हिसार के हांसी में एक व्यक्ति ने सिरसा रेलवे मार्ग पर रेवाड़ी- फाजिल्का एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान हांसी के चार कुतुब गेट कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय वीरेंद्र के रुप में हुई। मृतक के भाई जितेंद्र ने बताया कि वीरेंद्र पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि उनके भाई वीरेंद्र ने राधा स्वामी सत्संग भवन के पीछे रेलवे ट्रैक पर जान दी है। वीरेंद्र ट्रेन के आगे आगे दौड़ रहा था और फिर ट्रेन की चपेट में आ गया। गत दिनों ही वीरेंद्र का पड़ोसियों के साथ में झगड़ा भी हुआ था। जिसके बाद वह और ज्यादा परेशान रहने लगा था। वीरेंद्र के पिता दृष्टिहीन हैं और मां बीमार रहती है। शादी के कुछ सामय बाद ही हुआ तलाक जितेंद्र ने बताया कि, मृतक वीरेंद्र शादीशुदा था, मगर शादी के कुछ समय बाद ही उसका तलाक हो गया था। आसपास के लोगों को कहना है कि तलाक के बाद वह और भी ज्यादा परेशान रहने लगा था। रेलवे पुलिस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह 8 बजे स्टेशन मास्टर हांसी के द्वारा सूचना मिली थी। कि सातरोड और हांसी के बीच में एक डेडबॉडी मिली है। मौके पर पहुंचे तो देखा कि क्षत विक्षत हालत में शव पड़ा है। पुलिस BNS 194 धारा के तहत कार्रवाई की गई है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। हिसार के हांसी में एक व्यक्ति ने सिरसा रेलवे मार्ग पर रेवाड़ी- फाजिल्का एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान हांसी के चार कुतुब गेट कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय वीरेंद्र के रुप में हुई। मृतक के भाई जितेंद्र ने बताया कि वीरेंद्र पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि उनके भाई वीरेंद्र ने राधा स्वामी सत्संग भवन के पीछे रेलवे ट्रैक पर जान दी है। वीरेंद्र ट्रेन के आगे आगे दौड़ रहा था और फिर ट्रेन की चपेट में आ गया। गत दिनों ही वीरेंद्र का पड़ोसियों के साथ में झगड़ा भी हुआ था। जिसके बाद वह और ज्यादा परेशान रहने लगा था। वीरेंद्र के पिता दृष्टिहीन हैं और मां बीमार रहती है। शादी के कुछ सामय बाद ही हुआ तलाक जितेंद्र ने बताया कि, मृतक वीरेंद्र शादीशुदा था, मगर शादी के कुछ समय बाद ही उसका तलाक हो गया था। आसपास के लोगों को कहना है कि तलाक के बाद वह और भी ज्यादा परेशान रहने लगा था। रेलवे पुलिस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह 8 बजे स्टेशन मास्टर हांसी के द्वारा सूचना मिली थी। कि सातरोड और हांसी के बीच में एक डेडबॉडी मिली है। मौके पर पहुंचे तो देखा कि क्षत विक्षत हालत में शव पड़ा है। पुलिस BNS 194 धारा के तहत कार्रवाई की गई है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
