हिमाचल प्रदेश में दिन गर्म और रातें ठंडी होने लगी है। दिन में मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ रही है। मगर ऊंचे क्षेत्रों में रात का तापमान कम होने लगा है। लाहौल स्पीति के ताबो का पारा 0.1 डिग्री तक लुढ़क गया है। वहीं प्रदेश के 13 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम और 4 जगह 5 डिग्री से भी नीचे गिर गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच-छह दिन तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा, क्योंकि 27 अक्टूबर तक बारिश-बर्फबारी के कोई आसार नहीं है। केलांग का पारा सामान्य से8.3 डिग्री ज्यादा प्रदेश के ठंडे शहरों में शुमार केलांग का रात का पारा 3.1 डिग्री तक गिर गया है, लेकिन दिन का तापमान सामान्य से 8.3 डिग्री ज्यादा के साथ 18.3 डिग्री चल रहा है। मनाली में सुहावना मौसम वहीं मनाली में दिन का तापमान 21.2 डिग्री होने से मौसम सुहावना बना हुआ है। मगर यहां रात में तापमान 8.3 डिग्री तक गिर चुका है। हालांकि मनाली में अभी तापमान सामान्य से ज्यादा है। 6 दिन सामान्य से ज्यादा रहेगा पारा मौसम विभाग के अनुसार, जब तक बरिश-बर्फबारी नहीं होती तब तक दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। प्रदेश में 27 अक्टूबर तक बारिश-बर्फबारी के आसार भी नजर नहीं आ रहे। अक्टूबर में 97% कम बारिश, 7 जिलों में एक बूंद भी नहीं गिरी प्रदेश में बीते 1 से 21 अक्टूबर के बीच सामान्य से 97% प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में प्रदेश में 21.2 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 0.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। प्रदेश के सात जिलों बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में अक्टूबर में पानी की एक बूंद भी नहीं बरसी। कांगड़ा जिला में 1.5 मिलीमीटर, किन्नौर में 0.4 मिलीमीटर, लाहौल स्पीति में 0.1 मिलीमीटर, मंडी में 3.4 मिलीमीटर और ऊना में 8.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश में दिन गर्म और रातें ठंडी होने लगी है। दिन में मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ रही है। मगर ऊंचे क्षेत्रों में रात का तापमान कम होने लगा है। लाहौल स्पीति के ताबो का पारा 0.1 डिग्री तक लुढ़क गया है। वहीं प्रदेश के 13 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम और 4 जगह 5 डिग्री से भी नीचे गिर गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच-छह दिन तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा, क्योंकि 27 अक्टूबर तक बारिश-बर्फबारी के कोई आसार नहीं है। केलांग का पारा सामान्य से8.3 डिग्री ज्यादा प्रदेश के ठंडे शहरों में शुमार केलांग का रात का पारा 3.1 डिग्री तक गिर गया है, लेकिन दिन का तापमान सामान्य से 8.3 डिग्री ज्यादा के साथ 18.3 डिग्री चल रहा है। मनाली में सुहावना मौसम वहीं मनाली में दिन का तापमान 21.2 डिग्री होने से मौसम सुहावना बना हुआ है। मगर यहां रात में तापमान 8.3 डिग्री तक गिर चुका है। हालांकि मनाली में अभी तापमान सामान्य से ज्यादा है। 6 दिन सामान्य से ज्यादा रहेगा पारा मौसम विभाग के अनुसार, जब तक बरिश-बर्फबारी नहीं होती तब तक दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। प्रदेश में 27 अक्टूबर तक बारिश-बर्फबारी के आसार भी नजर नहीं आ रहे। अक्टूबर में 97% कम बारिश, 7 जिलों में एक बूंद भी नहीं गिरी प्रदेश में बीते 1 से 21 अक्टूबर के बीच सामान्य से 97% प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में प्रदेश में 21.2 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 0.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। प्रदेश के सात जिलों बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में अक्टूबर में पानी की एक बूंद भी नहीं बरसी। कांगड़ा जिला में 1.5 मिलीमीटर, किन्नौर में 0.4 मिलीमीटर, लाहौल स्पीति में 0.1 मिलीमीटर, मंडी में 3.4 मिलीमीटर और ऊना में 8.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में गोली मारकर युवक की हत्या, हिमाचल गई पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत; CUET-UG एग्जाम 19 जुलाई को
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में गोली मारकर युवक की हत्या, हिमाचल गई पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत; CUET-UG एग्जाम 19 जुलाई को नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ सहित देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में कत्ल का बदला लेने के लिए युवक की हत्या हरियाणा के रोहतक में कत्ल का बदला लेने के लिए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली युवक के सिर में लगने से उसकी खोपड़ी फट गई और भेजा बाहर निकल गया। मृतक हत्या के केस में जेल में बंद था। कुछ माह पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था।
पढ़ें पूरी खबर… 2. ट्रम्प पर गोली चलने के बाद बाइडेन का दूसरा संबोधन, बोले- हमें शांति की जरूरत
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले के बाद मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज सुबह जनता को संबोधित किया। उन्होंने हमले की निंदा की और इसमें मारे गए व्यक्ति के परिजन के प्रति संवेदना जताई। हमले के बाद बाइडेन का जनता को यह दूसरा संबोधन था। इससे पहले उन्होंने रविवार देर रात जनता के नाम पहला संबोधन दिया था। बाइडेन ने हिंसा पर कहा, हम इस रास्ते पर नहीं जा सकते हैं। हम अपने इतिहास में बहुत हिंसा झेल चुके हैं। ट्रम्प पर रविवार सुबह जानलेवा हमला हुआ। गोली उनके कान को छूते हुए निकली थी।
पढ़ें पूरी खबर… 3. पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत, हरियाणा की रहने वाली चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसकी पहचान हरियाणा के करनाल निवासी सिमरन (25 वर्ष) के रूप में हुई है। उसने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री पूरी की है। कुछ दिनों में वह यहां से हॉस्टल खाली करने वाली थी। दोस्तों के अनुसार वह हिमाचल के कसौली से लौट रही थी। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई।
पढ़ें पूरी खबर… 4. मुस्लिम लॉ बोर्ड बोला- SC का फैसला गलत, तलाकशुदा महिलाओं को गुजाराभत्ता देना का मामला
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुजाराभत्ता देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत ठहराया है। बोर्ड ने कहा, यह फैसला ‘शरिया’ (इस्लामी कानून) के खिलाफ है। लिहाजा AIMPLB सभी संभावित उपायों का पता लगाएगा जिससे सुप्रीम कोर्ट से इस फैसले को पलटने को कह सके। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 10 जुलाई को कहा कि तलाकशुदा मुस्लिम महिला अपराध प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 125 (अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 144) के तहत अपने पति से भरण-पोषण की हकदार है।
पढ़ें पूरी खबर… 5. पानीपत में क्रेटा कार ने बुजुर्ग को कुचला, मौत हरियाणा के पानीपत में डाहर बाइपास पर एक हादसा हुआ। यहां सड़क पर पैदल जा रहे 68 वर्षीय बुजुर्ग को क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मिठाई की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना उनके बेटे को दी गई। बेटे ने मौके पर पहुंचकर अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि गोहाना नंबर की क्रेटा कार ने हादसे को अंजाम दिया है। पढ़ें पूरी खबर… 6. केजरीवाल की जमानत के खिलाफ दिल्ली HC में सुनवाई, ट्रायल कोर्ट के आदेश पर लगी है रोक
दिल्ली हाईकोर्ट अरविंद केजरीवाल को दी गई जमानत को चुनौती देने वाली ED की याचिका पर आज सुनवाई करेगा। केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 20 जून को ट्रायल कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी। इसके खिलाफ ED ने हाईकोर्ट में अपील की थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने 25 जून को ट्रायल कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी। केजरीवाल पर ED के अलावा CBI का केस भी चल रहा है। शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर CBI ने उन्हें 26 जून को गिरफ्तार किया था।
पढ़ें पूरी खबर… 7. हरियाणा के डॉक्टर पेन डाउन हड़ताल पर, 2 घंटे मरीज नहीं देखेंगे हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (HCMSA) के बैनर तले सोमवार को सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान वे किसी भी मरीज को नहीं देखेंगे। सभी डॉक्टर 2 घंटे की हड़ताल पर जाकर अपना विरोध जता रहे हैं। एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. विश्वजीत राठी ने बताया कि मांग पूरी न होने के कारण हरियाणा के सभी डॉक्टर 2 घंटे की हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 8. CUET UG एग्जाम 19 जुलाई को फिर से होगा, NTA ने नोटिफिकेशन जारी किया
CUET UG एग्जाम्स को लेकर शिकायतें दर्ज कराने वाले छात्रों का रीएग्जाम 19 जुलाई को होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया। यह एग्जाम कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। सभी प्रभावित कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। NTA ने 7 जुलाई को CUET UG 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। साथ ही कहा था, अगर परीक्षा के आयोजन के बारे में किसी भी कैंडिडेट की ओर से उठाई गई कोई शिकायत सही पाई जाती है तो फिर से एग्जाम होगा।
पढ़ें पूरी खबर… 9. जालंधर में विवाहिता ने की आत्महत्या, घर में फंदे पर लटकी मिली पंजाब के जालंधर में 25 वर्षीय विवाहिता ने जिंदा रोड के पास अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना डिवीजन नंबर-1 पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया है। मृतक की पहचान मकसूदां के जिंदा रोड की रहने वाले पूजा देवी पत्नी महिंदर कुमार के रूप में हुई है।
पढ़ें पूरी खबर… 10. स्पेन ने चौथी बार यूरो कप जीता, इंग्लैंड को 2-1 से हराया; इंग्लिश टीम लगातार दूसरा फाइनल हारी
स्पेन ने रिकॉर्ड चौथी बार यूरो कप फुटबॉल का खिताब जीत लिया है। बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियम में रविवार देर रात खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से हराया। 90 मिनट के मुकाबले में स्पेन के लिए निको विलियम्स (47वें मिनट) और सब्सिट्यूट प्लेयर मिकेल ओयारजाबल ने (86वें मिनट) गोल किए। वहीं, इंग्लैंड के लिए इकलौता गोल कोल पामर (73वें मिनट) ने किया। इंग्लैंड की यूरो कप में फाइनल में लगातार दूसरी हार है। इससे पहले 2020 में उसे इटली से हार का सामना करना पड़ा था।
पढ़ें पूरी खबर…
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में 2 गुटों में झड़प, बाइक फूंकी, पंजाब में लुटेरों ने की हत्या, पुरी में भगवान बलभद्र की मूर्ति गिरी
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में 2 गुटों में झड़प, बाइक फूंकी, पंजाब में लुटेरों ने की हत्या, पुरी में भगवान बलभद्र की मूर्ति गिरी नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा के लीज धारकों को सरकार देगी राहत, 20 साल पुराने किराएदारों से सीएम सैनी ने मांगे दावे हरियाणा के लीज धारकों और किरायेदारों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना के तहत 20 साल पूरे कर चुके उन किरायेदारों, लीज धारकों को अपने दावे प्रस्तुत करने की छूट दे दी है। जिन्होंने अभी तक अपने दावे और आवेदन प्रस्तुत नहीं किए थे। इसके लिए अंतिम अवसर के रूप में नए आवेदनों के लिए 15 दिन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर… 2. UP के उन्नाव में सड़क हादसा, 18 की मौत; दिल्ली जा रही बस टैंकर से टकराई उत्तर प्रदेश के उन्नाव में डबल डेकर बस और टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई। 19 घायल हैं। मृतकों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी बस की ड्राइवर साइड की बॉडी पूरी तरह अलग हो गई। यात्री बाहर गिर गए। सड़क पर लाशें बिखर गईं। पढ़ें पूरी खबर… 3. पानीपत में बीड़ी न देने पर जलाई बाइक हरियाणा के पानीपत शहर में ट्रक यूनियन में असामाजिक तत्वों ने वारदात को अंजाम दिया। यहां लघु-शंका कर रहे तीन दोस्तों के साथ झगड़ा किया। बीड़ी न देने पर उनके साथ मारपीट की। मौके पर और बदमाशों को बुला लिया गया। बदमाशों के पहुंचने से पहले तीनों दोस्त मौके से भाग निकले। उनकी बाइक वहीं पर रह गई। बदमाशों ने बाइक को आग लगा दी। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पढ़ें पूरी खबर… 4. सेम सेक्स मैरिज पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, इसके खिलाफ 52 रिव्यू पिटिशन सेम सेक्स मैरिज यानी समलैंगिक विवाह पर आज सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की बेंच सुनवाई करेगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने पिछले साल 17 अक्टूबर को सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट में 52 याचिकाएं दायर कर फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग रखी गई है। पढ़ें पूरी खबर… 5. पंजाब का सबसे महंगा टोल 26 दिनों से बंद, आज हाईकोर्ट में आज सुनवाई पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल पिछले 26 दिनों से किसानों ने बंद करवाया हुआ है। किसानों ने टोल प्लाजा से धरना हटा लिया है, लेकिन पल्लियां लगाकर टोल प्लाजा के केबिन बंद कर दिए हैं। किसानों ने टोल प्लाजा पर अपना झंडा फहरा दिया है। फिलहाल टोल प्लाजा फ्री है। इस मामले में NHAI ने हाईकोर्ट में केस दायर किया है। जिसकी सुनवाई आज होनी है। उधर, किसानों ने भी शाम 4 बजे समस्त जत्थेबंदियों के साथ अगली रणनीति बनाने के लिए मीटिंग रखी है। पढ़ें पूरी खबर… 6. 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, 13 जुलाई को रिजल्ट आएगा मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत कुल 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 6 बजे चलेगी। नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। 10 सीटें विधायकों के इस्तीफे और 3 सीट मौजूदा विधायक के निधन की वजह से खाली हुई थीं। इन 13 सीटों में से बंगाल की 3 सीटें पिछली बार भाजपा ने जीती थी। अन्य 10 में से कांग्रेस ने 2, अन्य पार्टियों ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी। पढ़ें पूरी खबर… 7. लुधियाना में लुटेरों ने व्यक्ति की हत्या, सिर पर रॉड से किया हमला पंजाब के लुधियाना में लुटेरों ने व्यक्ति की हत्या कर दी है। बदमाश बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करके भाग रहे थे। मृतक व्यक्ति ने अपने भाई की मदद से बाइक पर सवार होकर काफी दूर तक चोरों का पीछा किया। लेकिन जब चोरों के करीब पहुंचे तो सुनसान इलाके में बदमाशों ने उसके सिर पर रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें 38 वर्षीय सुखविंदर सिंह की जान चली गई। पढ़ें पूरी खबर…. 8. ऑस्ट्रिया पहुंचे PM मोदी, 41 साल बाद ऑस्ट्रिया जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय रूस दौरे के बाद मंगलवार देर रात ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया। आज दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर चर्चा होगी। वे ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वान डर बेले से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री का ये दौरा दो दिन का है। मोदी 41 साल बाद ऑस्ट्रिया जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी 1983 में ऑस्ट्रिया दौरे पर गई थीं। पढ़ें पूरी खबर… 9. हिमाचल के IAS आशुतोष बने नड्डा के निजी सचिव, केंद्रीय कार्मिक विभाग ने दी मंजूरी हिमाचल प्रदेश के 2014 बैच के आईएएस आशुतोष गर्ग को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने आशुतोष गर्ग को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का निजी सचिव नियुक्त किया है। इस संबंध में देर शाम उप सचिव पूजा जैन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। आशुतोष गर्ग वर्तमान में हिमाचल सरकार में विशेष सचिव कार्मिक एवं वित्त विभाग के पद पर तैनात हैं। पढ़ें पूरी खबर… 10. भगवान बलभद्र की मूर्ति गुंडीचा मंदिर में सेवादारों पर गिरी, 9 घायल; मूर्ति सुरक्षित पुरी के गुंडीचा मंदिर में मंगलवार रात 9 बजे एक हादसा हो गया, जिसमें भगवान बलभद्र की मूर्ति सेवादारों पर गिर गई। इसमें 9 सेवादार घायल हो गए। दरअसल 8 जुलाई को रथयात्रा के आयोजन के बाद, गुंडीचा मंदिर में पहांडी विधि चल रही थी। सेवादार रथों पर से भगवान की मूर्तियां उतारकर मंदिर के अंदर ले जा रहे थे। सेवादार रथ के ढलान पर फिसल गए और मूर्ति उन पर गिर गई। मूर्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…
हिमाचल के होटलों में 40% तक डिस्काउंट:HPTDC का ऐलान; 1 नवंबर से 20 दिसंबर तक लागू रहेगी छूट, कई जगह 35% तक ऑक्यूपेंसी पहुंची
हिमाचल के होटलों में 40% तक डिस्काउंट:HPTDC का ऐलान; 1 नवंबर से 20 दिसंबर तक लागू रहेगी छूट, कई जगह 35% तक ऑक्यूपेंसी पहुंची राज्य सरकार के उपक्रम HPTDC (हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम) ने अपने होटलों में विंटर सीजन के लिए डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। शिमला के विल्ली पार्क, काजा के स्पीति और सुंदरनगर के सुकेत होटल को छोड़कर प्रदेश के 53 होटलों में पर्यटक इस छूट का फायदा उठा सकेंगे। HPTDC ने 10 से 40 प्रतिशत तक के डिस्काउंट ऐलान किया है। यह छूट 1 नवंबर से 20 दिसंबर तक दी गई है। प्रदेश में बीते 2 सप्ताह से पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। HPTDC के कमरों की बुकिंग पर्यटक निगम की वेबसाइट पर जाकर करवा सकते हैं और निगम के होटलों में कमरों की जानकारी हासिल कर सकते हैं। फेस्टिवल को देखते हुए इन 2 होटलों में छूट नहीं रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी फेस्टिवल को देखते हुए 11 से 15 नवंबर तक बुशेहर रिजेंसी होटल और रेणुका मेले के दौरान होटल रेणुकाजी होटल में छूट नहीं दी जाएगी। शिमला में होली-डे होम (HHH) होटल में 25 फीसदी की छूट दी गई है। कसौली के रोस कॉमन, होटल नूरपुर, चिंदी के होटल ममलेश्वर, नगर में होटल कुंजम, कुल्लू के सिल्वरमून, नारकंडा के होटल हाटू, डलहौजी के मणिमहेश और गीतांजलि, नालदेहरा के गोल्फ ग्लेड होटल, मनाली के होटल हडिंबा कॉटेज और फागू के एप्पल ब्लॉसम में 30 फीसदी और मनाली के होटल लॉग हट्स में 40 फीसदी तक की छूट दी गई है। इन होटलों में 10 से 20 फीसदी की छूट HPTDC के हमीर होटल, रोहड़ू के चांशल, चंबा के होटल इरावती, चिंतपूर्णी हाइटस, होटल बघाल, होटल ज्वालाजी, स्वारघाट के हिल टॉप, रामपुर के बुशैहर रिजेंसी, धर्मशाला के कुणाल, होटल शिवालिक, पांवटा साहिब के होटल यमुना, पालमपुर के द न्यूगल होटल, पोंग बांध में कैपिंग स्थल, होटल चंपक, खड़ापत्थर में होटल गिरीगंगा, पालमपुर में होटल टी-बड, चामुंडाजी में यात्री निवास, कसौली में होटल रोमन, धर्मशाला में होटल धौलाधार और कश्मीर हाउस में 20 प्रतिशत छूट दी गई है। मैक्लोडगंज में होटल भागसू में 10% छूट सराहन में होटल श्रीखंड, जोगिंदरनगर में होटल उहल, खज्जियार के होटल देवधर, बरोग में होटल पाइनवुड, शिमला में होटल पीटरहॉफ, होटल रेणुकाजी, मैक्डोलगंज में होटल क्लब हाउस, राजगढ़ टूरिस्ट इन, भरमौर के होटल गौरीकुंड, केलांग के होटल चंद्रभागा, क्यारीघाट के मेघदूत, चायल के होटल पैलेस, मनाली के होटल रोहतांग मनालसू और कल्पा के किन्नर कैलाश होटल में 20 प्रतिशत और मैक्लोडगंज में होटल भागसू में 10 फीसदी की छूट दी गई है। प्रदेश में बढ़ने लगी ऑक्यूपेंसी शिमला, कसौली, नारकंडा, कुफरी के आसपास के क्षेत्रों में होटलों में ऑक्यूपेंसी 35 फीसदी तक पहुंच गई है। वीकेंड पर यह 45 प्रतिशत हो रही है। वहीं मनाली, डलहौजी, धर्मशाला इत्यादि पर्यटन स्थलों में अभी 20 से 30 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी है। HPTDC द्वारा छूट के बाद होटलों में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा। निजी होटल भी अपने स्तर पर छूट दे रहे हैं।