हिमाचल में विदाई से पहले जमकर बरसने लगा मानसून:बीते सप्ताह नॉर्मल से 23% ज्यादा बादल बरसे, आज-कल मौसम साफ, परसो फिर बारिश

हिमाचल में विदाई से पहले जमकर बरसने लगा मानसून:बीते सप्ताह नॉर्मल से 23% ज्यादा बादल बरसे, आज-कल मौसम साफ, परसो फिर बारिश

हिमाचल में एंट्री के बाद से 2 महीने तक मानसून कमजोर रहा है। मगर बीते 15 दिनों में जमकर बरसा है। बीते 1 से 15 सितंबर तक सामान्य से 18 प्रतिशत ज्यादा और बीते सप्ताह यानी 9 से 15 सितंबर के बीच नॉर्मल से 23 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे हैं। प्रदेश में इस अवधि में 31.7 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। मगर इस बार 38.9 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। किन्नौर जिला में भी नॉर्मल से 164 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। किन्नौर की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात भी हो चुका है। इससे तापमान में भी भारी गिरावट आई है। शिमला जिला में भी सामान्य से 101 प्रतिशत अधिक, सोलन में 116 प्रतिशत, बिलासपुर में 66 प्रतिशत और कांगड़ा में 44 प्रतिशत ज्यादा बारिश बीते एक सप्ताह में हुई है। 9 से 15 सितंबर के बीच सोलन में 39.3 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 85 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पूरे मानसून सीजन की बात करें तो प्रदेश में सामान्य से 18 प्रतिशत कम बादल बरसे है। एक जून से 15 सितंबर के बीच 76 दिन में 689.6 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। मगर इस बार 562.9 मिलीमीटर बादल बरसे है। शिमला और बिलासपुर को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। आज-कल मौसम साफ, परसो फिर बारिश मौसम विभाग की माने तो आज और कल प्रदेश के ज्यादातर भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मगर 18 सितंबर को फिर से मौसम करवट बदलेगा और ज्यादातर स्थानों पर बारिश होगी। कुफरी में भारी बारिश बीते 24 घंटे के दौरान भी शिमला के कुफरी में सबसे ज्यादा 70 मिलीमीटर, सोलन के कसौली में 53 मिलीमीटर, धर्मपुर में 26 मिमी, रेणुका में 20 मिमी, करसोग में 10 मिमी, धर्मशाला 6 मिमी बारिश हुई है। हिमाचल में एंट्री के बाद से 2 महीने तक मानसून कमजोर रहा है। मगर बीते 15 दिनों में जमकर बरसा है। बीते 1 से 15 सितंबर तक सामान्य से 18 प्रतिशत ज्यादा और बीते सप्ताह यानी 9 से 15 सितंबर के बीच नॉर्मल से 23 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे हैं। प्रदेश में इस अवधि में 31.7 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। मगर इस बार 38.9 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। किन्नौर जिला में भी नॉर्मल से 164 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। किन्नौर की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात भी हो चुका है। इससे तापमान में भी भारी गिरावट आई है। शिमला जिला में भी सामान्य से 101 प्रतिशत अधिक, सोलन में 116 प्रतिशत, बिलासपुर में 66 प्रतिशत और कांगड़ा में 44 प्रतिशत ज्यादा बारिश बीते एक सप्ताह में हुई है। 9 से 15 सितंबर के बीच सोलन में 39.3 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 85 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पूरे मानसून सीजन की बात करें तो प्रदेश में सामान्य से 18 प्रतिशत कम बादल बरसे है। एक जून से 15 सितंबर के बीच 76 दिन में 689.6 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। मगर इस बार 562.9 मिलीमीटर बादल बरसे है। शिमला और बिलासपुर को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। आज-कल मौसम साफ, परसो फिर बारिश मौसम विभाग की माने तो आज और कल प्रदेश के ज्यादातर भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मगर 18 सितंबर को फिर से मौसम करवट बदलेगा और ज्यादातर स्थानों पर बारिश होगी। कुफरी में भारी बारिश बीते 24 घंटे के दौरान भी शिमला के कुफरी में सबसे ज्यादा 70 मिलीमीटर, सोलन के कसौली में 53 मिलीमीटर, धर्मपुर में 26 मिमी, रेणुका में 20 मिमी, करसोग में 10 मिमी, धर्मशाला 6 मिमी बारिश हुई है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर