हिमाचल के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट:2 दिन एक्टिव रहेगा मानसून; बीते सप्ताह सामान्य से 56% कम बादल बरसे

हिमाचल के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट:2 दिन एक्टिव रहेगा मानसून; बीते सप्ताह सामान्य से 56% कम बादल बरसे

हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह से कमजोर पड़ा मानसून 2 दिन तक एक्टिव रहेगा। मौसम विभाग ने आज 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले कल 9 जिलों में अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, मंडी, सोलन और सिरमौर जिला में आज बारिश होगी। येलो अलर्ट की चेतावनी के बीच बीती रात को शिमला में तेज बारिश हुई। कल के लिए कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में बीते एक सप्ताह में मानसून बिल्कुल धीमा पड़ा हुआ था। 19 से 26 अगस्त के बीच सामान्य से 56 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में 48.8 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 21.7 मिलीमीटर ही बादल बरसे है। हमीरपुर जिला में सामान्य की तुलना में 77% कम बारिश हुई है। 19 से 26 अगस्त के बीच किस जिला में सामान्य से कितनी कम बारिश हुई मानसून सीजन में 25% कम बादल बरसे इसी तरह पूरे मानसून सीजन यानी 1 जून से 26 अगस्त के बीच भी सामान्य से 25 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं। प्रदेश में एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हो। मानसून सीजन में 26 अगस्त तक 584.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 439.9 मिलीमीटर बादल बरसे है।
29 अगस्त से साफ फिर कमजोर पड़ेगा मानसून मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल जरूर बारिश का पूर्वानुमान है, लेकिन 29 अगस्त से मानसून फिर कमजोर पड़ेगा और प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह से कमजोर पड़ा मानसून 2 दिन तक एक्टिव रहेगा। मौसम विभाग ने आज 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले कल 9 जिलों में अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, मंडी, सोलन और सिरमौर जिला में आज बारिश होगी। येलो अलर्ट की चेतावनी के बीच बीती रात को शिमला में तेज बारिश हुई। कल के लिए कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में बीते एक सप्ताह में मानसून बिल्कुल धीमा पड़ा हुआ था। 19 से 26 अगस्त के बीच सामान्य से 56 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में 48.8 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 21.7 मिलीमीटर ही बादल बरसे है। हमीरपुर जिला में सामान्य की तुलना में 77% कम बारिश हुई है। 19 से 26 अगस्त के बीच किस जिला में सामान्य से कितनी कम बारिश हुई मानसून सीजन में 25% कम बादल बरसे इसी तरह पूरे मानसून सीजन यानी 1 जून से 26 अगस्त के बीच भी सामान्य से 25 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं। प्रदेश में एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हो। मानसून सीजन में 26 अगस्त तक 584.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 439.9 मिलीमीटर बादल बरसे है।
29 अगस्त से साफ फिर कमजोर पड़ेगा मानसून मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल जरूर बारिश का पूर्वानुमान है, लेकिन 29 अगस्त से मानसून फिर कमजोर पड़ेगा और प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर