हिमाचल में बर्फ के बीच 2025 का वेलकम:लेमन व कपल डांस, बेबी कंपीटीशन, बेस्ट डांसिंग कपल जैसे आयोजन; प्राइवेट होटलों में चलेगी डीजे पार्टी

हिमाचल में बर्फ के बीच 2025 का वेलकम:लेमन व कपल डांस, बेबी कंपीटीशन, बेस्ट डांसिंग कपल जैसे आयोजन; प्राइवेट होटलों में चलेगी डीजे पार्टी

हिमाचल के हिल स्टेशन पर आज देशभर से पहुंचने वाले हजारों टूरिस्ट 2025 का वेकलम करेंगे। प्रदेश के पर्यटन स्थल 2025 के वेलकम को तैयार है। बेशक, राजकीय शोक की वजह से सरकारी स्तर कोई कार्यक्रम नहीं होंगे। मगर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) और प्राइवेट होटलों में टूरिस्टों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। HPTDC के बड़े होटलों में आज टूरिस्ट के मनोरंजन के लिए लेमन डांस, कपल डांस, बेबी-कंपीटीशन, बेस्ट डान्सिंग कपल, बेस्ट ड्रेस्ड कपल, ओल्ड कपल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। होटलों में इनका आयोजन देर रात तक चलता रहेगा। प्राइवेट होटलों में भी टूरिस्ट के मनोरंजन के डीजे पार्टी, कपल डांस जैसे आयोजन होंगे। होटलों में देर रात तक नाच-गाना चलता रहेगा। इनमें टूरिस्ट का मनोरंजन चलता रहेगा। इन जगह बर्फ के बीच न्यू-ईयर का वेलकम प्रदेश में बीते दिनों बर्फबारी जरूर हुई है। मगर हर जगह बर्फ नहीं है। शिमला के कुफरी और नारकंडा, मनाली के सोलंगनाला, लाहौल स्पीति के अटल टनल रोहतांग, कोकसर, लाहौल घाटी और चंबा के भरमौर में टूरिस्ट बर्फ के बीच नए साल का स्वागत कर सकेंगे। शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा जरूर लगा हुआ है। मगर यहां बर्फ पिघल चुकी है। इसी तरह मनाली में भी बर्फ नहीं है। शिमला में 80% ऑक्यूपेंसी न्यू ईयर के जश्न के लिए पहले ही हिल स्टेशन पर बढ़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे हुए हैं। आज भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट के आने की उम्मीद है। न्यू ईयर से पहले यानी 30 दिसंबर की बात करें तो शिमला से होटल 75 से 80 प्रतिशत, मनाली के होटल 70 से 75 प्रतिशत और कसौली में 80 प्रतिशत तक पैक हो चुके है। होटलों में आज ऑक्यूपेंसी 100 प्रतिशत होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए टूरिस्ट को होटल में एडवांस ऑनलाइन बुकिंग करके हिल स्टेशन पर आना होगा, क्योंकि होटल में कमरे नहीं मिले तो रात सड़कों व गाड़ी में बितानी मुश्किल हो सकती है। राहत की बात यह है कि प्रदेश में बीते चार-पांच सालों के दौरान शिमला, मनाली जैसे प्रमुख शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में होम स्टे बने है। इससे टूरिस्ट होम स्टे का भी रुख कर सकते है। 24 घंटे होटल खुले हिमाचल सरकार ने नववर्ष पर खाना परोसने वाले होटल, ढाबे व दुकानें 24 घंटे खुले रखने का फैसला लिया है। इससे देर रात तक पहाड़ों पर पहुंचने वाले टूरिस्ट को भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। शिमला में 400 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा हिमाचल के अलग अलग पर्यटन स्थलों पर नए साल के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। शिमला की बात की जाए तो यहां 400 जवान कार्ट रोड पर ट्रैफिक, शिमला के रिज व माल रोड और कुफरी में तैनात किए गए है। इसी तरह 300 से ज्यादा जवान मनाली व आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी तैनात किए गए है। HRTC ने शुरू की स्पेशल वॉल्वो बस HRTC ने न्यू ईयर के लिए दिल्ली से शिमला, कुल्लू, मनाली और धर्मशाला के लिए अतिरिक्त वॉल्वो बसें शुरू की है। यह सभी अतिरिक्त बसें ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर चलाई जा रही हैं। 5 जनवरी तक HRTC की इन बसों की सुविधा मिलेगी। टूरिस्ट इन बसों के माध्यम से भी पहाड़ों पर आ जा सकेंगे। इसके लिए HRTC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। हिमाचल के हिल स्टेशन पर आज देशभर से पहुंचने वाले हजारों टूरिस्ट 2025 का वेकलम करेंगे। प्रदेश के पर्यटन स्थल 2025 के वेलकम को तैयार है। बेशक, राजकीय शोक की वजह से सरकारी स्तर कोई कार्यक्रम नहीं होंगे। मगर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) और प्राइवेट होटलों में टूरिस्टों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। HPTDC के बड़े होटलों में आज टूरिस्ट के मनोरंजन के लिए लेमन डांस, कपल डांस, बेबी-कंपीटीशन, बेस्ट डान्सिंग कपल, बेस्ट ड्रेस्ड कपल, ओल्ड कपल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। होटलों में इनका आयोजन देर रात तक चलता रहेगा। प्राइवेट होटलों में भी टूरिस्ट के मनोरंजन के डीजे पार्टी, कपल डांस जैसे आयोजन होंगे। होटलों में देर रात तक नाच-गाना चलता रहेगा। इनमें टूरिस्ट का मनोरंजन चलता रहेगा। इन जगह बर्फ के बीच न्यू-ईयर का वेलकम प्रदेश में बीते दिनों बर्फबारी जरूर हुई है। मगर हर जगह बर्फ नहीं है। शिमला के कुफरी और नारकंडा, मनाली के सोलंगनाला, लाहौल स्पीति के अटल टनल रोहतांग, कोकसर, लाहौल घाटी और चंबा के भरमौर में टूरिस्ट बर्फ के बीच नए साल का स्वागत कर सकेंगे। शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा जरूर लगा हुआ है। मगर यहां बर्फ पिघल चुकी है। इसी तरह मनाली में भी बर्फ नहीं है। शिमला में 80% ऑक्यूपेंसी न्यू ईयर के जश्न के लिए पहले ही हिल स्टेशन पर बढ़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे हुए हैं। आज भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट के आने की उम्मीद है। न्यू ईयर से पहले यानी 30 दिसंबर की बात करें तो शिमला से होटल 75 से 80 प्रतिशत, मनाली के होटल 70 से 75 प्रतिशत और कसौली में 80 प्रतिशत तक पैक हो चुके है। होटलों में आज ऑक्यूपेंसी 100 प्रतिशत होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए टूरिस्ट को होटल में एडवांस ऑनलाइन बुकिंग करके हिल स्टेशन पर आना होगा, क्योंकि होटल में कमरे नहीं मिले तो रात सड़कों व गाड़ी में बितानी मुश्किल हो सकती है। राहत की बात यह है कि प्रदेश में बीते चार-पांच सालों के दौरान शिमला, मनाली जैसे प्रमुख शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में होम स्टे बने है। इससे टूरिस्ट होम स्टे का भी रुख कर सकते है। 24 घंटे होटल खुले हिमाचल सरकार ने नववर्ष पर खाना परोसने वाले होटल, ढाबे व दुकानें 24 घंटे खुले रखने का फैसला लिया है। इससे देर रात तक पहाड़ों पर पहुंचने वाले टूरिस्ट को भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। शिमला में 400 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा हिमाचल के अलग अलग पर्यटन स्थलों पर नए साल के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। शिमला की बात की जाए तो यहां 400 जवान कार्ट रोड पर ट्रैफिक, शिमला के रिज व माल रोड और कुफरी में तैनात किए गए है। इसी तरह 300 से ज्यादा जवान मनाली व आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी तैनात किए गए है। HRTC ने शुरू की स्पेशल वॉल्वो बस HRTC ने न्यू ईयर के लिए दिल्ली से शिमला, कुल्लू, मनाली और धर्मशाला के लिए अतिरिक्त वॉल्वो बसें शुरू की है। यह सभी अतिरिक्त बसें ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर चलाई जा रही हैं। 5 जनवरी तक HRTC की इन बसों की सुविधा मिलेगी। टूरिस्ट इन बसों के माध्यम से भी पहाड़ों पर आ जा सकेंगे। इसके लिए HRTC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर