हिमाचल में दुर्लभ सफेद सांप का जोड़ा देखा गया, VIDEO:सोशल मीडिया में हो रहा वायरल; देखने में एल्बिनो स्नैक लग रहा

हिमाचल में दुर्लभ सफेद सांप का जोड़ा देखा गया, VIDEO:सोशल मीडिया में हो रहा वायरल; देखने में एल्बिनो स्नैक लग रहा

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में आज सफेद रंग के दो दुर्लभ सांप देखे गए। वहां मौजूद लोगों ने इनका वीडियो बना दिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के भोटा में राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल के पास सांप देखे गए हैं। दोनों खड्ड के किनारे अठखेलियां कर रहे थे और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए। इन्हें देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और सभी सांप के इस जोड़े को मोबाइल में कैद करते नजर आए। दोनों सांप की 8 से 10 फुट बताई जा रही है। वीडियो देखने से यह एल्बिनो सांप लग रहा: डीएफओ डीएफओ वाइल्ड लाइफ एवं स्नैक स्पैशलिस्ट राजेश शर्मा ने बताया कि यह कॉमन प्रजाति लग रही है और यह ज्यादातर पानी में पाया जाता है। वीडियो देखने पर यह एल्बिनो सांप लग रहा है। मगर एचडी वीडियो नहीं होने की वजह से बहुत ज्यादा स्पष्ट नहीं हो रहा। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में आज सफेद रंग के दो दुर्लभ सांप देखे गए। वहां मौजूद लोगों ने इनका वीडियो बना दिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के भोटा में राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल के पास सांप देखे गए हैं। दोनों खड्ड के किनारे अठखेलियां कर रहे थे और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए। इन्हें देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और सभी सांप के इस जोड़े को मोबाइल में कैद करते नजर आए। दोनों सांप की 8 से 10 फुट बताई जा रही है। वीडियो देखने से यह एल्बिनो सांप लग रहा: डीएफओ डीएफओ वाइल्ड लाइफ एवं स्नैक स्पैशलिस्ट राजेश शर्मा ने बताया कि यह कॉमन प्रजाति लग रही है और यह ज्यादातर पानी में पाया जाता है। वीडियो देखने पर यह एल्बिनो सांप लग रहा है। मगर एचडी वीडियो नहीं होने की वजह से बहुत ज्यादा स्पष्ट नहीं हो रहा।   हिमाचल | दैनिक भास्कर