हिमाचल में रामपुर के समेज में मलबे में 2 नन्हें बच्चों के साथ दफन कल्पना केदारटा ने 30 जुलाई को रील बनाई। जिसमे कहा, यार लोग कहते हैं कि काम कर लो.., नहीं मौत आती.., अगर आ गई तो.., मैं इतना बड़ा रिस्क कैसे ले लूं.., अपनी जान के साथ.., अगर मैंने काम किया.. और आ गई मौत फिर.. मैंने तो जिंदगी में कुछ नहीं देखा अभी.., ये शब्द कल्पना के है। इस रील को बनाने के चंद घंटे बाद यानी 31 जुलाई की रात सच में कल्पना जिंदगी में ज्यादा कुछ देखे बिना चल पड़ी। कल्पना केदारटा ने समेज में खड्ड के डर से अपनी ट्रांसफर भी करवा दी थी। कल्पना ने आज झाखड़ी के रत्नपुर के लिए सामान शिफ्ट करना था। कल रत्नपुर में जॉइनिंग देनी थी। मगर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। कल्पना (34), बेटी अक्षिता (7) और बेटा अद्विक (4) मलबे में दफन हो गए। परिवार में अब कल्पना के पति जय सिंह ही बचे हैं। वह अब जिंदा लाश बन गए हैं। बार बार बेसुध हो रहे हैं। अकाउंटेंट थीं कल्पना केदारटा जय सिंह मूल रूप से रामपुर के कांदरी के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी कल्पना ग्रीनको हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में अकाउंट थीं और समेज में तैनात थी। जय के भाई कुशाल सुनैल ने बताया कि छोटे भाई का परिवार समेज खड्ड के सैलाब ने उजाड़ दिया है। उन्होंने बताया कि खड्ड की वजह से ही भाभी की समेज से रत्नपुर को ट्रांसफर करवाई थी। एक हफ्ते तक घर में बच्चों ने की मौज मस्ती कुशाल सुनैल ने बताया कि अक्षिता और अद्विक को स्कूल से एक हफ्ते की मानसून ब्रेक थी। इसलिए दोनों बच्चे एक सप्ताह तक रामपुर के कांदरी गांव में मौज-मस्ती करते रहे। बीते 30 जुलाई को दोनों बच्चे भाभी कल्पना के साथ समेज गए। 31 जुलाई की रात ने उनके साथ कभी न भुला पाने वाला हादसा हो गया। चौथी में अक्षिता, पहली में पढ़ता था अद्विक अक्षिता और अद्विक झाखड़ी में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करते थे। अक्षिता चौथी क्लास और अद्विक पहली कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। दोनों बच्चों को उनके ठेकेदार पिता जय सिंह रोजाना समेज से झाखड़ी स्कूल ले जाते थे। हादसे वाले दिन जय सिंह समेज में नहीं थे। इस वजह से उनकी जान तो बच गई है। मगर उनकी पूरी जिंदगी उजड़ गई है। गोपाल का घर बहने से 12 दबे बताया जा रहा है कि जय सिंह और उनकी पत्नी कल्पना अपने दोनों बच्चों के साथ समेज में गोपाल के तीन मंजिला मकान में किराए पर रहते थे। इसी बिल्डिंग के टॉप-फ्लोर पर उनका क्वार्टर था और इसी में निचले फ्लोर पर कंपनी का दफ्तर भी चल रहा था। गोपाल की बिल्डिंग में 12 लोगों की मौत गोपाल की ही बिल्डिंग ढहने से कुल 12 लोगों की गई है। इसमें जय सिंह की पत्नी, दो बच्चों के अलावा गोपाल की पत्नी शिक्षा (37), बेटी जिया (15) और ग्रीनको हाइड्रो प्रोजेक्ट के 7 कर्मचारियों की भी मौत हुई है। कंपनी के कर्मचारी भी इसी बिल्डिंग में रहते थे। कल्पना केदारटा रील बनाने की शौंकीन थी। नौकरी के साथ साथ वह रील बनाती रहतीं थी। 36 लोगों का 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं समेज हादसे में कुल मिलाकर 36 लोग लापता है। 48 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी किसी का सुराग नहीं लग पाया है। माना जा रहा है कि खड्ड में अत्यधिक पानी की वजह से लोग दूर तक बह गए हो। यही वजह है कि जिला प्रशासन ने समेज से लेकर शिमला के सुन्नी तत्तापानी तक सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्णय लिया है। हिमाचल में रामपुर के समेज में मलबे में 2 नन्हें बच्चों के साथ दफन कल्पना केदारटा ने 30 जुलाई को रील बनाई। जिसमे कहा, यार लोग कहते हैं कि काम कर लो.., नहीं मौत आती.., अगर आ गई तो.., मैं इतना बड़ा रिस्क कैसे ले लूं.., अपनी जान के साथ.., अगर मैंने काम किया.. और आ गई मौत फिर.. मैंने तो जिंदगी में कुछ नहीं देखा अभी.., ये शब्द कल्पना के है। इस रील को बनाने के चंद घंटे बाद यानी 31 जुलाई की रात सच में कल्पना जिंदगी में ज्यादा कुछ देखे बिना चल पड़ी। कल्पना केदारटा ने समेज में खड्ड के डर से अपनी ट्रांसफर भी करवा दी थी। कल्पना ने आज झाखड़ी के रत्नपुर के लिए सामान शिफ्ट करना था। कल रत्नपुर में जॉइनिंग देनी थी। मगर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। कल्पना (34), बेटी अक्षिता (7) और बेटा अद्विक (4) मलबे में दफन हो गए। परिवार में अब कल्पना के पति जय सिंह ही बचे हैं। वह अब जिंदा लाश बन गए हैं। बार बार बेसुध हो रहे हैं। अकाउंटेंट थीं कल्पना केदारटा जय सिंह मूल रूप से रामपुर के कांदरी के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी कल्पना ग्रीनको हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में अकाउंट थीं और समेज में तैनात थी। जय के भाई कुशाल सुनैल ने बताया कि छोटे भाई का परिवार समेज खड्ड के सैलाब ने उजाड़ दिया है। उन्होंने बताया कि खड्ड की वजह से ही भाभी की समेज से रत्नपुर को ट्रांसफर करवाई थी। एक हफ्ते तक घर में बच्चों ने की मौज मस्ती कुशाल सुनैल ने बताया कि अक्षिता और अद्विक को स्कूल से एक हफ्ते की मानसून ब्रेक थी। इसलिए दोनों बच्चे एक सप्ताह तक रामपुर के कांदरी गांव में मौज-मस्ती करते रहे। बीते 30 जुलाई को दोनों बच्चे भाभी कल्पना के साथ समेज गए। 31 जुलाई की रात ने उनके साथ कभी न भुला पाने वाला हादसा हो गया। चौथी में अक्षिता, पहली में पढ़ता था अद्विक अक्षिता और अद्विक झाखड़ी में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करते थे। अक्षिता चौथी क्लास और अद्विक पहली कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। दोनों बच्चों को उनके ठेकेदार पिता जय सिंह रोजाना समेज से झाखड़ी स्कूल ले जाते थे। हादसे वाले दिन जय सिंह समेज में नहीं थे। इस वजह से उनकी जान तो बच गई है। मगर उनकी पूरी जिंदगी उजड़ गई है। गोपाल का घर बहने से 12 दबे बताया जा रहा है कि जय सिंह और उनकी पत्नी कल्पना अपने दोनों बच्चों के साथ समेज में गोपाल के तीन मंजिला मकान में किराए पर रहते थे। इसी बिल्डिंग के टॉप-फ्लोर पर उनका क्वार्टर था और इसी में निचले फ्लोर पर कंपनी का दफ्तर भी चल रहा था। गोपाल की बिल्डिंग में 12 लोगों की मौत गोपाल की ही बिल्डिंग ढहने से कुल 12 लोगों की गई है। इसमें जय सिंह की पत्नी, दो बच्चों के अलावा गोपाल की पत्नी शिक्षा (37), बेटी जिया (15) और ग्रीनको हाइड्रो प्रोजेक्ट के 7 कर्मचारियों की भी मौत हुई है। कंपनी के कर्मचारी भी इसी बिल्डिंग में रहते थे। कल्पना केदारटा रील बनाने की शौंकीन थी। नौकरी के साथ साथ वह रील बनाती रहतीं थी। 36 लोगों का 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं समेज हादसे में कुल मिलाकर 36 लोग लापता है। 48 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी किसी का सुराग नहीं लग पाया है। माना जा रहा है कि खड्ड में अत्यधिक पानी की वजह से लोग दूर तक बह गए हो। यही वजह है कि जिला प्रशासन ने समेज से लेकर शिमला के सुन्नी तत्तापानी तक सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्णय लिया है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी को मिलेगा VC:राज्यपाल ने गठित की कमेटी, 2 साल 7 महीनों से बिना स्थायी उपकुलपति के चल रहा HPU
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी को मिलेगा VC:राज्यपाल ने गठित की कमेटी, 2 साल 7 महीनों से बिना स्थायी उपकुलपति के चल रहा HPU हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शनिवार देर शाम एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में उप कुलपति (VC) की नियुक्ति के लिए एक पैनल की सिफारिश करेगी। सीएम सूक्खु के प्रधान सलाहकार सेवानिवृत्त IAS राम सुभाग सिंह सिंह इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। राज्यपाल ने इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी है। राज्यपाल व HPU के कुलाधिपति कार्यालय से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीएम सूक्खु के प्रधान सलाहकार पूर्व IAS राम सुभाग सिंह इसके अध्यक्ष व राज्यपाल के सचिव चन्द्र प्रकाश शर्मा इसके सचिव होंगे। इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह व प्रो. सुरेंद्र कुमार दुबे जो पूर्व में उप कुलपति रह चुके है वो इसमें कमेटी के सदस्य होंगे । 22 अक्टूबर को होगी कमेटी की पहली बैठक राज्यपाल द्वारा गठित कमेटी की पहली बैठक 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में होगी। कमेटी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लिए वीसी के लिए आए आवेदनों में से एक पैनल की सिफारिश राज्यपाल व प्रदेश सरकार को करेगी। मार्च 2022 से बिना स्थायी वीसी के चल रहा HPU बता दें कि, पूर्व वीसी सिकंदर कुमार द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बिना वीसी के ही चल रहा है। करीब दो साल 7 महीनों से HPU के पास स्थायी वीसी नहीं है। CU के वीसी प्रोफेसर बंसल HPU का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं। पूर्व में HPU के वीसी रहे डॉ. सिंकदर कुमार वर्तमान समय राज्यसभा सांसद हैं। HPU में VC बनने के लिए आए थे 90 आवेदन बता दें कि, HPU में VC की नियुक्ति को लेकर पहले भी सर्च कमेटी बनाई गई थी। जिसने 31 दिसंबर 2023 तक वीसी की नियुक्ति को लेकर गठित आवेदन आमंत्रित किए थे। जिसमें उनके पास करीब 90 आवेदन आए थे, जिनमें से सर्च कमेटी ने 22 नाम शार्टलिस्ट किए गए। लेकिन उसके बाद बात आगे नहीं बढ़ पाई। राज्यपाल ने एक बार फिर कमेटी गठित की है जो HPU में वीसी की नियुक्ति के लिए एक पैनल की सिफारिश करेगी। वीसी की नियुक्ति पर अंतिम फैसला विश्वविद्यालय के कुलाधिपति होने के नाते राज्यपाल करेंगे, लेकिन कमेटी के गठन व उसकी बैठक को समयबद्ध सूचित करने से एक बार फिर उम्मीद जगी है कि आखिरकार पौने तीन साल बाद हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय को स्थायी कुलपति मिल जाएगा। सरकार की सलाह से हो वीसी की नियुक्ति बता दें कि HPU के अलावा कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर और बागवानी विवि में वीसी की नियुक्ति को लेकर राजभवन व सरकार में गतिरोध देखने को मिल रहा है। सरकार ने बीते 5 सितंबर को मानसून सत्र में कृषि विवि पालमपुर और बागवानी विवि नौणी में कुलपति की नियुक्ति सरकार की सलाह और सहायता से ही करने का विधेयक विधानसभा के मानसून सत्र में पारित किया गया। इस विषय मे जब राज्यपाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी उनके पास विधेयक उनके पास नहीं आया है, जब आएगा तो देखा जाएगा।
हिमाचल में बोले पूर्व CM जयराम ठाकुर:होशियार सिंह ने पूर्व सरकार में भी दिया था इस्तीफा: काम करने पर लिया वापस, बताया जुनूनी आदमी
हिमाचल में बोले पूर्व CM जयराम ठाकुर:होशियार सिंह ने पूर्व सरकार में भी दिया था इस्तीफा: काम करने पर लिया वापस, बताया जुनूनी आदमी हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि होशियार सिंह ने पहली बार विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया। पूर्व सरकार में भी उन्होंने विधायक पद से विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दे दिया था। मगर तब उन्होंने होशियार सिंह के सारे काम किए। तब जाकर होशियार सिंह माने थे और अपना इस्तीफा वापस लिया। देहरा में मंगलवार को होशियार सिंह के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे जयराम ठाकुर ने कहा, होशियार सिंह जुनूनी आदमी हैं। वो ऐसा करते रहते हैं। उन्होंने कहा, पहले हम सोच रहे थे कि देहरा के उप चुनाव में पार्टी को कठिनाई होगी, लेकिन अब भीड़ देखकर लग रहा है कि कठिनाई जैसी कोई चीज है। देहरा की जनता बड़ी संख्या में जनसभा में उमड़ रही है। यहां की जनता ने अब तय कर लिया है कि देहरा की आवाज को होशियार सिंह के माध्यम से विधानसभा में उठाएंगे और शानदार जीत होगी। होशियार के इस्तीफे से जुड़े सवाल पर जयराम ने कहा, कांग्रेस सरकार ने हालात ऐसे पैदा कर दिए कि तीनों निर्दलीय विधायकों को इस्तीफा देना पड़ा। उनमें होशियार भी शामिल है। दूसरों को चौधरी बना देना इस्तीफा देने की वजह जयराम ने कहा कि एक प्रतिनिधि चुन कर आता है। उसकी बात न सुनना किसी ओर के कहने पर काम करना, किसी दूसरे को चौधरी बना देना इस्तीफा देने की वजह रही है, जिससे लोगों और विधायक में काफी रोष था। यह हिम्मत वाले लोग हैं जिन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। तीनों निर्दलीय विधायकों ने फैसला लिया कि हम दबाव में आकर काम नहीं करेंगे और BJP ज्वाइन करके विधायक बनेंगे। सरकार बदलने में थोड़ा वक्त: जयराम नेता प्रतिपक्ष ने कहा, अगर तीनों उप चुनाव लोकसभा के साथ कर दिए होते तो सरकार 4 जून को ही बदल जाती। लेकिन थोड़ा वक्त और लगेगा। बीजेपी की सरकार आएगी जरूर।
चौहारघाटी में लापता युवक का नहीं लगा सुराग:थक हार कर लौटी रेस्क्यू टीम, 31 अगस्त को मलबे में दबा था
चौहारघाटी में लापता युवक का नहीं लगा सुराग:थक हार कर लौटी रेस्क्यू टीम, 31 अगस्त को मलबे में दबा था हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के चौहारघाटी के राजबन घटनास्थल में सर्च आपरेशन के 9वें दिन भी लापता हरदेव का कोई सुराग नहीं लग पाया। रेस्क्यू टीम को थक हार कर वापस लौटना पड़ा। युवक की तलाश में शुक्रवार को फिर घटनास्थल पर चप्पा चप्पा छाना। वहीं नीचे पजौंड़ नाला में भी तलाश की। लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पाया। ऐसे में प्रशासन सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस जवान अब यहां रेस्कयू बंद कर लौट आए हैं। ग्रामीणों ने जिला और उपमंडल प्रशासन सहित यहां रेस्कयू में जुटे सभी जवानों का आभार जताया है। हालांकि युवक का कोई पता नहीं चलने से धरयाण गांव में मायूसी भी है। मलबे में दफन हो गया था युवक घटना में लापता धरयाण गांव का हरदेव 31 अगस्त को ही अपनी बुआ खुड़ी देवी के घर गया था। दूसरे दिन हरदेव को अपने दोस्त तेरंग गांव निवासी भादर सिंह के साथ मनाली जाना था। दोनों मनाली में गाइडिंग का काम करते थे। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। घटना में हरदेव भी मलबे में दफन हो गया। जो अब तक लापता है। लापता हरदेव के दो बेटे हैं। जिनमे बड़ा बेटा 4 साल और छोटा महज डेढ़ साल का है। पत्नी गीता देवी पिछले नौ दिनों से ही बेसुध है। जिसने खाना पीना सब त्याग दिया है। ग्रामीण और रिश्तेदार ढांढस बंधा रहे हैं। लेकिन वह सदमे से बाहर नहीं आ पा रही है। खाली हाथ लौटी रेस्क्यू टीम एनडीआरएफ के टीम लीडर नीरज भारती ने बताया कि लापता युवक की तलाश में 3 दिन अतिरिक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। एसडीएम डॉ. भावना वर्मा ने कहा कि युवक की तलाश में रेस्क्यू टीम ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। घटनास्थल के साथ साथ पजौंड़ खड्ड से लेकर ऊहल नदी तक भी कोना कोना छान मारा। लेकिन कुछ सफलता नहीं मिली। ऐसे में अब सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। पहले भी हुई थी त्रासदी राजबन गांव में लगभग एक सदी पहले ऐसी ही त्रासदी हो चुकी है। जिसमें वृद्ध व्यक्ति खुड़ू राम बड़ी चट्टान के नीचे दब गया था। उसकी धर्म पत्नी सुरक्षित बच गई थी। धमच्याण पंचायत के पूर्व प्रधान काहन सिंह ठाकुर ने बताया कि उस दौरान भी खुड़ू राम का शव बरामद नहीं हो पाया था। वृद्ध खुड़ू राम हाल ही में हादसे में मृत सौजु राम का दादा था। उस दौरान राजबन गांव वासियों के मकान ऊपर की ओर को पहाड़ी के साथ होते थे। उस दौरान हुई घटना के बाद ही नीचे रिहायश बनाई गई। जहां लगभग सौ वर्ष बाद फिर भीषण त्रासदी हुई।