हिमाचल प्रदेश में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। दिल्ली से टूरिस्ट लेकर शिमला जा रही वोल्वो बस हादसे का शिकार हो गई। सोलन के शमलेच के समीप हाईवे पर वोल्वो बस के पिछले टायर खुल गए। गनीमत यह रही कि बस सड़क पर पटली नहीं। इससे कोई जानी नहीं नुकसान नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार, वोल्वो बस दिल्ली से शिमला जा रही थी और आज सुबह करीब 10.30 बजे शमलेच के पास सवारियों से खचाखच भरी बस का पिछला टायर खुल गया। इससे बस बेकाबू हो गई। इसके बाद सवारियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और उनमें हड़कंप मच गया। मगर चालक की मुस्तैदी से बस पलटने से बच गई। बस में 42 सवारियां थी सवार पिछले का एक टायर बस से करीब 20 फीट दूर गिर गया, जबकि दूसरा टायर पूरी तरह बैठ गया। घटना के वक्त बस में 42 सवारियां सवार थी। सभी पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इसके बाद सवारियों को दूसरी बस बिठा कर शिमला पहुंचाया गया। कश्मीरी गेट से बीती शाम को शिमला चले पुलिस के अनुसार, यह बस बीती शाम को दिल्ली के कश्मीरी गेट से शिमला को चली थी और बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। इन दिनों क्रिसमस मनाने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट शिमला पहुंच रहे हैं। वोल्वो बस के यात्री भी क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए शिमला आ रहे थे। हिमाचल प्रदेश में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। दिल्ली से टूरिस्ट लेकर शिमला जा रही वोल्वो बस हादसे का शिकार हो गई। सोलन के शमलेच के समीप हाईवे पर वोल्वो बस के पिछले टायर खुल गए। गनीमत यह रही कि बस सड़क पर पटली नहीं। इससे कोई जानी नहीं नुकसान नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार, वोल्वो बस दिल्ली से शिमला जा रही थी और आज सुबह करीब 10.30 बजे शमलेच के पास सवारियों से खचाखच भरी बस का पिछला टायर खुल गया। इससे बस बेकाबू हो गई। इसके बाद सवारियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और उनमें हड़कंप मच गया। मगर चालक की मुस्तैदी से बस पलटने से बच गई। बस में 42 सवारियां थी सवार पिछले का एक टायर बस से करीब 20 फीट दूर गिर गया, जबकि दूसरा टायर पूरी तरह बैठ गया। घटना के वक्त बस में 42 सवारियां सवार थी। सभी पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इसके बाद सवारियों को दूसरी बस बिठा कर शिमला पहुंचाया गया। कश्मीरी गेट से बीती शाम को शिमला चले पुलिस के अनुसार, यह बस बीती शाम को दिल्ली के कश्मीरी गेट से शिमला को चली थी और बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। इन दिनों क्रिसमस मनाने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट शिमला पहुंच रहे हैं। वोल्वो बस के यात्री भी क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए शिमला आ रहे थे। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल ने वॉलीबाल में हरियाणा को 3-0 से हराया:महिला टीम ने बेस्ट-8 में बनाई जगह; पुरुष टीम भी 5 में से 3 मुकाबले जीती
हिमाचल ने वॉलीबाल में हरियाणा को 3-0 से हराया:महिला टीम ने बेस्ट-8 में बनाई जगह; पुरुष टीम भी 5 में से 3 मुकाबले जीती राजस्थान के जयपुर में चल रही नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हिमाचल की महिला वॉलीबॉल टीम ने हरियाणा को 3-0 से हराया। इसी के साथ हिमाचल की महिला टीम ने बेस्ट 8 में जगह बना ली है। अब क्वार्टरफाइनल मुकाबला परसो खेला जाएगा। प्रदेश की महिला टीम की कोच संतोषी रेक्टा ने बताया कि हमारी लड़कियां बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा पर 3-0 की जीत से खिलाड़ियों का मनोबल और बढ़ गया है। पुरुष टीम भी 5 में 3 मुकाबले जीत चुकी वहीं पुरुष वर्ग की टीम भी कप्तान अक्षय काप्टा के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर रही रही है। हिमाचल पुरुष वॉलीबॉल टीम ने 5 में से 3 मैच जीत लिए हैं। हिमाचल ने अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, दमन दीयु को हरा दिया है। बिना कोचिंग कैंप के शानदार प्रदर्शन पुरुष टीम बिना कोचिंग कैंप के भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम के चयन में धांधलियों की वजह से कैंप का आयोजन नहीं किया जा सका। यह टूर्नामेंट जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 13 जनवरी तक चलेगा। 62 टीमें ले रही भाग इस प्रतियोगिता में देशभर की 62 टीमों के 500 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रही हैं। भारतीय वॉलीबॉल संघ की एडहॉक कमेटी द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। पुरुष वर्ग की 34 और महिला वर्ग की 28 टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट के आधार पर ही उन टीमों का फैसला होगा जो 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में होने वाली आगामी 38वीं राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेंगे।
पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे पर पिछले 15 घंटे से जाम:मणिमहेश जा रहे यात्री फंसे; सड़क चौड़ी करने का जारी
पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे पर पिछले 15 घंटे से जाम:मणिमहेश जा रहे यात्री फंसे; सड़क चौड़ी करने का जारी पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे पर पिछले 15 घंटे से मणिमहेश यात्री जा में फंसे हुए हैं। यह जाम लूना से लेकर दुनाली तक लगा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने जाम को खोलने के प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक भी जाम नहीं खुल पाया है। इस बार लाखों के हिसाब से श्रद्धालु मणिमहेश डल झील में आए हैं। पिछले तीन दिनों से लोग जाम में फंस रहे हैं। जन्माष्टमी के दो दिन पहले ही जाम को खोलने के लिए और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। आलम यह है कि यहां पर लोग अपनी गाड़ियों को छोड़कर पैदल ही मणिमहेश की ओर रुख करने को मजबूर हो गए हैं। पिछले करीब 10 सालों से यहां पर एनएच ने सड़क चौड़ी करने का काम चला हुआ है जो कछुआ गति से चला है। सरकार व प्रशासन ने अभी तक भी इस ओर कठोर कदम नहीं उठाए गए हैं, जिसके कारण श्रद्धालुओं को इस परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कुल्लू में ड्रग तस्कर गिरफ्तार:टैक्सी में सवार होकर जा रहा था चंडीगढ़, 5 किलो से ज्यादा चरस बरामद
कुल्लू में ड्रग तस्कर गिरफ्तार:टैक्सी में सवार होकर जा रहा था चंडीगढ़, 5 किलो से ज्यादा चरस बरामद हिमाचल के कुल्लू में बीती रात एएनटीएफ की टीम ने बिलासपुर के नरली में नाकाबंदी के दौरान चंडीगढ़ से कुल्लू की ओर आ रही एक टैक्सी में सवार व्यक्ति को 5 किलो 787 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। डीएसपी एएनटीएफ कुल्लू हेमराज वर्मा ने बताया कि बीती रात एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने बिलासपुर जिले के नरली नामक जगह फोरलेन सड़क में नाकाबंदी के दौरान गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पंजाब नंबर की टैक्सी को जांच के लिए रोका। टैक्सी सवार एक व्यक्ति जिसने यह टैक्सी कुल्लू से चंडीगढ़ के लिए बुक की थी। टैक्सी की तलाशी के दौरान एक ट्राली बैग बरामद हुआ, जिसमें से 5 किलो 787 ग्राम चरस बरामद की है। चरस बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी टैक्सी सवार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान जीवन सिंह निवासी भुट्टी भलयानी जनपद कुल्लू के रुप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना स्वारघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया कि, मामले की तफ्तीश की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी चरस कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई की जानी थी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य आरक्षी राजेश ठाकुर, आरक्षी संदीप कुमार तथा आरक्षी अजय कुमार शामिल रहे।