हिमाचल में कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत:3 घायल; ननखड़ी के गडासू में हादसा, 200 फीट गहरी खाई में लुढ़का वाहन

हिमाचल में कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत:3 घायल; ननखड़ी के गडासू में हादसा, 200 फीट गहरी खाई में लुढ़का वाहन

शिमला जिला के रामपुर के ननखड़ी में शुक्रवार शाम के वक्त एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हुआ। दोनों मृतकों का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, शुक्रवार देर शाम को एचपी-06-बी-5061 नंबर गाड़ी शोली से गडासू की और जा रही थी। गडासू जीरो प्वाइंट के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क से लगभग 200 फीट गहरी काई में लुढ़की। इस दुर्घटना में भजन लाल पुत्र शेर सिंह निवासी गांव नोटी शोली तहसील ननखड़ी और देवराज पुत्र कमला नंद गांव व डाकघर धनावली ननखड़ी की मौत हो गई है, जबकि प्रदीप पुत्र राधा सिंह गांव नोटी ननखड़ी, लोकेश पुत्र प्रताप ग्राम नोटी ननखड़ी और कपिल पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव नोटी ननखरी घायल हुए है। घायलों का बेलू अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और इसके बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे। शिमला जिला के रामपुर के ननखड़ी में शुक्रवार शाम के वक्त एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हुआ। दोनों मृतकों का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, शुक्रवार देर शाम को एचपी-06-बी-5061 नंबर गाड़ी शोली से गडासू की और जा रही थी। गडासू जीरो प्वाइंट के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क से लगभग 200 फीट गहरी काई में लुढ़की। इस दुर्घटना में भजन लाल पुत्र शेर सिंह निवासी गांव नोटी शोली तहसील ननखड़ी और देवराज पुत्र कमला नंद गांव व डाकघर धनावली ननखड़ी की मौत हो गई है, जबकि प्रदीप पुत्र राधा सिंह गांव नोटी ननखड़ी, लोकेश पुत्र प्रताप ग्राम नोटी ननखड़ी और कपिल पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव नोटी ननखरी घायल हुए है। घायलों का बेलू अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और इसके बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर