हिमाचल में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा- 75 साल उम्र पार कर रहे मोदी एक बार ओर मौका मांग रहे हैं। वहीं 22 साल के युवक को अग्निवीर से रिटायर कर रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा- मोदी ने बीते 10 साल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की, लेकिन आजकल सभी चैनलों को बुला बुलाकर इंटरव्यू दे रहे हैं। जब से मोदी जी तीन-चार मीडिया वालों को बुला बुलाकर इंटरव्यू दे रहे हैं, तब से कपिल शर्मा शो की TRP गिर गई है। खेड़ा ने कहा- CMIE की रिपोर्ट के मुताबिक देश में बेरोजगारी की दर 45.4% हो गई। एक घंटे में 2 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। जो चिंता की बात है, लेकिन PM मोदी न तो बेरोजगारी और और न महंगाई पर बात कर रहे हैं। 22 साल का युवा हो रहा रिटायर: पवन खेड़ा खेड़ा ने कहा- पीएम ने अपने आपको देवतातुल्य मान लिया है। इसलिए वे असली मुद्दों पर बात नहीं करते हैं। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर तंज कसते हुए कहा- उनका काम पीएम मोदी को हवाई अड्डे पर ले जाना और लाना रह गया है। उन्हें खुद पता नहीं होता कि वे BJP के अध्यक्ष हैं या नहीं। यह जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से ही मिलती है। नड्डा ने PM मोदी को नरों के इंद्र ही नहीं सुरों के भी इंद्र कहा था। आजकल पीएम मोदी खुद को बॉयोलॉजिकल नहीं परमात्मा का अवतार बता रहे हैं। इसलिए उन्हें खुद पता नहीं है कि वे एक व्यक्ति भी हैं। एक जून को शुभ मुहूर्त हिमाचल और देश बदलेगा तकदीर उन्होंने कहा- कोरोना काल में देश की जनता को कोरोना वैक्सीन लगाई जिस पर PM मोदी चेहरा था और वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से बीजेपी ने इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से 52 करोड़ का चंदा लिया, लेकिन जब कंपनी ने कहा- साइड इफेक्ट हो सकता है तो अपना हंसता हुआ नुरानी चेहरा गायब कर दिया। खेड़ा ने कहा कि हिमाचल में आपदा से 9900 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, लेकिन जब मुआवजे की मांग की तो एक रुपए भी नहीं दिया। PM मोदी अक्सर हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं, लेकिन अपने दूसरे घर के लिए एक कौड़ी भी नहीं दी। हिमाचल में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा- 75 साल उम्र पार कर रहे मोदी एक बार ओर मौका मांग रहे हैं। वहीं 22 साल के युवक को अग्निवीर से रिटायर कर रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा- मोदी ने बीते 10 साल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की, लेकिन आजकल सभी चैनलों को बुला बुलाकर इंटरव्यू दे रहे हैं। जब से मोदी जी तीन-चार मीडिया वालों को बुला बुलाकर इंटरव्यू दे रहे हैं, तब से कपिल शर्मा शो की TRP गिर गई है। खेड़ा ने कहा- CMIE की रिपोर्ट के मुताबिक देश में बेरोजगारी की दर 45.4% हो गई। एक घंटे में 2 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। जो चिंता की बात है, लेकिन PM मोदी न तो बेरोजगारी और और न महंगाई पर बात कर रहे हैं। 22 साल का युवा हो रहा रिटायर: पवन खेड़ा खेड़ा ने कहा- पीएम ने अपने आपको देवतातुल्य मान लिया है। इसलिए वे असली मुद्दों पर बात नहीं करते हैं। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर तंज कसते हुए कहा- उनका काम पीएम मोदी को हवाई अड्डे पर ले जाना और लाना रह गया है। उन्हें खुद पता नहीं होता कि वे BJP के अध्यक्ष हैं या नहीं। यह जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से ही मिलती है। नड्डा ने PM मोदी को नरों के इंद्र ही नहीं सुरों के भी इंद्र कहा था। आजकल पीएम मोदी खुद को बॉयोलॉजिकल नहीं परमात्मा का अवतार बता रहे हैं। इसलिए उन्हें खुद पता नहीं है कि वे एक व्यक्ति भी हैं। एक जून को शुभ मुहूर्त हिमाचल और देश बदलेगा तकदीर उन्होंने कहा- कोरोना काल में देश की जनता को कोरोना वैक्सीन लगाई जिस पर PM मोदी चेहरा था और वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से बीजेपी ने इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से 52 करोड़ का चंदा लिया, लेकिन जब कंपनी ने कहा- साइड इफेक्ट हो सकता है तो अपना हंसता हुआ नुरानी चेहरा गायब कर दिया। खेड़ा ने कहा कि हिमाचल में आपदा से 9900 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, लेकिन जब मुआवजे की मांग की तो एक रुपए भी नहीं दिया। PM मोदी अक्सर हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं, लेकिन अपने दूसरे घर के लिए एक कौड़ी भी नहीं दी। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
मंडी में देव भूमि संघर्ष समिति की अपील:मुस्लिम समुदाय खुद हटाए मस्जिद का अवैध निर्माण; TCP कोर्ट में 26 अक्टूबर को सुनवाई
मंडी में देव भूमि संघर्ष समिति की अपील:मुस्लिम समुदाय खुद हटाए मस्जिद का अवैध निर्माण; TCP कोर्ट में 26 अक्टूबर को सुनवाई मंडी में देव भूमि संघर्ष समिति ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग भाईचारे और सौहार्द की मिसाल पेश करना चाहते हैं, तो अपने वादे के अनुसार खुद मस्जिद में कथित अवैध निर्माण को गिराएं। मस्जिद मामले में अगली सुनवाई शिमला TCP कोर्ट में 26 अक्टूबर होगी। देव भूमि संघर्ष समिति के संयोजक केसी शर्मा ने मस्जिद मामले की सुनवाई कर रहे नगर एवं ग्राम नियोजन के सचिव से अपील करते हुए कहा कि मामले में तारीख पर तारीख देकर इसे आगे नहीं बढ़ाएं। इससे हिंदू समुदाय के लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मामले में दबाव डालकर लोगों को आंदोलन कि लिए मजबूर किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने 13 सितंबर को तथ्यों के आधार पर मामले में फैसला सुनाया है। खुद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फैसले से एक दिन पहले नगर निगम कार्यालय में पत्र देकर मस्जिद में कथित अवैध निर्माण को हटाने की हामी भरी थी। हर मंगलवार को करेंगे हनुमान चालीसा उन्होंने कहा कि ऐसे में वह अब अपने निर्णय के विपरीत जाकर भाईचारा और सौहार्द को खराब कर रहे हैं। जबकि उन्हें चाहिए था कि वह शिमला के संजौली की तरह खुद गिराकर भाईचारे और सौहार्द की मिसाल पैदा करें। उन्होंने कहा कि समिति ने निर्णय लिया है कि जब तक निर्णय नहीं आता है, तब तक हर मंगलवार को शाम के समय हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। देव भूमि संघर्ष समिति के सदस्यों ने मस्जिद में कथित अवैध निर्माण के विरुद्ध आवाज उठाने वाले गोपाल कपूर पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने और जब्त किए मोबाइल को वापस देने की मांग भी रखी। कहा कि गोपाल कपूर ने कोई अनैतिक कार्य नहीं किया है। 26 अक्टूबर को अगली सुनवाई बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को शिमला के TCP कोर्ट में होगी। प्रेसवार्ता के दौरान देव भूमि संघर्ष समिति के संयोजक केसी शर्मा, पारूल अरोड़ा, घनश्याम और डॉ ओम राज मौजूद रहे।
हिमाचल में विदेशी पर्यटकों का अश्लील डांस:पार्टी में नशा कर रहे; VIDEO सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद की आंदोलन की चेतावनी
हिमाचल में विदेशी पर्यटकों का अश्लील डांस:पार्टी में नशा कर रहे; VIDEO सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद की आंदोलन की चेतावनी हिमाचल के कुल्लू जिले में पड़ने वाले मशहूर पर्यटन स्थल कसोल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ टूरिस्ट अश्लील डांस और नशे करते दिख रहे हैं। उत्तराखंड नाम से बने अकाउंट ने X पर इस वीडियो को शेयर किया है। हालांकि यह वीडियो कब का है, दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता। X पर उत्तराखंड अकाउंट की तरफ से लिखा गया, ‘नग्नता, फूहड़ता, ड्रग्स और अश्लीलता का मिश्रण। हिमाचल प्रदेश निवासी भी राज्य को देवभूमि कहते हैं, लेकिन कसोल पार्वती वैली में ऐसे दृश्य आम हैं। क्या चंद पैसों के लिए सभ्यता, संस्कृति खत्म करना सही है?।’ वहीं वीडियो सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने आंदोलन की चेतावनी दी है। DSP बोले- वीडियो लेटेस्ट नहीं वीडियो सामने आने के बाद कुल्लू के DSP राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो लेटेस्ट नहीं लग रहा। फिर भी चौकी प्रभारी को कसोल एरिया की निगरानी और इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इजराइल के टूरिस्टों की पसंद कसोल कसोल में ज्यादातर विदेशी पर्यटक आते हैं। यह इजराइल के लोगों की पहली पसंद हैं। यह एरिया ड्रग्स के कारण दुनियाभर में काफी बदनाम है। मगर पिछले कुछ समय से अब सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। कसोल के खूबसूरत जंगल में नाइट मून पार्टी भी आम बात हो गई है। पूर्व SP बोले- नेचर की आड़ में ड्रग्स अश्लीलता कुल्लू के पूर्व एवं रिटायर SP जगत राम ने बताया कि कसोल ड्रग्स के कारण दुनियाभर में बदनाम है। पर्यटक यहां पर नशे के लिए पहुंचते हैं। कसोल में नाइट मून पार्टी चलती है। पर्यटक यहां नेचर को इंजॉय करने आते हैं। मगर, इसकी आड़ में ड्रग्स अश्लीलता होती है। ये लोग जंगल में ही रहते हैं। यहां ज्यादातर टेंट भी अवैध हैं। उन्होंने कुल्लू SP रहते हुए कसोल में अश्लीलता फैलाने वालों और ड्रग्स तस्करों पर एक्शन लिया था। कसोल के एंट्री पॉइंट पर बाकायदा पुलिस के कुत्ते तैनात किए गए थे। यहां इतना ड्रग्स चलता है कि यदि कोई चाहे तो नशे पर कसोल पर रिसर्च कर सकता है। विश्व हिंदू परिषद बोला- अश्लीलता स्वीकार नहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील जसवाल ने बताया कि देवभूमि हिमाचल में इस तरह की अश्लीलता स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रदेश सरकार और पुलिस को तुरंत इस पर रोक लगानी होगी। यदि ऐसा नहीं किया गया तो समाज को साथ लेते हुए पूरे प्रदेश में आंदोलन खड़ा किया जाएगा। सनातन परम्पराओं के साथ खिलवाड़ की किसी को भी इजाजत नहीं दी सकती। ये खबर भी पढ़ें :- हिमाचल में लड़के-लड़कियों में चले लात-घूंसे,VIDEO:रील बनाती पहुंची युवती; बोली- ये है शिमला का माहौल, हरियाणावाले तो यहां भी स्वाद ले रहे हिमाचल में शिमला के मशहूर रिज मैदान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के-लड़की आपस में झगड़ रहे हैं। लड़का 2 लड़कियों के बाल पकड़कर खींचता है। लड़कियां भी खुद को लड़के से बचाने की कोशिश करती हैं। सभी एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते हैं। लड़ाई के बीच अचानक एक लड़की रील बनाते हुए आई और कहा- ‘ये देखो शिमला का माहौल..हरियाणावाले तो यहां भी स्वाद लेरे हां (ले रहे हैं)।’ इसके बाद हरियाणावी सिंगर केडी उर्फ कुलबीर दनोदा का ‘यार हरियाणे त’ गाना बजने लगता है। पूरी खबर पढ़ें…
शिमला में मस्जिद निर्माण मामला उलझा:कांग्रेस विधायक बोले- बाहरी लड़ाई में शहर की शांति न करें भंग, प्रशासन करेगा कार्रवाई, कोई पार्षद नहीं
शिमला में मस्जिद निर्माण मामला उलझा:कांग्रेस विधायक बोले- बाहरी लड़ाई में शहर की शांति न करें भंग, प्रशासन करेगा कार्रवाई, कोई पार्षद नहीं शिमला के उपनगर संजोली स्थित विवादित निर्माणाधीन मस्जिद का विवाद उलझ गया है। रविवार को हुए प्रदर्शन पर आज शिमला शहरी से कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने प्रदर्शनकारियों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि बाहर के मामले में शिमला शहर की शांति भंग ना करें। शहर के बाहर दो गुटों में हुए झगड़े को धर्म से ना जोड़ा जाए। दरअसल रविवार को संजोली में बनी विवादित मस्जिद के बाहर हिंदूवादी संगठनों ने समुदाय विशेष पर शिमला का का माहौल खराब करने के आरोप लगाए थे। प्रदर्शकारियों ने कहा कि समुदाय विशेष के लोग बाहर से आकर शिमला की शांति भंग कर रहे है। बीते दिनों शिमला के मल्याणा में युवक पर इन्ही लोगो ने तेजदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों में समुदाय विशेष के खिलाफ रोष बढ़ गया और रविवार को शिमला के संजोली स्थित मस्जिद केबाहर फुट गया। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने संजौली में बनी मस्जिद अवैध होने के आरोप लगाए थे और उसको ध्वस्त करने की मांग की। विधायक बोले मामले में दिया गया धर्म का एंगल सोमवार को मामले में नया मोड़ आ गया है, शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह विवाद दो गुटों के आपसी झगड़े के कारण पैदा हुआ है। यह झगड़ा मल्याणा क्षेत्र में हुआ है। इस मुद्दे को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मल्याणा में हुए झगड़े को वहां के पार्षद सहित सिमिट्री व भट्टकुफर के पार्षद ने मिलकर संजोली में पहुंचा दिया। पुलिस को इस झगड़े में FIR दर्ज करने के पहले निर्देश दे दिए थे। इस मामले को हिन्दू व मुस्लिम समुदाय का रूप दिया गया वह बिल्कुल गलत है।शिमला एक शांतिप्रिय जगह है और इसकी शांति भंग न करें। अवैध निर्माण पर प्रशासन करेगा कार्रवाई, कोई पार्षद नहीं विधायक ने कहा कि जो अवैध मस्जिद की बात कर रहे हैं तो यह मस्जिद 1950 से पहले की है। यहां जो अवैध निर्माण हुआ है उसका मामला कोर्ट में चल रहा है और उसकी सुनवाई शनिवार को है। वक्फ बोर्ड इस केस केस को लड़ रहा है। यह मामला 2009 से यह मामला चल रहा है।इसके बाद कितनी सरकारें आयी।इस मामले में किसी धर्म समुदाय पर बोलना उचित नही। उन्होंने कहा कि निर्माण अवैध हुआ है तो कानून इसमें अपनी कार्रवाई करेगा कोई पार्षद नहीं। प्रदर्शन में शामिल ने बाहरी लोग ,शहर वासी नहीं उन्होंने कहा कि संजौली में जो कल जो विवाद हुआ उसमे अधिकतर लोग भट्टाकुफ़्फ़र व मल्याणा क्षेत्र के थे और कुछ कांग्रेस के पार्षद भी थे। उन्होंने कहा कि बाहरी मामले शिमला शहर की शांति क्यों भंग की जा रही है बाहर के विवाद पर शिमला विधानसभा क्षेत्र में क्यों हंगामा किया जा किया जा रहा है।पार्षदों के बोलने से किसी को वैध या अवैध नही बोला जा सकता।यह मामला कोर्ट में है और इस पर निर्णय भी वही देगा। नगर निगम ने माना है मस्जिद के कुछ मंजिल अवैध वहीं बीते कल मौके पर पहुंचे नगर निगम आयुक्त ने यह माना कि मस्जिद के ऊपरी कुछ मंजिल अवैध है ।लेकिन इसका मामला कोर्ट में चला हुआ है ।कोर्ट से फैसला आने के बाद बी नगर निगम मामले कार्रवाई की जा सकती है। क्या है मामला…? बता दें कि शिमला के संजौली के शिमला में एक मस्जिद के निर्माण को लेकर काफी समय सवाल उठ रहे थे। जिसको लेकर हिंदू वादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में अंदर ही अंदर गुस्सा पनप रहा था। पंरन्तु बीते दिनों शिमला के मल्याणा में दो गुटों में झगड़ा हो गया है। जिसमे कुछ समुदाय विशेष के लोगो ने तेजधार हथियारों से एक युवक को लहूलुहान कर दिया जिसके बाद इस विवाद ने रफ्तार पकड़ी और इसका गुस्सा रविवार को शिमला के संजौली में बनी मस्जिद के बाहर फुट गया । प्रदर्शकारियों ने मल्याणा में हुई मारपीट करने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाही व मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की मांग की।