हिमाचल सरकार का उपक्रम बिजली बोर्ड घाटे से उभरने के लिए कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। इंजीनियरों के 51 पद खत्म करने के बाद अब आउटसोर्स पर रखे गए 81 ड्राइवरों की नौकरी से निकालने की तैयारी है। इससे बोर्ड के आउटसोर्स कर्मियों में हड़कंप मच गया है। नौकरी से निकाले जा रहे ड्राइवर 10 से 12 सालों से सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान पूर्व की वीरभद्र सरकार और पूर्व की जयराम सरकार ने भी इनके लिए पॉलिसी बनाने का जरूर भरोसा दिया, लेकिन आज तक पॉलिसी नहीं बनाई गई। ड्राइवरों की छंटनी का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण: वर्मा लिहाजा अब तक ये कर्मचारी आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से सेवाएं देते आ रहे हैं। हिमाचल बिजली बोर्ड के जॉइंट फ्रंट के सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि ड्राइवरों की छंटनी करना बोर्ड का दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। उन्होंने कहा कि यदि इनके लिए पॉलिसी नहीं बनाई जा सकती तो कम से कम नौकरी से न निकाला जाए। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड प्रबंधन ने उस कंपनी को पत्र लिख दिया है, जिसके जरिए ड्राइवर आउटसोर्स पर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बोर्ड प्रबंधन से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स ड्राइवरों की नौकरी बहाल करने के साथ साथ इंजीनियरों के खत्म किए गए 51 पद भी बहाल किए जाए। स्क्रैप पॉलिसी के तहत लगाए वाहन हटाए गए:MD वहीं बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि चालक आउटसोर्स पर रखे गए थे। इनकी सेवाएं कंपनी के माध्यम से ली जा रही थी। अब बिजली बोर्ड से स्क्रैप पॉलिसी के तहत वाहन हटा दिए गए है। हिमाचल सरकार का उपक्रम बिजली बोर्ड घाटे से उभरने के लिए कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। इंजीनियरों के 51 पद खत्म करने के बाद अब आउटसोर्स पर रखे गए 81 ड्राइवरों की नौकरी से निकालने की तैयारी है। इससे बोर्ड के आउटसोर्स कर्मियों में हड़कंप मच गया है। नौकरी से निकाले जा रहे ड्राइवर 10 से 12 सालों से सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान पूर्व की वीरभद्र सरकार और पूर्व की जयराम सरकार ने भी इनके लिए पॉलिसी बनाने का जरूर भरोसा दिया, लेकिन आज तक पॉलिसी नहीं बनाई गई। ड्राइवरों की छंटनी का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण: वर्मा लिहाजा अब तक ये कर्मचारी आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से सेवाएं देते आ रहे हैं। हिमाचल बिजली बोर्ड के जॉइंट फ्रंट के सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि ड्राइवरों की छंटनी करना बोर्ड का दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। उन्होंने कहा कि यदि इनके लिए पॉलिसी नहीं बनाई जा सकती तो कम से कम नौकरी से न निकाला जाए। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड प्रबंधन ने उस कंपनी को पत्र लिख दिया है, जिसके जरिए ड्राइवर आउटसोर्स पर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बोर्ड प्रबंधन से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स ड्राइवरों की नौकरी बहाल करने के साथ साथ इंजीनियरों के खत्म किए गए 51 पद भी बहाल किए जाए। स्क्रैप पॉलिसी के तहत लगाए वाहन हटाए गए:MD वहीं बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि चालक आउटसोर्स पर रखे गए थे। इनकी सेवाएं कंपनी के माध्यम से ली जा रही थी। अब बिजली बोर्ड से स्क्रैप पॉलिसी के तहत वाहन हटा दिए गए है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल के 3 जिलों में आज बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान:9 जिलों में खिलेगी धूप; पोस्ट मानसून सीजन में 97% कम बादल बरसे
हिमाचल के 3 जिलों में आज बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान:9 जिलों में खिलेगी धूप; पोस्ट मानसून सीजन में 97% कम बादल बरसे हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में आज हल्की बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव होने मंगलवार को चंबा, कांगड़ा और लाहौल स्पीति के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में मौसम करवट दबलेगा। इससे हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। ऊंचे क्षेत्रों के तापमान में इससे हल्की गिरावट आएगी। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। कल यानी 30 अक्टूबर से प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा। प्रदेश में इस बार मानसून सीजन में भी सामान्य से 19 प्रतिशत कम बारिश हुई है। पोस्ट मानसून सीजन यानी अक्टूबर में भी सामान्य से 97 प्रतिशत कम बादल बरसे है। इससे प्रदेश का अधिकतम और न्यूनतम पारा सामान्य से ज्यादा चल रहा है। इन जिलों में पानी की बूंद भी नहीं गिरी बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सोलन, सिरमौर और कुल्लू जिले में पानी की एक बूंद तक नहीं बरसी। कांगड़ा में भी मात्र 1.5 मिलीमीटर बारिश, किन्नौर में 0.4 मिलीमीटर, लाहौल स्पीति में 0.1 मिलीमीटर, मंडी में 3.4 मिलीमीटर, शिमला में 0.2 मिलीमीटर और ऊना में 8.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। ड्राइ स्पेल से तापमान में उछाल लंबे ड्राइ स्पेल की वजह से तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है। इससे अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में भी सर्दी का एहसास नहीं हो पा रहा। कई शहरों का पारा सामान्य से 5 डिग्री तक ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार, कल्पा और हमीरपुर के तापमान में सामान्य की तुलना में सबसे ज्यादा 4.5 डिग्री का उछाल आया है। इससे कल्पा का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री और हमीरपुर का 32.5 डिग्री पहुंच गया है। शिमला का तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा शिमला का अधिकतम तापमान भी नॉर्मल की तुलना में 4.4 डिग्री के उछाल के बाद 24 डिग्री सेल्सियस हो गया है। भुंतर का पारा भी नॉर्मल से 4.1 डिग्री ज्यादा के साथ 30.6 डिग्री, सोलन का 3.4 डिग्री के उछाल के साथ 29.4 डिग्री, मनाली का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री के उछाल के साथ 22.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है।
South-west monsoon departs from Himachal, 97th highest rainfall in 124 years
In this monsoon season, the state received 600.9 mm rainfall which is the 97th highest rainfall in the last 124…
प्रधानमंत्री ने हिमाचल के बेटे निषाद को दी बधाई:फोन पर 3.13 मिनट की बात; पैरा ओलिंपिक में दिलाया भारत को दिलाया रजत पदक
प्रधानमंत्री ने हिमाचल के बेटे निषाद को दी बधाई:फोन पर 3.13 मिनट की बात; पैरा ओलिंपिक में दिलाया भारत को दिलाया रजत पदक भारत को पैरा ओलिंपिक में रजत पदक दिलाने वाले निषाद कुमार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात कर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने निषाद से लगभग 3 मिनट 13 सेकेंड तक बात की। हिमाचल के बेटे एवं भारतीय एथेलीट निषाद कुमार ने दूसरी बार देश को पदक दिलाया है। प्रधानमंत्री के फोन ने निषाद की खुशी को दोगुना कर दिया। निषाद कुमार ने पुरुषों की टी47 ऊंची कूद स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। रविवार की शाम हुए मुकाबले में निषाद ने 2.04 मीटर ऊंची छलांग लगाकर पेरिस पैरा ओलिंपिक खेलों में यह पदक दिलाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व निषाद के बीच बात के अंश.. निषाद के फोन पर घंटी बजती है। सामने से आवाज आती है। निषाद कुमार मैं PMO ऑफिस से बात कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी आपसे बात करेंगे निषाद: जी सर थोड़ी देर के लिए वंदे मातरम इंस्ट्रूमेंटल की धुन बजने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात शुरू करते हैं। निषाद: सर, नमस्ते सर। प्रधानमंत्री: निषाद जी बहुत-बहुत बधाईयां हो। निषाद: थैंक यू सर, थैंक यू सो मच सर। प्रधानमंत्री : आज आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। निषाद : थैंक्यू सर। प्रधानमंत्री: आज पूरा देश आपकी इस उपलब्धि के लिए खुशी मना रहा है। निषाद: जी सर, सर मेरा यह दूसरा सिल्वर मेडल है। इससे पहले मैंने टोक्यो में भी सिल्वर जीता था। पेरिस में भी मेरा सिल्वर है। प्रधानमंत्री: तो आपने दूसरी बार हिमाचल और देश को गौरवान्वित किया है। इसी तरह देश का नाम रोशन करते रहो। निषाद: जी सर, बस आपका आशीर्वाद है और हम मेहनत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री: ऊना बात हो गई? निषाद: जी सर। प्रधानमंत्री: ठीक है। निषाद: सर, अच्छा लगा आपने फोन किया। आप ऐसे ही हमारा हौसला बढ़ाते रहे। सर, सत्या नारायण हमारे कोच है जो हमसे हार्ड वर्क करवाते हैं तभी हम मेडल जीत पाते हैं। प्रधानमंत्री: बहुत अच्छी बात है? निषाद: जी सर, तभी हम मेडल जीत पाते हैं और देश को गौरवान्वित महसूस करवा पाते हैं। प्रधानमंत्री: माहौल कैसा है पेरिस में? निषाद: बहुत अच्छा है सर, एक और सिल्वर मेडल आया है। बाकी सब अच्छा है सर। प्रधानमंत्री: यह सब आपकी मेहनत और लगन का नतीजा है।