<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने हलाल और झटका मांस का मुद्दा उठाया है. साथ ही हिंदुओं से अपील की है कि वे केवल हिंदू की ही दुकान से मांस खरीदें क्योंकि वहां उन्हें मिलावट नहीं मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नितेश राणे ने X पर लिखा, ”आज हमने महाराष्ट्र में हिंदू समुदाय के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस अवसर पर मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम का शुभारंभ किया गया. मल्हार प्रमाणीकरण के माध्यम से, हमें अपनी मटन दुकानें खोलने की सुविधा मिलेंगी, जो 100 प्रतिशत हिंदू बहुल होंगी और उन्हें बेचने वाला व्यक्ति भी हिंदू होगा. मांस में कहीं भी कोई मिलावट नहीं पाई जाएगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”इस अवसर पर मैं आपसे अपील करता हूं कि जितना संभव हो सके मल्हार प्रमाणीकरण का उपयोग करें और वास्तव में उन जगहों से मटन न खरीदें जहां मल्हार प्रमाणीकरण उपलब्ध नहीं है. इन प्रयासों से निश्चित रूप से हिंदू समुदाय के युवा आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Mumbai | On the statement of MNS chief Raj Thackeray about the state of rivers in India, Maharashtra Minister & BJP MLA Nitesh Rane says, “Raj Sahib has incomplete information about the cleanliness drive- Namo Gange under PM Modi’s leadership. No one has the right to… <a href=”https://t.co/FPm0sIj3oU”>pic.twitter.com/FPm0sIj3oU</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1898999344239653196?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 10, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुंभ से आकर बीमार नहीं पड़ा हूं- राणे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नितेश राणे ने राज ठाकरे के कुंभ को लेकर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ”<a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> जी ने नमो गंगा के तहत नदी का शुद्धिकरण किया है. राज ठाकरे को अधूरी जानकारी है. उन्होंने जिस तरह से महाकुंभ के बारे में मत प्रदर्शन किया, हिंदू धर्म का अपमान किया ये अधिकार किसी को होता नहीं है. मैं महाकुंभ में आकर आया हूं और मेरी मां भी साथ गई थी मैं अब तक बीमार नहीं पड़ा हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राज ठाकरे बकरीद पर क्यों सवाल नहीं करते- राणे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राणे ने कहा, ” इसी तरह के प्रश्न कभी बकरीद के बारे में पूछते नहीं देखा है राज ठाकरे को, नदी और पानी में खून जाता है तो कोई भी हिम्मत क्यों नहीं करते पूछने की. सारा प्रश्न हिंदू धर्म के बारे में क्यों पूछा जाता है. मोहम्मद अली रोड में देखो क्या माहौल है कितनी गंदगी है. कोई पूछने की हिम्मत करता नहीं है. हमारे <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> में पूछने की हिम्मत करते हैं. बकरीद और रमजान के वक्त भी प्रश्न पूछने की हिम्मत दिखानी चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उद्धव ठाकरे को नितेश राणे का जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उद्धव ठाकरे ने बयान दिया था कि जब बीजेपी वाले ‘जय श्रीराम’ बोलें तो उनका जवाब ‘जय शिवाजी’ और ‘जय भवानी’ से दो. इस पर नितेश राणे ने कहा, ”जिस सांस में हम जय श्रीराम बोलते हैं उसी सांस में जय शिवाजी बोलते हैं. उन्हें अल्लाहू अकबर बोलना कम करना चाहिए. फिर उनको समझ में आएगा जय श्रीराम और जय शिवाजी का अर्थ.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Champions Trophy 2025: ‘चैम्पियंस ट्रॉफी मुंबई में…’, एनसीपी-एसपी नेता रोहित पवार ने जय शाह से कर दी ये मांग” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-cricket-association-president-rohit-pawar-demands-to-bring-champions-trophy-to-mumbai-or-pune-2900815″ target=”_self”>Champions Trophy 2025: ‘चैम्पियंस ट्रॉफी मुंबई में…’, एनसीपी-एसपी नेता रोहित पवार ने जय शाह से कर दी ये मांग</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने हलाल और झटका मांस का मुद्दा उठाया है. साथ ही हिंदुओं से अपील की है कि वे केवल हिंदू की ही दुकान से मांस खरीदें क्योंकि वहां उन्हें मिलावट नहीं मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नितेश राणे ने X पर लिखा, ”आज हमने महाराष्ट्र में हिंदू समुदाय के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस अवसर पर मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम का शुभारंभ किया गया. मल्हार प्रमाणीकरण के माध्यम से, हमें अपनी मटन दुकानें खोलने की सुविधा मिलेंगी, जो 100 प्रतिशत हिंदू बहुल होंगी और उन्हें बेचने वाला व्यक्ति भी हिंदू होगा. मांस में कहीं भी कोई मिलावट नहीं पाई जाएगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”इस अवसर पर मैं आपसे अपील करता हूं कि जितना संभव हो सके मल्हार प्रमाणीकरण का उपयोग करें और वास्तव में उन जगहों से मटन न खरीदें जहां मल्हार प्रमाणीकरण उपलब्ध नहीं है. इन प्रयासों से निश्चित रूप से हिंदू समुदाय के युवा आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Mumbai | On the statement of MNS chief Raj Thackeray about the state of rivers in India, Maharashtra Minister & BJP MLA Nitesh Rane says, “Raj Sahib has incomplete information about the cleanliness drive- Namo Gange under PM Modi’s leadership. No one has the right to… <a href=”https://t.co/FPm0sIj3oU”>pic.twitter.com/FPm0sIj3oU</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1898999344239653196?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 10, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुंभ से आकर बीमार नहीं पड़ा हूं- राणे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नितेश राणे ने राज ठाकरे के कुंभ को लेकर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ”<a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> जी ने नमो गंगा के तहत नदी का शुद्धिकरण किया है. राज ठाकरे को अधूरी जानकारी है. उन्होंने जिस तरह से महाकुंभ के बारे में मत प्रदर्शन किया, हिंदू धर्म का अपमान किया ये अधिकार किसी को होता नहीं है. मैं महाकुंभ में आकर आया हूं और मेरी मां भी साथ गई थी मैं अब तक बीमार नहीं पड़ा हूं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राज ठाकरे बकरीद पर क्यों सवाल नहीं करते- राणे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राणे ने कहा, ” इसी तरह के प्रश्न कभी बकरीद के बारे में पूछते नहीं देखा है राज ठाकरे को, नदी और पानी में खून जाता है तो कोई भी हिम्मत क्यों नहीं करते पूछने की. सारा प्रश्न हिंदू धर्म के बारे में क्यों पूछा जाता है. मोहम्मद अली रोड में देखो क्या माहौल है कितनी गंदगी है. कोई पूछने की हिम्मत करता नहीं है. हमारे <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> में पूछने की हिम्मत करते हैं. बकरीद और रमजान के वक्त भी प्रश्न पूछने की हिम्मत दिखानी चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उद्धव ठाकरे को नितेश राणे का जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उद्धव ठाकरे ने बयान दिया था कि जब बीजेपी वाले ‘जय श्रीराम’ बोलें तो उनका जवाब ‘जय शिवाजी’ और ‘जय भवानी’ से दो. इस पर नितेश राणे ने कहा, ”जिस सांस में हम जय श्रीराम बोलते हैं उसी सांस में जय शिवाजी बोलते हैं. उन्हें अल्लाहू अकबर बोलना कम करना चाहिए. फिर उनको समझ में आएगा जय श्रीराम और जय शिवाजी का अर्थ.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”Champions Trophy 2025: ‘चैम्पियंस ट्रॉफी मुंबई में…’, एनसीपी-एसपी नेता रोहित पवार ने जय शाह से कर दी ये मांग” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-cricket-association-president-rohit-pawar-demands-to-bring-champions-trophy-to-mumbai-or-pune-2900815″ target=”_self”>Champions Trophy 2025: ‘चैम्पियंस ट्रॉफी मुंबई में…’, एनसीपी-एसपी नेता रोहित पवार ने जय शाह से कर दी ये मांग</a></strong></p> महाराष्ट्र गया में हाथ में हथकड़ी लगाए शिक्षक का नियुक्त पत्र लेने पहुंचा शख्स, जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा
‘हिंदू की ही दुकान से मांस खरीदें क्योंकि…’, हलाल और झटका मीट का मुद्दा उठा नितेश राणे की अपील
