हिमाचल में धीमा पड़ा मानसून:अब तक नॉर्मल से 19% कम बारिश; प्रदेशभर में 42 सड़कें और 121 बिजली के ट्रॉसफॉर्मर बंद

हिमाचल में धीमा पड़ा मानसून:अब तक नॉर्मल से 19% कम बारिश; प्रदेशभर में 42 सड़कें और 121 बिजली के ट्रॉसफॉर्मर बंद

हिमाचल में मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। प्रदेश में मौजूदा मानसून सीजन में नॉर्मल से 19 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 1 जून से 8 जुलाई तक 152.6 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, मगर इस बार 123.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई। कांगड़ा, मंडी और शिमला को छोड़कर अन्य सभी जिलाें में नॉर्मल से कम बादल बरसे हैं। लाहौल स्पीति और सिरमौर जिला में सबसे कम बारिश हुई है। बिलासपुर जिला में नॉर्मल से 18 प्रतिशत कम बारिश हुई। चंबा जिले में भी नॉर्मल से 31 प्रतिशत कम, हमीरपुर में 21 प्रतिशत, किन्नौर में 47 प्रतिशत, कुल्लू में 17 प्रतिशत, लाहौल स्पीति में 55 प्रतिशत, सिरमौर में 52 प्रतिशत, सोलन में 16 प्रतिशत और ऊना जिला में नॉर्मल से 39 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इन जिलों में नॉर्मल से ज्यादा बारिश वहीं, कांगड़ा जिला में नॉर्मल से 2 प्रतिशत ज्यादा, मंडी में 8 प्रतिशत और शिमला में नॉर्मल की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। 24 घंटे में नादौन में सबसे ज्यादा बारिश बीते 24 घंटे के दौरान हमीरपुर के नादौन में सबसे ज्यादा 34.5 मिलीमटर बारिश हुई है। भावानगर में 32.8 मिलीमीटर, नंगल डैम में 16.2 मिमी, कसौली में 15 मिमी, जोगेंद्रनगर में 10 मिमी और कोटखाई 8.1 मिमी बारिश हुई है। 15 जुलाई तक खराब रहेगा मौसम मौसम विभाग की माने तो आज और कल कुछे स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। मगर 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश में 15 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा। बारिश के बाद 42 सड़कें बंद वहीं, पिछले कुछ दिनों और आज सुबह हुई बारिश के बाद प्रदेश में 42 से अधिक सड़कें बंद हैं। इनमें 35 सड़कें ऐसी हैं जो एक सप्ताह से बंद हैं। लोक निर्माण विभाग इन सड़कों को बहाल करने में जुटा हुआ है। इसी तरह प्रदेश में 121 बिजली के ट्रांसफॉर्मर भी बंद पड़े हैं। हिमाचल में मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। प्रदेश में मौजूदा मानसून सीजन में नॉर्मल से 19 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 1 जून से 8 जुलाई तक 152.6 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, मगर इस बार 123.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई। कांगड़ा, मंडी और शिमला को छोड़कर अन्य सभी जिलाें में नॉर्मल से कम बादल बरसे हैं। लाहौल स्पीति और सिरमौर जिला में सबसे कम बारिश हुई है। बिलासपुर जिला में नॉर्मल से 18 प्रतिशत कम बारिश हुई। चंबा जिले में भी नॉर्मल से 31 प्रतिशत कम, हमीरपुर में 21 प्रतिशत, किन्नौर में 47 प्रतिशत, कुल्लू में 17 प्रतिशत, लाहौल स्पीति में 55 प्रतिशत, सिरमौर में 52 प्रतिशत, सोलन में 16 प्रतिशत और ऊना जिला में नॉर्मल से 39 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इन जिलों में नॉर्मल से ज्यादा बारिश वहीं, कांगड़ा जिला में नॉर्मल से 2 प्रतिशत ज्यादा, मंडी में 8 प्रतिशत और शिमला में नॉर्मल की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। 24 घंटे में नादौन में सबसे ज्यादा बारिश बीते 24 घंटे के दौरान हमीरपुर के नादौन में सबसे ज्यादा 34.5 मिलीमटर बारिश हुई है। भावानगर में 32.8 मिलीमीटर, नंगल डैम में 16.2 मिमी, कसौली में 15 मिमी, जोगेंद्रनगर में 10 मिमी और कोटखाई 8.1 मिमी बारिश हुई है। 15 जुलाई तक खराब रहेगा मौसम मौसम विभाग की माने तो आज और कल कुछे स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। मगर 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश में 15 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा। बारिश के बाद 42 सड़कें बंद वहीं, पिछले कुछ दिनों और आज सुबह हुई बारिश के बाद प्रदेश में 42 से अधिक सड़कें बंद हैं। इनमें 35 सड़कें ऐसी हैं जो एक सप्ताह से बंद हैं। लोक निर्माण विभाग इन सड़कों को बहाल करने में जुटा हुआ है। इसी तरह प्रदेश में 121 बिजली के ट्रांसफॉर्मर भी बंद पड़े हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर