हांसी में पेड़ से टकराई कार, महिला समेत 4 घायल:भिवानी-जींद रोड पर अचानक अनियंत्रित हुई; बाबा व साथी की हालत गंभीर

हांसी में पेड़ से टकराई कार, महिला समेत 4 घायल:भिवानी-जींद रोड पर अचानक अनियंत्रित हुई; बाबा व साथी की हालत गंभीर

हरियाणा के हिसार के हांसी के बांस में एक कार असंतुलित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में कार में सवार चार व्कोयक्ति घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर है और उनको हिसार अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस को हादसे की सूचना के बाद छानबीन में लगी है। मदनहेडी गांव निवासी साहिल ने बताया कि आज सुबह 10 बजे के क़रीब वह और उसकी दादी मुन्नी सोहाया में किसी बाबा से मिलने जा रहें थे। वह मदनहेडी बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहें थे। तभी वहां पर उसी के गांव का निवासी बाबा बरसाईं नाथ और सोनू अपनी कार लेकर मदनहेड़ी बस स्टैंड पर पहुंचे। उन्होंने उनको खड़ा कर देख कार रोक ली। साहिल और उसकी दादी मुन्नी को कार में बैठा लिया। साहिल ने बताया कि कार बिल्कुल सही चल रहीं थी। जैसे ही वह बास गांव के नजदीक पहुंचे तो उनकी गाडी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। साहिल ने बताया कि गाडी के आगे न तो कोई पशु आया और न ही कोई दूसरी गाडी रोड़ पर थी। अचानक से उनकी कार असंतुलित हुई और रोड़ के किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। साहिल ने बताया कि कार में मौजूद बाबा बरसाई नाथ और उसके साथी सोनू को गहरी चोट आई हैं। उनको हांसी के नागरिक अस्पताल से हिसार रेफर कर दिया। साहिल और उसकी दादी मुन्नी को हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है। हरियाणा के हिसार के हांसी के बांस में एक कार असंतुलित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में कार में सवार चार व्कोयक्ति घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर है और उनको हिसार अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस को हादसे की सूचना के बाद छानबीन में लगी है। मदनहेडी गांव निवासी साहिल ने बताया कि आज सुबह 10 बजे के क़रीब वह और उसकी दादी मुन्नी सोहाया में किसी बाबा से मिलने जा रहें थे। वह मदनहेडी बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहें थे। तभी वहां पर उसी के गांव का निवासी बाबा बरसाईं नाथ और सोनू अपनी कार लेकर मदनहेड़ी बस स्टैंड पर पहुंचे। उन्होंने उनको खड़ा कर देख कार रोक ली। साहिल और उसकी दादी मुन्नी को कार में बैठा लिया। साहिल ने बताया कि कार बिल्कुल सही चल रहीं थी। जैसे ही वह बास गांव के नजदीक पहुंचे तो उनकी गाडी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। साहिल ने बताया कि गाडी के आगे न तो कोई पशु आया और न ही कोई दूसरी गाडी रोड़ पर थी। अचानक से उनकी कार असंतुलित हुई और रोड़ के किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। साहिल ने बताया कि कार में मौजूद बाबा बरसाई नाथ और उसके साथी सोनू को गहरी चोट आई हैं। उनको हांसी के नागरिक अस्पताल से हिसार रेफर कर दिया। साहिल और उसकी दादी मुन्नी को हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर