प्रदेश सीतापुर के चम्पापुर गांव निवासी सुरेन्द्र, मरसन्डा गांव निवासी जयपाल उर्फ मिक्कू व परसंन्डी गांव निवासी छोटू भी रहते है। ये सभी शहद निकाल कर बेचने का काम करते थे। मेरा पति आला भी शहद निकालकर बेचने का काम करता था। ईंट और लाठी डंडों से पीटा गुड़िया ने आरोप लगाया है कि सभी हमे यहां से जाने के लिये कहते थे कि यहां पर हम ही काम करेंगे। 27 नवंबर को शाम करीब 8 बजे खाना बनाकर अपने पति को खाना परोसकर दिया था। इसके इसके बाद पड़ोस से सुनीता उर्फ बिट्टनी हमारी झुग्गी में आई और मेरे पति से झगड़ा करने लगी और पास से ईंट उठाकर मार दी। शोर सुनकर उसी समय सुरेन्द्र भी लाठी लेकर आ गया और आला के साथ जमकर मारपीट की।इसके बाद जयपाल उर्फ मिक्कू व छोटू भी अपने हाथ मे लाठी लेकर आ गए। शोर सुनकर वहां पर लोग एकत्रित हो गए और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल आला को नागरिक अस्पताल हांसी मे ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में 2 महिलाओं से साइबर ठगी:बैंक खातों से निकले रुपए, एक से 74 हजार तो दूसरी से 60 हजार की धोखाधड़ी
रोहतक में 2 महिलाओं से साइबर ठगी:बैंक खातों से निकले रुपए, एक से 74 हजार तो दूसरी से 60 हजार की धोखाधड़ी रोहतक में 2 महिलाओं से साइबर ठगी होने का मामला सामने आया है। जिनके बैंक खातों से धोखधड़ी करके रुपए निकले गए हैं। जब इस ठगी का पता लगा तो पीड़ित महिलाओं ने मामले की शिकायत आर्य नगर थाना पुलिस को दे दी। एक महिला से करीब 74 हजार तो दूसरी महिला से 60 हजार रुपए की ठगी हुई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पहला मामला : 60 हजार खाते से निकले
रोहतक की कनाल कॉलोनी निवासी रेनू शर्मा ने आर्य नगर थाने में शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को उसके साथ साइबर ठगी हुई है। उसके बैंक खाते से चार ट्रांजेक्शन हुई। चारों ट्रांजेक्शन में कुल 60 हजार 700 रुपए (50 हजार, 9 हजार, 900 रुपए व 800 रुपए) की ठगी हुई है। पीड़िता ने बताया कि उसने कोई भी लेनदेन नहीं किया, लेकिन उसके साथ ठगी की गई है। जिसके बाद उन्होंने बैंक के टोल फ्री नंबर व साइबर क्राइम के हेल्प लाइन नंबर पर भी शिकायत दी। इधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। दूसरा मामला : 74 हजार की ठगी
रोहतक की डीएलएफ कॉलोनी निवासी नेहा बतरा ने आर्य नगर पुलिस थाने में साइबर ठगी की शिकायत दी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके पीएनबी के अकाउंट से कुल 74 हजार 352 रुपए निकाल लिए गए है। उसके साथ धोखाधड़ी करके आरोपियों द्वारा यह ठगी की गई। इसका पता लगने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी:विदेशी नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया, लिखा- कांग्रेस छोड़ दो; पहलवान ने थाने में शिकायत दी
बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी:विदेशी नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया, लिखा- कांग्रेस छोड़ दो; पहलवान ने थाने में शिकायत दी हरियाणा के रेसलर बजरंग पूनिया को कांग्रेस में शामिल होने के 2 दिन बाद जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें वॉट्सऐप मैसेज के जरिए मिली है। वॉट्सऐप पर उन्हें विदेशी नंबर से मैसेज आया है, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया है। बजरंग पूनिया को भेजे वॉट्सऐप मैसेज में लिखा गया है कि बजरंग कांग्रेस छोड़ दो, वर्ना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नहीं होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे, हम क्या चीज हैं। जहां शिकायत करनी है, कर लो ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है। बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता ASI रविंद्र ने कहा कि बजरंग पूनिया की शिकायत प्राप्त हुई है। जिसमें बजरंग ने बताया है कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप पर धमकी मिली है। इसकी जांच की जा रही है। एक दिन पहले बजरंग ने बृजभूषण को दी थी चेतावनी
6 सितंबर को बजरंग और विनेश ने कांग्रेस जॉइन की थी। कांग्रेस जॉइन करने के 8 घंटे बाद विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दी गई थी। इसके बाद WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने कहा था- ‘मैं पहले ही कहता था कि ये दोनों (बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट) कांग्रेस के हाथ में खेल रहे हैं। दोनों कांग्रेस की ही कठपुतली हैं। मैं BJP हाईकमान से अपील करूंगा कि मुझे हरियाणा में चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए भेजा जाए। मैं हरियाणा में विनेश के खिलाफ प्रचार करूंगा।’ इसके जवाब में बजरंग पूनिया ने कहा था- ‘हिम्मत है तो बृजभूषण सिंह हरियाणा आकर दिखाएं। यहां आपका स्वागत है। यहां आकर चुनाव प्रचार करें। यहां की जनता तय करेगी कि आपका किस तरह स्वागत किया जाएगा। मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, सिर्फ विनेश ही चुनाव लड़ रही है।’ कांग्रेस जॉइन कर कहा था, राजनीति में मेहनत करेंगे
बजरंग ने कहा कि आज कहा जा रहा है कि हमारा मकसद सिर्फ राजनीति करना था। हमने उन्हें (बीजेपी) लेटर भेजा था। जो अत्याचार बेटियों के साथ हुआ था, कांग्रेस पार्टी हमारे साथ खड़ी रही। हमने जितनी मेहनत कुश्ती, किसान आंदोलन, अपने आंदोलन में की, उतनी ही मेहनत यहां भी करेंगे। विनेश के साथ ओलिंपिक में जो हुआ, पूरा देश दुखी था, हालांकि कुछ लोग खुशी मना रहे थे। ये गलत था। जैसा की विनेश ने कहा कि हम सभी देश की बेटियों के साथ हैं। कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया है। इस पर उन्होंने कहा कि मैं संकट से जूझ रहे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके संघर्षों का साथी बनने की कोशिश करूंगा और संगठन का सच्चा सिपाही बनकर काम करूंगा। WFI के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ किया था आंदोलन
पिछले साल जनवरी माह में देश की राजधानी दिल्ली में बजरंग पूनिया ने रेसलर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य पहलवानों के साथ जंतर-मंतर पर धरना दिया था। ये धरना भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों पर यौन शोषण के आरोप लगाकर उस पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर दिया था। तब से लेकर चल रहे इस मामले में बजरंग पूनिया इसमें मुख्य भूमिका में रहे है। कांग्रेस जॉइन करने के बाद बजरंग ने कहा था कि हमारे आंदोलन का राजनीति से कोई लेना देना नहीं था। हमारे आंदोलन को लेकर उनका(भाजपा) काम है नैरेटिव फैलाना कि आंदोलन कांग्रेस ने आयोजत कराया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, पूरे देश ने आंदोलन को देखा और पूरा देश खिलाड़ी बेटियों के साथ खड़ा है। बजरंग पूनिया के कांग्रेस जॉइन करने से जुड़ी खबर पढ़ें… विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस जॉइन की:कहा- बुरे वक्त में BJP छोड़ दूसरी पार्टियों ने साथ दिया; बजरंग किसान कांग्रेस के चेयरमैन बने हरियाणा विधानसभा चुनाव के 30 दिन पहले रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार, 6 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश का जुलाना सीट से चुनाव लड़ेंगी। उधर, बजरंग को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया गया है (पूरी खबर पढ़ें)
रोहतक में पुरानी रंजिश में पहलवान को मारी गोली:6 साल पहले हुआ विवाद, दादी बोली- थारा शेर मार दिया, अब परिवार की बारी
रोहतक में पुरानी रंजिश में पहलवान को मारी गोली:6 साल पहले हुआ विवाद, दादी बोली- थारा शेर मार दिया, अब परिवार की बारी रोहतक के गांव गांधरा निवासी पहलवान को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारने वाले आरोपी नामजद हो गए हैं। हमलावरों में शामिल 3 नामजद आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं। जिनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। जिसमें आरोपी पीछा करके हमला करते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों का घायल पहलवान के साथ करीब 6 साल पहले 2018 में गांव गांधरा निवासी राजीव और मुनीम को झगड़ा हुआ था। जिसके बाद अब मुनीम के बेटों और परिवार पर ही आरोप है कि उन्होंने राजीव पर हमला किया है। घायल के भाई व पिता पर भी की फायरिंग
रोहतक के गांव गांधरा निवासी धर्मेंद्र उर्फ मोनू ने सांपला थाना में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि शुक्रवार को वह अपने भाई राजीव उर्फ ढिला पहलवान और पिता महाबीर के साथ बस स्टैंड के पास खेत से आए थे। अचानक एक ब्लैक रंग की गाड़ी आकर रुकी। उसमें से गांव के ही दिपांशु, हिमांशु और सुनील सहित एक सांपला गांव का युवक तथा 6-7 नौजवान लड़के थे। आरोपियों ने राजीव उर्फ ढिला पहलवान पर अपने हथियारों से गोली मारने लगे। जब वह और उसके पिता बचाने के लिए दौड़े तो हमलावरों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। चौक पर ज्यादा लोग होने से वे गोली लगने से बच गए। पुरानी रंजिश में मारी गोली
उन्होंने कहा कि आरोपियों की दादी ने धमकी दी कि थारा शेर मार दिया, बाकि परिवार वालों को भी नहीं छोड़ेंगे। आरोपियों ने पुरानी रंजिश रखते हुए उसके भाई राजीव उर्फ ढिला पहलवान पर हमला किया है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि उसका भाई राजीव उर्फ ढिला कुश्ती का खिलाड़ी रहा है और फिलहाल गांव में अपना अखाड़ा चलाता है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
सांपला थाना प्रभार बिजेंद्र सिंह ने कहा कि घायल राजीव के भाई धर्मेंद्र के बयान दर्ज किए हैं। जिसके आधार पर गांव के ही हिमांशु, दीपांशु और सुनील सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल बयानों की जांच की जा रही है। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी गिरफ्तार होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।