हिमाचल में पानीपत के 13 पर्यटक घायल:ट्रैवलर-ट्रक में जोरदार टक्कर, मनाली घूमने जा रहे थे; सिविल अस्पताल मंडी में चल रहा उपचार

हिमाचल में पानीपत के 13 पर्यटक घायल:ट्रैवलर-ट्रक में जोरदार टक्कर, मनाली घूमने जा रहे थे; सिविल अस्पताल मंडी में चल रहा उपचार

हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में आज सुबह एक ट्रैवलर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर हुए इस हादसे में ड्राइवर समेत 13 पर्यटक घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जोनल अस्पताल मंडी में पहुंचाया गया, जहां पर सभी घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, पानीपत से बीती रात में 15 पर्यटक ट्रैवलर में मनाली के लिए घूमने निकले थे। आज सुबह करीब आठ बजे इनका ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया। इससे खासकर ट्रैवलर में अगली सीटों पर बैठे पर्यटकों को ज्यादा चोटें आई है। ASI देवदत्त ने बताया कि सभी पर्यटक पानीपत में एक निजी कंपनी में काम करते है। इनमें 10 पर्यटक मूल रूप से तमिलनाडू, एक आंध्रप्रदेश और एक गुजरात का रहने वाला है। ट्रैवलर में ड्राइवर सहित कुल 16 लोग सवार थे। इस हादसे के बाद हाइवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। पानीपत में कंपनी के कर्मचारी है घायल पर्यटक पुलिस के अनुसार, ट्रैवलर में सवार ज्यादातर सैलानी पानीपत में किसी कंपनी में काम करते हैं और गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों पर सैर पर निकले थे। हादसे में ये पर्यटक हुए घायल आंध्रप्रदेश के सिंघम मंटी पवन कुमार, तमिलनाड़ू के बालाजी, राम कुमार, विवेक, राजेश खन्ना, खेमू मितू राजा, बालगुरु, मितराज, परमेश्वर, सुगम, कृत्येश, गुजरात के रोहित और हरियाणा में करनाल का ड्राइवर नरेंद्र कुमार घायल हुआ है। सभी लोग पानीपत की एलएमटी कंपनी में काम करते हैं। हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में आज सुबह एक ट्रैवलर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर हुए इस हादसे में ड्राइवर समेत 13 पर्यटक घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जोनल अस्पताल मंडी में पहुंचाया गया, जहां पर सभी घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, पानीपत से बीती रात में 15 पर्यटक ट्रैवलर में मनाली के लिए घूमने निकले थे। आज सुबह करीब आठ बजे इनका ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया। इससे खासकर ट्रैवलर में अगली सीटों पर बैठे पर्यटकों को ज्यादा चोटें आई है। ASI देवदत्त ने बताया कि सभी पर्यटक पानीपत में एक निजी कंपनी में काम करते है। इनमें 10 पर्यटक मूल रूप से तमिलनाडू, एक आंध्रप्रदेश और एक गुजरात का रहने वाला है। ट्रैवलर में ड्राइवर सहित कुल 16 लोग सवार थे। इस हादसे के बाद हाइवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। पानीपत में कंपनी के कर्मचारी है घायल पर्यटक पुलिस के अनुसार, ट्रैवलर में सवार ज्यादातर सैलानी पानीपत में किसी कंपनी में काम करते हैं और गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों पर सैर पर निकले थे। हादसे में ये पर्यटक हुए घायल आंध्रप्रदेश के सिंघम मंटी पवन कुमार, तमिलनाड़ू के बालाजी, राम कुमार, विवेक, राजेश खन्ना, खेमू मितू राजा, बालगुरु, मितराज, परमेश्वर, सुगम, कृत्येश, गुजरात के रोहित और हरियाणा में करनाल का ड्राइवर नरेंद्र कुमार घायल हुआ है। सभी लोग पानीपत की एलएमटी कंपनी में काम करते हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर