मंडी सीट से सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को लोकसभा में हिमाचल की कला का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई ऐसी कला शैलियां हैं जो आज विलुप्त होती जा रही हैं। कंगना रनौत ने कहा कि हिमाचल में घर बनाने की काठ-कुणी शैली, भेड़ और याक के ऊन से बने कपड़े और लोक संगीत भी विलुप्त होते जा रहे हैं। इनके संरक्षण के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। कंगना ने सदन में यह सवाल उठाया। कंगना रनौत ने कहा कि भेड़ और याक के ऊन से बने जैकेट, टोपी, शॉल, स्वेटर विदेशों में बहुत कीमती हैं। लेकिन हमारे देश में यह विलुप्त होते जा रहे हैं। इसी तरह जनजातीय क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर और भरमौर के लोक संगीत के साथ-साथ स्थानीय वेशभूषा भी अपनी पहचान खो रही है। जानें क्या है काठ-कुणी तकनीक कंगना रनौत ने सदन में पहाड़ों पर घर बनाने की पारंपरिक काठ-कुणी तकनीक का मुद्दा भी उठाया। इस शैली में सीमेंट और लोहे के बिना घर बनाए जाते हैं। हिमाचल में ऐसे घर पत्थर और लकड़ी से बनाए जाते हैं। इसमें लकड़ी का बहुत इस्तेमाल होता है। इसलिए ऐसे घर बहुत खूबसूरत लगते हैं। कंगना ने लोकसभा में उठाया पहला सवाल कंगना रनौत गुरुवार को पहली बार लोकसभा में बोल रही थीं और उन्होंने लोकसभा में पहला सवाल उठाया। कंगना ने मंडी सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराया है। मंडी सीट से सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को लोकसभा में हिमाचल की कला का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई ऐसी कला शैलियां हैं जो आज विलुप्त होती जा रही हैं। कंगना रनौत ने कहा कि हिमाचल में घर बनाने की काठ-कुणी शैली, भेड़ और याक के ऊन से बने कपड़े और लोक संगीत भी विलुप्त होते जा रहे हैं। इनके संरक्षण के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। कंगना ने सदन में यह सवाल उठाया। कंगना रनौत ने कहा कि भेड़ और याक के ऊन से बने जैकेट, टोपी, शॉल, स्वेटर विदेशों में बहुत कीमती हैं। लेकिन हमारे देश में यह विलुप्त होते जा रहे हैं। इसी तरह जनजातीय क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर और भरमौर के लोक संगीत के साथ-साथ स्थानीय वेशभूषा भी अपनी पहचान खो रही है। जानें क्या है काठ-कुणी तकनीक कंगना रनौत ने सदन में पहाड़ों पर घर बनाने की पारंपरिक काठ-कुणी तकनीक का मुद्दा भी उठाया। इस शैली में सीमेंट और लोहे के बिना घर बनाए जाते हैं। हिमाचल में ऐसे घर पत्थर और लकड़ी से बनाए जाते हैं। इसमें लकड़ी का बहुत इस्तेमाल होता है। इसलिए ऐसे घर बहुत खूबसूरत लगते हैं। कंगना ने लोकसभा में उठाया पहला सवाल कंगना रनौत गुरुवार को पहली बार लोकसभा में बोल रही थीं और उन्होंने लोकसभा में पहला सवाल उठाया। कंगना ने मंडी सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराया है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
भरमौर में ग्रामीणों ने खुद ही बना डाली सड़क:पीडब्ल्यूडी ने नहीं बनाई, कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
भरमौर में ग्रामीणों ने खुद ही बना डाली सड़क:पीडब्ल्यूडी ने नहीं बनाई, कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई होली के ग्राम पंचायत गरोला में पिल्ली वार्ड के लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत न करने पर खुद ही सड़क की मरम्मत करके विभाग को आइना दिखाया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 6 महीने से बार-बार विभाग के पास सड़क को दुरुस्त करने की मांग की गई थी, लेकिन विभाग उनकी बातों को अनसुना कर रहा था। लिहाजा वार्ड के लोगों ने इकट्ठे होकर खुद ही डैमेज हुई सड़क का निर्माण खुद ही कर डाला है। पिली वार्ड की वार्ड मेंबर सीमा देवी ने बताया कि हमारे गांव तक पहुंचने वाली सड़क की हालत खस्ता थी, जिसकी शिकायत हमने लोक निर्माण विभाग गरोला से कई बार की। लेकिन विभाग द्वारा इस सड़क मार्ग की मरम्मत नहीं कर पाया। लिहाजा अब गांववासियों ने स्वयं ही इस सड़क का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। क्या कहते हैं सहायक अभियंता भालचंद इस विषय पर PWD विभाग गरोला के सहायक अभियंता भालचंद ने कहा है की एक किलोमीटर जीप योग्य 650 मीटर सड़क विभाग ने बनाकर तैयार कर दी है। आगे का बचा भाग प्राइवेट लैंड होने की वजह से बंद पड़ा हुआ है, फिर भी मलबा हटाने के लिए मशीनें भेज दी हैं। भरमौर के विधायक डॉ. जनकराज ने कहा है कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर इस तरह का खिलवाड़ कतई भी सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है सड़क संबंधी लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए सरकार से प्राथमिकता के आधार पर बात की जाएगी।
हिमाचल पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर:बोले- 1962 में हथियाई जमीन पर इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहा चीन, पाकिस्तान ने आतंकवाद पाला तो चुकानी होगी कीमत
हिमाचल पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर:बोले- 1962 में हथियाई जमीन पर इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहा चीन, पाकिस्तान ने आतंकवाद पाला तो चुकानी होगी कीमत केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात को सीरे से खारिज कर दिया कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया है। उन्होंने कहा कि 1962 के युद्ध से पहले हथियाई जमीन पर ही चीन इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर रहा है। एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद किसी भी जमीन पर कब्जा नहीं किया। शिमला में मंगलवार को विकसित भारत 2047 बुद्धिजीवी संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि, भारत निर्माण क्षेत्र में चीन से पीछे रहा है। चीन में 10 साल पहले आर्थिक सुधार शुरू हो गए थे। विकसित भारत के लिए हमे चीन पर निर्भरता कम करनी होगी। इसके मोदी सरकार की नीयत और नीति दोनों स्पष्ट है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, भारत ने बार्डर में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया है। वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत सड़कें, पुल, टनल इत्यादि का निर्माण किया है। इससे न केवल सेना को फायदा हुआ है, बल्कि बॉर्डर एरिया में रह रहे लोगों को सहूलियत के साथ उनका पलायन भी रुका है। बॉर्डर पर UPA सरकार ने नहीं बनाया इन्फ्रास्ट्रक्चर विदेश मंत्री ने कहा कि UPA सरकार के समय बॉर्डर पर इस सोच से इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाया कि यदि सड़कें व पुल बनाए गए तो दुश्मन घुसपैठ करेंगे। मोदी सरकार ने इस सोच को बदलते हुए चीन सीमा के लिए देश का बजट यूपीए सरकार के कार्यकाल की तुलना में 3500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 15000 करोड़ किया है। POK वापस मोदी सरकार का वादा जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (POK) भारत को वापस लेना मोदी सरकार का वादा है। सरकार इस वादे पर कायम है। इस मुद्दे पर संसद में भी प्रस्ताव पारित हुआ था, जिसमें विपक्ष भी शामिल था। मगर विपक्ष को आज इस बात को भूल चुका है और POK के मुद्दे पर अपने ही देश की आलोचना कर दुनियाभर में भारत को कमजोर करने में लगा है। पाकिस्तान ने आतंकवाद पाला तो चुकानी पड़ेगी कीमत एस जयशंकर ने कहा कि, पाकिस्तान यदि भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है तो उसे आतंकवाद पर नियंत्रण करना होगा। ऐसा नहीं किया तो हम पाकिस्तान को पहले भी आइना दिखा चुके हैं और आगे भी मुंहतोड़ जवाब मिलेगा और सीमा पार जाकर भी जवाब देंगे। पाकिस्तान को आतंकवाद को पालना बंद करना होगा। रूस यूक्रेन युद्ध और इजराइल फिलिस्तीन रूस-यूक्रेन और फिलिस्तीन-इजराइल युद्ध के सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा- इन युद्धों से दुनिया में तनाव बढ़ा है। जैसा सोचा जा रहा था की चीन-यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म होगा। मगर तीन साल में भी चला हुआ है। ऐसे हालात में भारत की भूमिका ओर ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है। दलाई लामा को वापस जाने को नहीं बोलेंगे विदेश मंत्री ने कहा, दलाई लामा चीन के अग्रेशन के बाद 1962 में स्वयं भारत आएं। हमने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत दलाई लामा को कभी भी वापस जाने के लिए नहीं कहेगा। दलाई लामा में देशवासियों की आस्था है। हम उसका आदर करते हैं। UNO में सदस्यता में चीन अड़ंगा डाल रहा विदेश मंत्री ने कहा- भारत की संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) में विकासशील देश स्थाई सदस्यता चाहते हैं। मगर, चीन इसमे रोड़ें अटका रहा है। भारत अब चीन के पीछे भागने के बजाय नजदीकी बनाने का पक्षधर हैं। सेब का अवैध आयात रोकेंगे विदेश मंत्री ने कहा कि, किसी भी तरह की अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस को रोका जाएगा, ताकि अवैध ढंग से दुनिया से सेब भारत के बाजार में न पहुंच सके और हिमाचल के सेब बागवानों को नुकसान न उठाना पड़े। सेब पर इंपोर्ट-ड्यूटी घटाने के सवाल पर उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा पर ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में हुए एग्रीमेंट की वजह से यह नौबत आई है। फिर भी मोदी सरकार इंपोर्ट-ड्यूटी बढ़ाने को लेकर समीक्षा कर रही है। यह तीन मंत्रालय से जुड़ा मसला है। इस पर विचार चल रहा है। दुनिया भारत की तरक्की से प्रभावित जयशंकर ने कहा कि भारत दुनिया में तेज़ी से विकास करने वाला देश बन गया है। पिछले 10 वर्षों में भारत में 70 साल की अपेक्षा दोगुना विकास हुआ है जिसकी बदौलत भारत दुनियां के पांचवी बड़ी अर्थव्यस्था बना है। दुनिया के दूसरे देश भी आज भारत की डिजिटलाइजेशन में तरक्की से प्रभावित होते है।
शिमला में नशा तस्कर गिरफ्तार:आधा किलो चिट्टा बरामद; रोहडू क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहा था, कश्मीर निवासी
शिमला में नशा तस्कर गिरफ्तार:आधा किलो चिट्टा बरामद; रोहडू क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहा था, कश्मीर निवासी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपमंडल ठियोग के कोटखाई तहसील के खड़ा पत्थर में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लगभग आधा किलो चिट्टे के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को एएस आई मेहरचंद व उनकी टीम खड़ापत्थर में पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान उन्हें एक मुखबिर से एक सूचना मिली कि कश्मीर से आया व्यक्ति अपने साथ भारी मात्रा में चिट्टा लेकर आया है और वह उसे रोहड़ू क्षेत्र में पहुंचाने वाला है। पुलिस को सूचना मिलते ही चिट्टा तरस्कर को धर दबोचने के लिए जाल बिछाया। क्षेत्र में हर जगह नाकाबंदी की गई और उसको ट्रेस करते रहे जिसके बाद कुछ देरी में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । कश्मीर के कुपवाड़ा का रहने वाला है आरोपी पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मुद्दासिर अहमद निवासी गांव भटपुरा पोस्ट ऑफिस सुनितपुरा तहसील करोलपुरा जिला कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। आरोपी मोची का काम करता है और चिट्टा का बड़ा सप्लायर है। पुलिस ने बुधवार को उससे 468.380 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। उधर, पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि शिमला के खड़ापत्थर या रोहड़ू में किसे चिट्टे की सप्लाई देने जा रहा था।