हिमाचल में बर्फबारी ने लगाया ब्रेक! 228 रोड बंद, अकेले शिमला की 123 सड़कें बाधित

हिमाचल में बर्फबारी ने लगाया ब्रेक! 228 रोड बंद, अकेले शिमला की 123 सड़कें बाधित

<p style=”text-align: justify;”><strong>Shimla News:</strong> हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में बर्फबारी (Snowfall) के कारण सड़कें बाधित हुई हैं. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि तीन नेशनल हाइवे समेत 226 सड़कें इस वक्त बंद हो गई हैं. हिमाचल में कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर का असर देखा जा रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर कुछ स्थानों पर 10 सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक&nbsp;खादराला में 5 सेंटीमीटर, पूह में 2 सेंटीमीटर, सांगला में 1.2 सेंटीमीटर और केलॉन्ग में 1 एक सेंटीमीटर हिमपात हुआ है. लाहौल-स्पीति जिले का टाबू सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 10.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारियों ने बताया कि कि अटारी और लेह, कुल्लू जिले में संज से औट, किन्नौर जिले में खाब संगम और लाहौल एवं स्पीति जिले में ग्रैम्फू सहित अन्य जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 226 सड़कें बंद हैं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार शिमला जिले में अधिकतम 123 सड़कें, लाहौल और स्पीति में 36 और कुल्लू में 25 सड़कें बंद हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सड़कें बाधित, बिजली गुल!</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हिमपात से केवल सड़कें ही बाधित नहीं हुई हैं बल्कि यहां ट्रांसफर्मर भी ठप हुए हैं जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है. स्थानीय लोग और टूरिस्ट यह उम्मीद कर रहे थे कि क्रिसमत के दिन शिमला में हिमपात होगा लेकिन बुधवार सुबह यहां चमकीली हुई धूप निकली. यहां कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई है. भुंतर में 9.7 मिलीमीटर बारिश, रामपुर में 9.4 मिलीमीटर, शिमला में 8.4 मिलीमीटर, बाजौरा में 8 मिलीमीटर, सेबाग में 7.2 मिलीमीटर, मनाली में 7 मिलीमीटर, गोहर में 6 मिलीमीटर, मंडी में 5.4 मिलीमटर और जु्ब्बारहट्टी में 3.8 मिलीमीटर बारिश हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक कुछ स्थानों विशेषकर शिमला में बारिश और बर्फबारी होगी. मंडी, मनाली, चंबा, उना, हमीरपुर और सुंदरनगर में शीतलहर का असर तेज हो गया है जबकि सुदंरनगर और मंडी में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने बिलासपुर, उना, हमीरपुर और मंडी के लिए बुधवार को ऑरेंज अलर्ट और गुरुवार और रविवार को भाखड़ा डैम और बाल्ह घाटी में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”एशिया का दूसरा सबसे पुराना क्राइस्ट चर्च, जहां क्रिसमस पर हर साल लगती है लोगों की भीड़” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/christmas-2025-shimla-christ-church-second-oldest-church-in-asia-ann-2849620″ target=”_self”>एशिया का दूसरा सबसे पुराना क्राइस्ट चर्च, जहां क्रिसमस पर हर साल लगती है लोगों की भीड़</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Shimla News:</strong> हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में बर्फबारी (Snowfall) के कारण सड़कें बाधित हुई हैं. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि तीन नेशनल हाइवे समेत 226 सड़कें इस वक्त बंद हो गई हैं. हिमाचल में कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर का असर देखा जा रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर कुछ स्थानों पर 10 सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक&nbsp;खादराला में 5 सेंटीमीटर, पूह में 2 सेंटीमीटर, सांगला में 1.2 सेंटीमीटर और केलॉन्ग में 1 एक सेंटीमीटर हिमपात हुआ है. लाहौल-स्पीति जिले का टाबू सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 10.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारियों ने बताया कि कि अटारी और लेह, कुल्लू जिले में संज से औट, किन्नौर जिले में खाब संगम और लाहौल एवं स्पीति जिले में ग्रैम्फू सहित अन्य जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 226 सड़कें बंद हैं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार शिमला जिले में अधिकतम 123 सड़कें, लाहौल और स्पीति में 36 और कुल्लू में 25 सड़कें बंद हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सड़कें बाधित, बिजली गुल!</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हिमपात से केवल सड़कें ही बाधित नहीं हुई हैं बल्कि यहां ट्रांसफर्मर भी ठप हुए हैं जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है. स्थानीय लोग और टूरिस्ट यह उम्मीद कर रहे थे कि क्रिसमत के दिन शिमला में हिमपात होगा लेकिन बुधवार सुबह यहां चमकीली हुई धूप निकली. यहां कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई है. भुंतर में 9.7 मिलीमीटर बारिश, रामपुर में 9.4 मिलीमीटर, शिमला में 8.4 मिलीमीटर, बाजौरा में 8 मिलीमीटर, सेबाग में 7.2 मिलीमीटर, मनाली में 7 मिलीमीटर, गोहर में 6 मिलीमीटर, मंडी में 5.4 मिलीमटर और जु्ब्बारहट्टी में 3.8 मिलीमीटर बारिश हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक कुछ स्थानों विशेषकर शिमला में बारिश और बर्फबारी होगी. मंडी, मनाली, चंबा, उना, हमीरपुर और सुंदरनगर में शीतलहर का असर तेज हो गया है जबकि सुदंरनगर और मंडी में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने बिलासपुर, उना, हमीरपुर और मंडी के लिए बुधवार को ऑरेंज अलर्ट और गुरुवार और रविवार को भाखड़ा डैम और बाल्ह घाटी में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”एशिया का दूसरा सबसे पुराना क्राइस्ट चर्च, जहां क्रिसमस पर हर साल लगती है लोगों की भीड़” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/christmas-2025-shimla-christ-church-second-oldest-church-in-asia-ann-2849620″ target=”_self”>एशिया का दूसरा सबसे पुराना क्राइस्ट चर्च, जहां क्रिसमस पर हर साल लगती है लोगों की भीड़</a></strong></p>  हिमाचल प्रदेश Bihar News: ‘CMO बीजेपी चला रही’, तेजस्वी यादव के तंज पर BJP का आया करारा जवाब