हिमाचल में श्रीखंड महादेव यात्रा में श्रद्धालु की मौत:बर्फ में पांव फिसलने से 250 मीटर नीचे गिरा; यूपी के बुलंदशहर से आया था

हिमाचल में श्रीखंड महादेव यात्रा में श्रद्धालु की मौत:बर्फ में पांव फिसलने से 250 मीटर नीचे गिरा; यूपी के बुलंदशहर से आया था

हिमाचल में कुल्लू जिला के निरमंड उपमंडल में श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले उत्तर प्रदेश के एक श्रद्धालु की बर्फ पर पांव फिसलने से गिरने पर मौत हो गयी है। मृतक की पहचान विनय वर्मा (50) पुत्र श्याम सुंदर वर्मा निवासी गांव गुलाटी, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। श्रीखंड यात्रा में अब तक 3 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। बता दें कि श्रीखंड महादेव की यात्रा आधिकारिक तौर पर 14 जुलाई से शुरू होनी है। लेकिन इससे पहले ही यहां श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। यह यात्रा उतर भारत की सबसे कठिन और रोमांचकारी यात्रा में से एक है। यात्रा कुछ लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। शुक्रवार को डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि श्रीखंड यात्रा पर निकले एक व्यक्ति की पैर फिसलने से मौत हो गयी है। बुलंदशहर यूपी के संदीप वर्मा ने बताया कि उसके भाई विनय वर्मा 19 जून को श्रीखण्ड के समीप ही पैर फिसल कर बर्फ में करीब 200-250 मीटर नीचे जा गिरा और मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से जाओं तक लाया जा रहा है। इसके बाद शव को निरमण्ड अस्पताल पहुंचाया जाएगा। पुलिस के अनुसार शव के पहुंचने के बाद ही आगामी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि इस वर्ष आधिकारिक तौर पर श्रीखण्ड महादेव की यात्रा 14 जुलाई से 27 जुलाई तक होनी तय हुई है। बावजूद इसके लोग इस यात्रा पर निकल रहे हैं। इस वर्ष यात्रा के रास्ते मे अत्यधिक बर्फ होने के कारण अभी यात्रा कठिन बताई जा रही है। अब तक यात्रा में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। हिमाचल में कुल्लू जिला के निरमंड उपमंडल में श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले उत्तर प्रदेश के एक श्रद्धालु की बर्फ पर पांव फिसलने से गिरने पर मौत हो गयी है। मृतक की पहचान विनय वर्मा (50) पुत्र श्याम सुंदर वर्मा निवासी गांव गुलाटी, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। श्रीखंड यात्रा में अब तक 3 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। बता दें कि श्रीखंड महादेव की यात्रा आधिकारिक तौर पर 14 जुलाई से शुरू होनी है। लेकिन इससे पहले ही यहां श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। यह यात्रा उतर भारत की सबसे कठिन और रोमांचकारी यात्रा में से एक है। यात्रा कुछ लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। शुक्रवार को डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि श्रीखंड यात्रा पर निकले एक व्यक्ति की पैर फिसलने से मौत हो गयी है। बुलंदशहर यूपी के संदीप वर्मा ने बताया कि उसके भाई विनय वर्मा 19 जून को श्रीखण्ड के समीप ही पैर फिसल कर बर्फ में करीब 200-250 मीटर नीचे जा गिरा और मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से जाओं तक लाया जा रहा है। इसके बाद शव को निरमण्ड अस्पताल पहुंचाया जाएगा। पुलिस के अनुसार शव के पहुंचने के बाद ही आगामी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि इस वर्ष आधिकारिक तौर पर श्रीखण्ड महादेव की यात्रा 14 जुलाई से 27 जुलाई तक होनी तय हुई है। बावजूद इसके लोग इस यात्रा पर निकल रहे हैं। इस वर्ष यात्रा के रास्ते मे अत्यधिक बर्फ होने के कारण अभी यात्रा कठिन बताई जा रही है। अब तक यात्रा में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर