हिमाचल में बोले पूर्व CM जयराम​​​​​​​​​​​​​​ ठाकुर:होशियार सिंह ने पूर्व सरकार में भी दिया था इस्तीफा: काम करने पर लिया वापस, बताया जुनूनी आदमी

हिमाचल में बोले पूर्व CM जयराम​​​​​​​​​​​​​​ ठाकुर:होशियार सिंह ने पूर्व सरकार में भी दिया था इस्तीफा: काम करने पर लिया वापस, बताया जुनूनी आदमी

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि होशियार सिंह ने पहली बार विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया। पूर्व सरकार में भी उन्होंने विधायक पद से विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दे दिया था। मगर तब उन्होंने होशियार सिंह के सारे काम किए। तब जाकर होशियार सिंह माने थे और अपना इस्तीफा वापस लिया। देहरा में मंगलवार को होशियार सिंह के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे जयराम ठाकुर ने कहा, होशियार सिंह जुनूनी आदमी हैं। वो ऐसा करते रहते हैं। उन्होंने कहा, पहले हम सोच रहे थे कि देहरा के उप चुनाव में पार्टी को कठिनाई होगी, लेकिन अब भीड़ देखकर लग रहा है कि कठिनाई जैसी कोई चीज है। देहरा की जनता बड़ी संख्या में जनसभा में उमड़ रही है। यहां की जनता ने अब तय कर लिया है कि देहरा की आवाज को होशियार सिंह के माध्यम से विधानसभा में उठाएंगे और शानदार जीत होगी। होशियार के इस्तीफे से जुड़े सवाल पर जयराम ने कहा, कांग्रेस सरकार ने हालात ऐसे पैदा कर दिए कि तीनों निर्दलीय विधायकों को इस्तीफा देना पड़ा। उनमें होशियार भी शामिल है। दूसरों को चौधरी बना देना इस्तीफा देने की वजह जयराम ने कहा कि एक प्रतिनिधि चुन कर आता है। उसकी बात न सुनना किसी ओर के कहने पर काम करना, किसी दूसरे को चौधरी बना देना इस्तीफा देने की वजह रही है, जिससे लोगों और विधायक में काफी रोष था। यह हिम्मत वाले लोग हैं जिन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। तीनों निर्दलीय विधायकों ने फैसला लिया कि हम दबाव में आकर काम नहीं करेंगे और BJP ज्वाइन करके विधायक बनेंगे। सरकार बदलने में थोड़ा वक्त: जयराम नेता प्रतिपक्ष ने कहा, अगर तीनों उप चुनाव लोकसभा के साथ कर दिए होते तो सरकार 4 जून को ही बदल जाती। लेकिन थोड़ा वक्त और लगेगा। बीजेपी की सरकार आएगी जरूर। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि होशियार सिंह ने पहली बार विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया। पूर्व सरकार में भी उन्होंने विधायक पद से विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दे दिया था। मगर तब उन्होंने होशियार सिंह के सारे काम किए। तब जाकर होशियार सिंह माने थे और अपना इस्तीफा वापस लिया। देहरा में मंगलवार को होशियार सिंह के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे जयराम ठाकुर ने कहा, होशियार सिंह जुनूनी आदमी हैं। वो ऐसा करते रहते हैं। उन्होंने कहा, पहले हम सोच रहे थे कि देहरा के उप चुनाव में पार्टी को कठिनाई होगी, लेकिन अब भीड़ देखकर लग रहा है कि कठिनाई जैसी कोई चीज है। देहरा की जनता बड़ी संख्या में जनसभा में उमड़ रही है। यहां की जनता ने अब तय कर लिया है कि देहरा की आवाज को होशियार सिंह के माध्यम से विधानसभा में उठाएंगे और शानदार जीत होगी। होशियार के इस्तीफे से जुड़े सवाल पर जयराम ने कहा, कांग्रेस सरकार ने हालात ऐसे पैदा कर दिए कि तीनों निर्दलीय विधायकों को इस्तीफा देना पड़ा। उनमें होशियार भी शामिल है। दूसरों को चौधरी बना देना इस्तीफा देने की वजह जयराम ने कहा कि एक प्रतिनिधि चुन कर आता है। उसकी बात न सुनना किसी ओर के कहने पर काम करना, किसी दूसरे को चौधरी बना देना इस्तीफा देने की वजह रही है, जिससे लोगों और विधायक में काफी रोष था। यह हिम्मत वाले लोग हैं जिन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। तीनों निर्दलीय विधायकों ने फैसला लिया कि हम दबाव में आकर काम नहीं करेंगे और BJP ज्वाइन करके विधायक बनेंगे। सरकार बदलने में थोड़ा वक्त: जयराम नेता प्रतिपक्ष ने कहा, अगर तीनों उप चुनाव लोकसभा के साथ कर दिए होते तो सरकार 4 जून को ही बदल जाती। लेकिन थोड़ा वक्त और लगेगा। बीजेपी की सरकार आएगी जरूर।   हिमाचल | दैनिक भास्कर