हिमाचल में ढाई साल के बच्चे पर चाकू से हमला:पिता ने दूसरी मंजिल से नीचे फेंका, सास-ससुर और पत्नी को भी पीटा, PGI रेफर

हिमाचल में ढाई साल के बच्चे पर चाकू से हमला:पिता ने दूसरी मंजिल से नीचे फेंका, सास-ससुर और पत्नी को भी पीटा, PGI रेफर

हिमाचल प्रदेश के मंडी एक व्यक्ति ने अपने ढाई साल के मासूम बेटे के गले पर पहले चाकू से वार किए। फिर उसे घायल हालत में घर की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। बेटे के बीच-बचाव के लिए जब आरोपी की पत्नी, सास व ससुर बीच में आए तो उन पर भी चाकू से हमले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मंडी जिला के धर्मपुर के संधोल के भूड़ गांव में शुक्रवार शाम आरोपी भरत पठानिया अपने ससुराल आ धमका, क्योंकि उसकी पत्नी अपने बेटे सहित पिछले 20 दिनों से मायके में थी। बताया जा रहा है कि भरत पठानिया दो साल से पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इससे तंग आकर वह अपने मायके में रह रही थी। बेटे पर चाकू से हमला किया पिछले कल आरोपी के माता-पिता अपनी बहू व पोते को अपने घर ले जाने के लिए बेटे के ससुराल पहुंचे। इस दौरान वह घर के एक कमरे में बात कर ही रहे थे तब आरोपी भरत भी वहां आ धमका। उसने दूसरे कमरे में ढाई साल के मासूम बेटे पर चाकू से हमला कर लहूलुहान करके घर के आंगन से नीचे फेंका और उसके बाद बच्चे पर पानी का मटका फेंका। इससे बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान आरोपी ने सास-ससुर और अपनी पत्नी पर भी चाकू से वार किए। परिवार के सदस्य के शोर मचाने के बाद गांव के लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया और गौशाला में छिप गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल बच्चा PGI चंडीगढ़ रेफर वहीं घायल बच्चे को पहले मेडिकल कालेज हमीरपुर ले जाया गया, जहां से उसे रात में ही PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया। पीजीआई में उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर है।आरोपी के सास कलावती, ससुर हेमराज व पत्नी सुषमा को भी चोटें आई हैं, उनका भी उपचार चल रहा है। प्राइवेट नौकरी करता था आरोपी SHO धर्मपुर राकेश धीमान ने बताया कि धर्मपुर की टिहरा तहसील के कोट गांव का आरोपी भरत शिमला में प्राइवेट नौकरी करता था। कुछ समय पहले वह नौकरी छोड़ घर पर आ गया और वह पत्नी से काफी समय से मारपीट कर रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया है। भरत पठानिया की करीब चार साल पहले सुषमा देवी से शादी हुई और ढाई साल पहले उसका बेटा हुआ। हिमाचल प्रदेश के मंडी एक व्यक्ति ने अपने ढाई साल के मासूम बेटे के गले पर पहले चाकू से वार किए। फिर उसे घायल हालत में घर की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। बेटे के बीच-बचाव के लिए जब आरोपी की पत्नी, सास व ससुर बीच में आए तो उन पर भी चाकू से हमले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मंडी जिला के धर्मपुर के संधोल के भूड़ गांव में शुक्रवार शाम आरोपी भरत पठानिया अपने ससुराल आ धमका, क्योंकि उसकी पत्नी अपने बेटे सहित पिछले 20 दिनों से मायके में थी। बताया जा रहा है कि भरत पठानिया दो साल से पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इससे तंग आकर वह अपने मायके में रह रही थी। बेटे पर चाकू से हमला किया पिछले कल आरोपी के माता-पिता अपनी बहू व पोते को अपने घर ले जाने के लिए बेटे के ससुराल पहुंचे। इस दौरान वह घर के एक कमरे में बात कर ही रहे थे तब आरोपी भरत भी वहां आ धमका। उसने दूसरे कमरे में ढाई साल के मासूम बेटे पर चाकू से हमला कर लहूलुहान करके घर के आंगन से नीचे फेंका और उसके बाद बच्चे पर पानी का मटका फेंका। इससे बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान आरोपी ने सास-ससुर और अपनी पत्नी पर भी चाकू से वार किए। परिवार के सदस्य के शोर मचाने के बाद गांव के लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया और गौशाला में छिप गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल बच्चा PGI चंडीगढ़ रेफर वहीं घायल बच्चे को पहले मेडिकल कालेज हमीरपुर ले जाया गया, जहां से उसे रात में ही PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया। पीजीआई में उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर है।आरोपी के सास कलावती, ससुर हेमराज व पत्नी सुषमा को भी चोटें आई हैं, उनका भी उपचार चल रहा है। प्राइवेट नौकरी करता था आरोपी SHO धर्मपुर राकेश धीमान ने बताया कि धर्मपुर की टिहरा तहसील के कोट गांव का आरोपी भरत शिमला में प्राइवेट नौकरी करता था। कुछ समय पहले वह नौकरी छोड़ घर पर आ गया और वह पत्नी से काफी समय से मारपीट कर रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया है। भरत पठानिया की करीब चार साल पहले सुषमा देवी से शादी हुई और ढाई साल पहले उसका बेटा हुआ।   हिमाचल | दैनिक भास्कर