हांसी में बारातियों से भरी गाड़ी में लगी आग:एक बच्चा व दो महिलाएं समेत 5 झुलसे; दूल्हा-दुल्हन सहित 30 लोग सवार थे

हांसी में बारातियों से भरी गाड़ी में लगी आग:एक बच्चा व दो महिलाएं समेत 5 झुलसे; दूल्हा-दुल्हन सहित 30 लोग सवार थे

हिसार जिले के हांसी में शादी के बाद लौट रही बारात हादसे का शिकार हो गई। बारातियों से भरी गाड़ी में रखे सामान में अचानक आग लग गई। दूल्हा व दुल्हन भी इसी गाड़ी में सवार थे। हादसे में 13 वर्षीय मिशाल करीब 70 प्रतिशत तक झुलस गया। आग बुझाते वक्त दो महिलाओं सहित चार बाराती भी झुलस गए। गाड़ी में 30 लोग सवार थे आग लगते ही गाड़ी में सवार महिलाओं व बच्चों ने चीख पुकार मच गई। ग़नीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। गाड़ी में छोटे बच्चे, महिलाओं सहित करीब 30 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के थे। घायल बच्चा अग्रोहा मेडिकल में रेफर आग बुझाते वक्त दो महिलाओं सहित चार बाराती भी झुलस गए। घायल बच्चे को हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज करके अग्रोहा मेडिकल में रेफर दिया। हांसी नागरिक अस्पताल में मौजूद घायल बच्चे मिशाल के पिता किरण ने बताया कि वह टोहाना का रहने वाला है। सोमवार को उनके साले नारनौल निवासी ढोला की शादी थी। वे नारनौल से बारात लेकर तोशाम आए थे। तोशाम से नारनौल ​​​​​​​वापस लौट रही थी बारात तोशाम में शादी पूरी होने के बाद दुल्हन को लेकर वापस नारनौल जा रहे थे। इस दौरान अचानक कैंटर के पिछले हिस्से में आग लग गई। महिलाओं में बच्चों के सीखने के बाद उन्हें पता चला। एकदम से गाड़ी को रुकवाया और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन तब तक मेरा बेटा मिशाल आग की चपेट में आ गया था और वह बुरी तरह से झुलस गया है। हिसार जिले के हांसी में शादी के बाद लौट रही बारात हादसे का शिकार हो गई। बारातियों से भरी गाड़ी में रखे सामान में अचानक आग लग गई। दूल्हा व दुल्हन भी इसी गाड़ी में सवार थे। हादसे में 13 वर्षीय मिशाल करीब 70 प्रतिशत तक झुलस गया। आग बुझाते वक्त दो महिलाओं सहित चार बाराती भी झुलस गए। गाड़ी में 30 लोग सवार थे आग लगते ही गाड़ी में सवार महिलाओं व बच्चों ने चीख पुकार मच गई। ग़नीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। गाड़ी में छोटे बच्चे, महिलाओं सहित करीब 30 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के थे। घायल बच्चा अग्रोहा मेडिकल में रेफर आग बुझाते वक्त दो महिलाओं सहित चार बाराती भी झुलस गए। घायल बच्चे को हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज करके अग्रोहा मेडिकल में रेफर दिया। हांसी नागरिक अस्पताल में मौजूद घायल बच्चे मिशाल के पिता किरण ने बताया कि वह टोहाना का रहने वाला है। सोमवार को उनके साले नारनौल निवासी ढोला की शादी थी। वे नारनौल से बारात लेकर तोशाम आए थे। तोशाम से नारनौल ​​​​​​​वापस लौट रही थी बारात तोशाम में शादी पूरी होने के बाद दुल्हन को लेकर वापस नारनौल जा रहे थे। इस दौरान अचानक कैंटर के पिछले हिस्से में आग लग गई। महिलाओं में बच्चों के सीखने के बाद उन्हें पता चला। एकदम से गाड़ी को रुकवाया और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन तब तक मेरा बेटा मिशाल आग की चपेट में आ गया था और वह बुरी तरह से झुलस गया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर