हिमाचल में आधी रात भीषण आग:6 दुकानें और 1 पिकअप जलकर राख, आसपास की दुकानें व गांव को बचाया गया

हिमाचल में आधी रात भीषण आग:6 दुकानें और 1 पिकअप जलकर राख, आसपास की दुकानें व गांव को बचाया गया

हिमाचल में पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे स्थित लूणा पुल पर बुधवार रात एक बड़ा अग्निकांड हो गया। रात करीब 11 बजे अचानक आग लगने से 6 अस्थाई दुकानें और एक पिकअप इसकी चपेट में आ गई। इससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। इस हादसे में एक ढाबा, एक चाइनीज फास्ट फूड की दुकान, एक मोटर मैकेनिक की दुकान, एक टायर शॉप और एक होटल पूरी तरह जलकर राख हो गया। दुकानों में रखा सारा सामान भी पूरी तरह जल गया। एलपीजी सिलेंडर फटने से आग ने भयंकर रूप लिया दुकान में रखे एलपीजी सिलेंडर फटने से आग ने भयंकर रूप ले लिया और साथ लगते जंगल में फेल गई। इससे आग साथ लगते कई गांव की तरफ फैलने लगी थी। तभी स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी। दुकानें जलने के बाद जंगल में फैली आग दमकल कर्मियों ने सूझबूझ के साथ पहले दुकान में लगी आग पर काबू पाया। इससे बाजार में दूसरी दुकानें जलने से बच गई। इसके बाद जंगल में फैली आग को बुझाया गया और साथ लगते गांव को सुरक्षित किया गया। मगर तब दक छह दुकानें और पिकअप जलकर राख हो गई थी। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हिमाचल में पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे स्थित लूणा पुल पर बुधवार रात एक बड़ा अग्निकांड हो गया। रात करीब 11 बजे अचानक आग लगने से 6 अस्थाई दुकानें और एक पिकअप इसकी चपेट में आ गई। इससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। इस हादसे में एक ढाबा, एक चाइनीज फास्ट फूड की दुकान, एक मोटर मैकेनिक की दुकान, एक टायर शॉप और एक होटल पूरी तरह जलकर राख हो गया। दुकानों में रखा सारा सामान भी पूरी तरह जल गया। एलपीजी सिलेंडर फटने से आग ने भयंकर रूप लिया दुकान में रखे एलपीजी सिलेंडर फटने से आग ने भयंकर रूप ले लिया और साथ लगते जंगल में फेल गई। इससे आग साथ लगते कई गांव की तरफ फैलने लगी थी। तभी स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी। दुकानें जलने के बाद जंगल में फैली आग दमकल कर्मियों ने सूझबूझ के साथ पहले दुकान में लगी आग पर काबू पाया। इससे बाजार में दूसरी दुकानें जलने से बच गई। इसके बाद जंगल में फैली आग को बुझाया गया और साथ लगते गांव को सुरक्षित किया गया। मगर तब दक छह दुकानें और पिकअप जलकर राख हो गई थी। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर