हिमाचल में नाले में गिरी कार, दंपत्ति की मौत:1 साल के मासूम सहित 5 घायल; शिकारी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे

हिमाचल में नाले में गिरी कार, दंपत्ति की मौत:1 साल के मासूम सहित 5 घायल; शिकारी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे

हिमाचल प्रदेश के मशहूर शिकारी माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार बीती शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई। पांच अन्य घायल हुए। घायलों में चार साल और एक साल के दो बच्चे भी शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सिविल हॉस्पीटल बगस्याड़ ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को नेरचौक मेडिकल कालेज रैफर किया गया। सूचना के अनुसार, यह हादसा चैलचौक-जंजैहली सड़क पर बगस्याड़ के साथ लगते आउण नाले में हुआ। कार चालक ने तीखे मोड़ पर गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसके बाद स्थानीय लोग घटना स्थल की ओर भागे और घायलों को नाले से निकाला। मृतक दंपत्ति बिलासपुर के रहने वाले थे इस हादसे में संदीप कुमार (30 साल) पुत्र रोशन लाल गांव राजपुरा तहसील बिलासपुर और नीलम (24 साल) पत्नी संदीप कुमार दंपत्ति की मौत हो गई। वहीं धर्मपाल (48) पुत्र जगत राम गांव लुहणू रामशहर सोलन, रजो देवी (48) पत्नी धर्मपाल गांव लुहणू सोलन, बलदीप पुत्र बबलू राम गांव कल्लर जिला रूपनगर पंजाब, हर्ष (4) और पूर्वी (1) पुत्र संदीप कुमार वर्ष निवासी बिलासपुर घायल हुए हैं। हिमाचल प्रदेश के मशहूर शिकारी माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार बीती शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई। पांच अन्य घायल हुए। घायलों में चार साल और एक साल के दो बच्चे भी शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सिविल हॉस्पीटल बगस्याड़ ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को नेरचौक मेडिकल कालेज रैफर किया गया। सूचना के अनुसार, यह हादसा चैलचौक-जंजैहली सड़क पर बगस्याड़ के साथ लगते आउण नाले में हुआ। कार चालक ने तीखे मोड़ पर गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसके बाद स्थानीय लोग घटना स्थल की ओर भागे और घायलों को नाले से निकाला। मृतक दंपत्ति बिलासपुर के रहने वाले थे इस हादसे में संदीप कुमार (30 साल) पुत्र रोशन लाल गांव राजपुरा तहसील बिलासपुर और नीलम (24 साल) पत्नी संदीप कुमार दंपत्ति की मौत हो गई। वहीं धर्मपाल (48) पुत्र जगत राम गांव लुहणू रामशहर सोलन, रजो देवी (48) पत्नी धर्मपाल गांव लुहणू सोलन, बलदीप पुत्र बबलू राम गांव कल्लर जिला रूपनगर पंजाब, हर्ष (4) और पूर्वी (1) पुत्र संदीप कुमार वर्ष निवासी बिलासपुर घायल हुए हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर