हिमाचल में IIT मंडी के शोधनकर्ताओं ने ऐसे एडवांस्ड थर्मोइलेक्ट्रिक मटेरियल का निर्माण किया है, जो वातावरण में मौजूद वेस्ट एनर्जी को बिजली में तब्दील कर सकेंगे। इससे ग्लोबल वार्मिंग को भी कम किया जा सकेगा। IIT मंडी के स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेस के प्रोफेसर डॉ. अजय सोनी ने अपने सहयोगियों डॉ. केवल सिंह राणा, आदित्य सिंह, सुश्री निधि, अनिमेष भुई, डॉ. चंदन बेरा और प्रो. कनिष्क बिस्वास के साथ मिलकर बड़े यूनिट सेल मिनरल चाल्कोजेनाइड्स पर गहन अध्ययन किया है। प्रोफेसर डॉ. अजय सोनी ने बताया कि हम रोजमर्रा के कार्यों के लिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, तो एनर्जी का उत्पादन करते हैं। इसमें घर में इस्तेमाल होने वाले पंखे, रेफ्रिजरेटर, कार या फिर छोटे-बड़े सभी प्रकार के उद्योग शामिल हैं। इनसे रोजाना वेस्ट एनर्जी निकलती है, जोकि ग्लोबल वार्मिंग का कारण बनती है। लेकिन अब इस वेस्ट एनर्जी को एडवांस्ड थर्मोइलेक्ट्रिक मटेरियल की मदद से दोबारा बिजली में कन्वर्ट किया जा सकेगा। हालांकि इसके लिए अभी एक मॉड्यूल का बनना बाकी है। जिसके बाद इस एनर्जी को बिजली में तब्दील करके इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस पर कार्य जारी है। वेस्ट एनर्जी का नहीं हो रहा इस्तेमाल शोधकर्ता डॉ. केवल सिंह राणा ने बताया कि जो शोध किया गया है। उससे दूरदराज के क्षेत्रों में बिजली उत्पादन में काफी ज्यादा मदद मिलेगी। क्योंकि वातावरण की वेस्ट एनर्जी का अभी तक कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है और अब इसके सही इस्तेमाल की तरफ जो प्रयास किए जा रहे हैं उसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। हिमाचल में IIT मंडी के शोधनकर्ताओं ने ऐसे एडवांस्ड थर्मोइलेक्ट्रिक मटेरियल का निर्माण किया है, जो वातावरण में मौजूद वेस्ट एनर्जी को बिजली में तब्दील कर सकेंगे। इससे ग्लोबल वार्मिंग को भी कम किया जा सकेगा। IIT मंडी के स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेस के प्रोफेसर डॉ. अजय सोनी ने अपने सहयोगियों डॉ. केवल सिंह राणा, आदित्य सिंह, सुश्री निधि, अनिमेष भुई, डॉ. चंदन बेरा और प्रो. कनिष्क बिस्वास के साथ मिलकर बड़े यूनिट सेल मिनरल चाल्कोजेनाइड्स पर गहन अध्ययन किया है। प्रोफेसर डॉ. अजय सोनी ने बताया कि हम रोजमर्रा के कार्यों के लिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, तो एनर्जी का उत्पादन करते हैं। इसमें घर में इस्तेमाल होने वाले पंखे, रेफ्रिजरेटर, कार या फिर छोटे-बड़े सभी प्रकार के उद्योग शामिल हैं। इनसे रोजाना वेस्ट एनर्जी निकलती है, जोकि ग्लोबल वार्मिंग का कारण बनती है। लेकिन अब इस वेस्ट एनर्जी को एडवांस्ड थर्मोइलेक्ट्रिक मटेरियल की मदद से दोबारा बिजली में कन्वर्ट किया जा सकेगा। हालांकि इसके लिए अभी एक मॉड्यूल का बनना बाकी है। जिसके बाद इस एनर्जी को बिजली में तब्दील करके इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस पर कार्य जारी है। वेस्ट एनर्जी का नहीं हो रहा इस्तेमाल शोधकर्ता डॉ. केवल सिंह राणा ने बताया कि जो शोध किया गया है। उससे दूरदराज के क्षेत्रों में बिजली उत्पादन में काफी ज्यादा मदद मिलेगी। क्योंकि वातावरण की वेस्ट एनर्जी का अभी तक कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है और अब इसके सही इस्तेमाल की तरफ जो प्रयास किए जा रहे हैं उसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@11PM:हरियाणा के शहीद को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़, पंजाब में खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, चारधाम में 6 हजार श्रद्धालु फंसे
न्यूज इन ब्रीफ@11PM:हरियाणा के शहीद को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़, पंजाब में खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, चारधाम में 6 हजार श्रद्धालु फंसे नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा के शहीद पैराकमांडों को अंतिम विदाई, जींद में पैतृक गांव पहुंची पार्थिव देह जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए हरियाणा के लांसनायक पैरा कमांडो प्रदीप नैन काे जींद में नरवाना के गांव जाजनवाला में अंतिम विदाई दी जाएगी। उनका पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा। उनकी पार्थिव देह गांव जाजनवाला पहुंच चुकी है। सेना की गाड़ी में उनकी पार्थिव देह को तिरंगे में लपेटकर लाया गया। प्रदीप नैन का पार्थिव शरीर के साथ-साथ गाड़ियों और बाइकों के काफिला भी साथ आया। पूरा गांव घरों से निकलकर बाहर आ गया और सभी ने प्रदीप नैन अमर रहे के नारे लगाए। पढ़ें पूरी खबर… 2. मुंबई में 6 घंटे में 300 mm बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद, चारधाम में 6 हजार श्रद्धालु फंसे मुंबई में रविवार देर रात से सोमवार तक छह घंटे में 300 mm से ज्यादा बारिश हुई। इसके कारण मुंबई डिवीजन की 5 ट्रेन कैंसिल कर दी गईं, लोकल ट्रेन भी देरी से चल रही हैं। सरकारी-प्राइवेट स्कूल और कॉलेजों की आज छुट्टी कर दी गई है। उत्तराखंड में पिछले 4 दिनों से जारी तेज बारिश के चलते केदारनाथ, बद्रीनाथ हाईवे समेत 115 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं। कई रास्ते लैंडस्लाइड की वजह से तो कुछ बह जाने के कारण बंद हो गए। इससे जगह-जगह 6 हजार श्रद्धालु फंसे हैं। गंगा, अलकनंदा, भागीरथी समेत कई नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। मौसम विभाग ने आज 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें… 3. जालंधर में खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, बब्बर खालसा का एक्टिव मेंबर पंजाब की जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सिमरनजीत सिंह उर्फ बबलू के रूप में हुई है। आरोपी बब्बर खालसा के आतंकी रतनदीप सिंह की हत्या में शामिल था। खुफिया जानकारी के आधार पर जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने मुख्य हमलावर सिमरनजीत बबलू को गिरफ्तार किया है। आरोपी 3 अप्रैल 2024 को हुई हत्या के बाद से ही फरार था। इस मॉड्यूल को पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर रिंदा और यूएसए स्थित आतंकी गोपी नवांशहरिया चला रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…. 4. राहुल गांधी मणिपुर-असम दौरे पर, 14 महीने से जारी हिंसा के बीच तीसरी बार मणिपुर जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज मणिपुर और असम दौरे पर हैं। इस दौरान वे दोनों राज्यों के अलग-अलग जिलों में हिंसा और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष के. मेघचंद्र के अनुसार, राहुल दिल्ली से पहले सिलचर जाएंगे और वहां से जिरिबाम जिले जाएंगे। मई 2023 में हिंसा शुरू होने के बाद राहुल की यह तीसरी मणिपुर यात्रा होगी। इसके पहले राहुल ने जनवरी 2024 में मणिपुर के थौबल से ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी। पूरी खबर पढ़ें… 5. रेवाड़ी में फिरोजाबाद के युवक की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बे में अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त युवक ड्यूटी पर जा रहा था। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का रहने वाला पंकज कुमार (29) धारूहेड़ा के बास रोड पर अपने जीजा बिजेंद्र सिंह के साथ किराए पर रहता है। टक्कर लगने के बाद पंकज की साइकिल एक तरफ गिर गई और वह वाहन के नीचे आ गया। पढ़ें पूरी खबर… 7. पीएम मोदी 5 साल बाद रूस के दौरे पर, इस पर NATO देशों की भी नजर प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिन के रूस दौरे पर जा रहे हैं। वे वहां 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दोनों देशों के बीच साल 2000 में वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत हुई थी। ये पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन जंग के बाद रुस का दौरा करेंगे। इससे पहले वे 2019 में रूस गए थे। वहीं, मोदी और व्लादिमिर पुतिन की आखिरी मुलाकात उज्बेकिस्तान की राजधानी समरकंद में SCO समिट के दौरान हुई थी। पुतिन 2023 में भारत में हुए जी-20 सम्मेलन के लिए नहीं आए थे। मोदी का ये रूस दौरा उस वक्त हो रहा है जब अमेरिका में नाटो समिट शुरू हो रहा है पूरी खबर पढ़ें… 7. हिमाचल में हटाने होंगे 15 साल पुराने वाहन,स्क्रैप सेंटर खोलने की तैयारी हिमाचल प्रदेश में जल्द ही 15 साल पुराने वाहनों को सड़कों से हटाना होगा। इसके लिए सभी 12 जिलों में स्क्रैप सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परिवहन विभाग ने स्क्रैप सेंटर खोलने के लिए टेंडर मांगे हैं। इसके तहत करीब 70 आवेदकों ने स्क्रैप सेंटर के लिए टेंडर भरे हैं। अगले कुछ दिनों में परिवहन विभाग टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इन्हें बनाने का काम शुरू कर देगा। केंद्र के निर्देश पर 200 से ज्यादा सरकारी बसों को पहले ही सड़कों से हटाया जा चुका है। स्क्रैप सेंटर बनने के बाद 15 साल पुराने निजी वाहनों को भी बदलना होगा। पढ़ें पूरी खबर… 8. NEET केस की 38 याचिकाओं पर सुनवाई आज, CJI चंद्रचूड़ की बेंच सुनेगी 20 हजार स्टूडेंट्स की शिकायतें NEET UG एग्जाम में गड़बड़ियों की शिकायतों पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। कोर्ट में कुल 38 याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। इनमें से 34 याचिकाएं स्टूडेंट्स, टीचर्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने दायर की हैं, जबकि 4 याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने लगाई हैं। इन याचिकाओं पर CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की डिवीजन बेंच सुनवाई करेगी। पूरी खबर पढ़ें… 9. जालंधर उपचुनाव में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार पंजाब के जालंधर में आज यानी सोमवार शाम करीब पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। जालंधर वेस्ट हलके में उपचुनाव को लेकर हर पार्टी का वरिष्ठ नेता जालंधर में बैठा है और प्रचार कर रहा है। ऐसे में आज से सभी पार्टियों का प्रचार बंद हो जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार ऐसा होगा। शाम 5 बजे से जालंधल वेस्ट हलके में रोड शो, जनसभा, जुलूस सभी कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लग गई है। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद शहर में शांत माहौल आज बन जाएगा। वोटिंग से 48 घंटे पहले तक के समय को साइलेंस पीरियड में गिना जाता है। पढ़ें पूरी खबर… 10. पुरी की जगन्नाथ रथयात्रा का आज दूसरा दिन, आज तीनों रथ गुंडिचा मंदिर पहुंचेंगे 53 साल बाद इस बार पुरी की रथयात्रा दो दिनों की है। सोमवार 8 जुलाई को यात्रा के दूसरे दिन मंगला आरती और भोग के बाद यात्रा दोबारा शुरू हो गई है। जगन्नाथ मंदिर के पंचांगकर्ता डॉ. ज्योति प्रसाद के मुताबिक, कल (रविवार) को यात्रा का पहला दिन था। शाम 5 बजे के बाद शुरू हुई रथयात्रा सूर्यास्त के ही साथ रोक दी गई थी, भगवान जगन्नाथ का रथ सिर्फ 5 मीटर ही आगे बढ़ा था। सूर्यास्त के बाद रथ नहीं हांके जाते, इसलिए रविवार की शाम रथ रास्ते में ही रोक दिए गए थे। आज यात्रा गुंडिचा मंदिर पहुंच जाएगी। पूरी खबर पढ़ें…
हिमाचल की वॉलीबॉल टीम के चयन पर मचा बवाल:खिलाड़ियों ने लगाए धांधली के आरोप; DSO बोले-जांच कर रहे, रद्द हो सकते हैं ट्रायल
हिमाचल की वॉलीबॉल टीम के चयन पर मचा बवाल:खिलाड़ियों ने लगाए धांधली के आरोप; DSO बोले-जांच कर रहे, रद्द हो सकते हैं ट्रायल हिमाचल प्रदेश की वॉलीबॉल टीम के चयन पर विवाद हो गया है। वॉलीबॉल के युवा खिलाड़ी ने टीम के सिलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए है। इंडिया टीम का हिस्सा रहे प्लेयर और दो से तीन-तीन सीनियर नैशनल खेल चुके खिलाड़ी टीम से बाहर किए गए है। हालांकि खेल विभाग टीम चयन में पूरी पारदर्शिता बरतने के दावे रहा है। मगर जिस प्रकार से आरोप मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास पहुंचे युवा खिलाड़ियों ने लगाए है। वह बेहद गंभीर है। वहीं जिला खेल अधिकारी (DSO) अनुराग वर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों ने जो आरोप लगाए हैं, उन्हें देख रहे हैं। इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि दोबारा ट्रायल करना है या पहले चुनी जा चुकी टीम ही नेशनल खेलेगी। इसे लेकर कुछ देर में फैसला हो जाएगा।उन्होंने बताया कि कोच सतीश की ड्यूटी कॉर्डिनेशन में लगाई गई थी। उन्होंने आरोप गंभीर है। जरूरी हुआ तो सिलेक्शन को कैंसल कर देंगे, लेकिन इसे लेकर अभी फैसला होना है। वीडियो बनाकर खिलाड़ी ने लगाए गंभीर आरोप विदित नाम के युवा खिलाड़ी ने हिम्मत जुटाकर एक वीडियो बनाया और टीम के चयन में धांधलियों का भंडाफोड़ किया। विदित ने कहता है कि गरीब परिवार के बच्चों को कोई भी खेल नहीं खेलना चाहिए। खासकर वॉलीबॉल तो बिल्कुल भी नहीं। यहां टैलेंट के लिए जगह नहीं है। आखिर में विदित ने कहा, गरीबी हार गई और सिफारिश जीत गई है। चयनकर्ताओं ने टीम में सिर्फ अपने चहेतों को चुना है। इसके बाद सात-आठ अन्य खिलाड़ी खुलकर तो सामने नहीं आए। मगर मुख्यमंत्री से दो बार मिल कर धांधली की शिकायत कर चुके हैं। सीएम ने खिलाड़ियों के साथ न्याय करने का भरोसा दिया है। इस वजह से खेल विभाग अब तक यह तय नहीं कर पाया कि ट्रॉयल दोबारा होंगे या पहले चुनी हुई टीम नैशनल के लिए भेजी जाएगी। 7 जनवरी को जयपुर में वॉलीबॉल का नैशनल खेला जाना है और 4 जनवरी को हिमाचल से टीम जयपुर जाएगी। मगर अब तक चुनी हुई टीम का कैंप तक शुरू नहीं हो सका। क्या बोले कोच सतीश? इसे लेकर जब कोच सतीश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच ने टीम का चयन किया है। इनमें अर्जुन अवार्डी संजय फोगाट, अंतरराष्ट्रीय कोच मोहम्मद तारीख, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं इंडियन रेलवे प्लेयर रणधीर चयन समिति में थे। उन्होंने बताया कि वह चयन समिति में नहीं थे। यह जरूर है कि इंदिरा गांधी कॉम्पलेक्स में उनकी पोस्टिंग है। वह व्यवस्था देख रहे थे। उनका कहा उनका बेटा दो जूनियर यूथ नैशनल (खेलो इंडिया), दो ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम खेला हुआ है। इसलिए उठ रहे सवाल हिमाचल की वॉलीबॉल टीम के चयन पर इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि क्योंकि चयनकर्ताओं ने इंडिया टीम खेल चुके अक्षय काप्टा को भी टीम से बाहर किया है। अक्षय ऐसे इकलौते खिलाड़ी बताए जा रहे हैं, जिन्होंने हिमाचल की तरफ से प्रो-वॉलीबॉल लीग खेली है। वह 4 सीनियर नैशनल भी खेल चुके हैं। इसी तरह दूसरे खिलाड़ी भी कई कई नैशनल खेल चुके है। 2022 और 2023 में हिमाचल टीम के कैप्टन को भी टीम से बाहर किया गया।
मनाली पहुंचे एक्टर एम्मी विर्क:सौंकन सौंकने की शूटिंग करेंगे; कुल्लवी टोपी के साथ स्वागत हुआ
मनाली पहुंचे एक्टर एम्मी विर्क:सौंकन सौंकने की शूटिंग करेंगे; कुल्लवी टोपी के साथ स्वागत हुआ मनाली में एम्मी विर्क अपनी फिल्म सौंकन सौंकने की शूटिंग के लिए पहुंचे । सुपरहिट पंजाबी फिल्म सौंकन सौंकने पार्ट 2 की शूटिंग यहां होगी । पंजाबी फिल्म स्टार और सिंगर एम्मी विर्क की अदाकारी एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी । सौकण सौंकणे पार्ट 2 में एम्मी विर्क के साथ सरगुन मेहता दुबारा अपनी अदाकारी से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। सौंकन सौंकने पंजाबी फिल्म के स्टार कलाकार एम्मी विर्क का स्वागत मनाली के ताज बड़ागढ़ रिजार्ट एण्ड स्पा में कुल्लवी परंपरा के अनुसार किया गया । ताज बड़ागढ़ रिजार्ट एण्ड स्पा के डायरेक्टर गुनाल खुल्लर व एवार्ड आफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर ने कुल्लवी टोपी व मफलर पहनाकर उनका स्वागत किया । मनाली की हसीन वादियों में बॉलीवुड ने दस्तक दे दी है । नकुल खुल्लर और लोकल कोऑर्डिनेटर रमेश रजनू, मोहित ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मौसम अगर ठीक रहता है तो शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी जिसके लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं । फिल्म की शूटिंग सोलंग वैली, नग्गर, हामटा पास, रोहतांग पास सहित लाहौल की वादियों में होगी ।